दरीबा और बाड़मेर में वेदांता के 100 बिस्तरों वाले कोविड अस्पतालों को डिजाइन कर रही है होस्मैक

उदयपुर। छोटे शहरों की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए मेटल, ऑइल और गैस की प्रमुख उत्पादक कंपनी वेदांता, राजस्थान के बाड़मेर जिले और दरीबा में 100 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक फील्ड अस्पताल शुरू करने जा रही है। इन अस्पतालों में कोविड केयर की सुविधाएं भी होंगी। होस्मैक हेल्थकेयर मैनेजमेंट और प्लानिंग कंसल्टेंसी में एशिया की प्रमुख कंपनी है। इन अस्पतालों की डिजाइनिंग, सभी जरूरी साजो सामान मुहैया करवाने और योजना को सही समय से शुरू करने की जिम्मेदारी होस्मैक के ही पास है। होस्मैक को यह भी सुनिश्चित करना है कि अगले 6 महीने तक ये अस्पताल सही तरह से चलें। इन सभी अस्पतालों को जिला अस्पताल के साथ जोड़ा गया है जिससे अस्पतालों को क्लिनिकल और जनरल मैनेजमेंट के साथ ऑक्सीजन की सुविधा भी मिलेगी।
इससे पहले होस्मैक कई जाने माने अस्पतालों जैसे उदयपुर के पारस जेके अस्पताल, जयपुर के इटरनल हार्ट हॉस्पिटल और भवानी मंडी के नून अस्पताल को हॉस्पिटल कंसल्टेंसी देने का काम कर चुकी है। फिलहाल कंपनी उदयपुर के गीतांजलि मेडिकल विश्वविद्यालय के लिए जयपुर में मेडिकल कॉलेज और 150 एडमिशन टीचिंग हॉस्पिटल विकसित करने का काम कर रही है।
होस्मैक के संस्थापक और प्रबंध निदेशक, डॉ विवेक देसाई ने कहा कि वर्ष 2020 के कोविड मामलों के उलट कोविड की दूसरी लहर टियर 3 शहरों और गांवों तक पहुंच चुकी है। वेदांता फील्ड अस्पतालों से प्रशासन को छोटे शहरों में वेंटिलेटर वाले क्रिटिकल केयर बिस्तरों और ऑक्सीजन वाले बिस्तरों की जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी। राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में चिकित्सा से जुड़ी बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह विकसित नहीं हैं, इस कारण आखिरी व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना मुश्किल हो जाता है और महामारी की वर्तमान स्थिति में तो यह काम और भी मुश्किल है। इसके अलावा, प्रशिक्षित लोगों और विकसित टैक्नोलॉजी की भी कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए अस्पतालों के साथ-साथ मेडिकल कॉलेजों का तेजी से विकास करने की जरूरत है। पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास किया जा सकता है।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक देबारी स्मेल्टर द्वारा सस्टेनेबल भविष्य हेतु अभिनव समाधान कर 30 लाख लीटर जल का होगा...

JK Tyre ties-up with Hyundai Motor India to drive growth in the OEM segment

अमेजन ने की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की घोषणा

हिंदुस्तान जिंक ने दिल्ली में आयोजित ऑटो कॉन्क्लेव में किया अपने धातु उत्पादों का प्रदर्शन

बजाज फिन्सर्व एएमसी ने 'बजाज फिन्सर्व कंजम्पशन फंड' लॉन्च किया

Vedanta Cares carries out one of the largest vaccination drives across Corporate India

HDFC Bank's impressive financial results

महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स ने एक और उपलब्धि हासिल की, एक ही दिन में यूज्ड कारों के 34 नये डिजिटल ...

स्लाइस ने कैटरिना कैफ के साथ लॉन्च किया नया समर कैम्पेन

देश के पैरालंपिक नायकों को मिलेगा हर संभव सहयोग-अनिल अग्रवाल

SBICard and IRCTC launch co-branded contactless credit card on RuPay platform

HDFC Bank named ‘Best Bank in India’ at Euromoney Awards 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *