अब पेटीएम पर उपलब्ध है आईसीआईसीआई प्रू आईप्रोटेक्ट स्मार्ट

उदयपुर। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने अपने प्रोटेक्शन प्रोडक्ट – आईसीआईसीआई प्रू आईप्रोटेक्ट स्मार्ट के वितरण के लिए पेटीएम के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। पेटीएम 40 करोड़ से अधिक यूजर्स के साथ देश का सबसे बड़ा मोबाइल भुगतान समाधान प्रदाता है। जिन उपयोगकर्ताओं ने पहले ही पेटीएम में अपना केवाईसी प्रमाणीकरण पूरा कर लिया है, वे पेपरलेस ऑन-बोर्डिंग अनुभव का लाभ उठा सकते हैं और कुछ ही मिनटों में उत्पाद की इन-ऐप पर्चेज कर सकते हैं।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत नंदा ने कहा कि हम देश के सबसे बड़े मोबाइल पेमेंट सॉल्यूशन पेटीएम के साथ साझेदारी करके खुश हैं। यह ऐसे दो संगठनों का हाथ मिलाना है जो टेक्नोलॉजी का लाभ उठाकर ग्राहकों के साथ जुडऩा चाहते हैं। टर्म इंश्योरेंस किसी भी ग्राहक के पोर्टफोलियो में एक महत्वपूर्ण घटक है, यह टाई-अप पेटीएम यूजर्स को जीवन बीमा खरीदने और अपने परिवारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की उनकी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए एक सुविधाजनक मार्ग प्रदान करता है। हम जीवन बीमा खरीदने के लिए सरलता और सुविधा प्रदान करने के लिए टेक्नोलॉजी से हाथ मिलाना जारी रखेंगे। आज के ग्राहक डिजिटल नेटिव हैं और यह साझेदारी हमें लेन-देन के लिए अपने पसंदीदा प्लेटफार्म पर आने में सक्षम बनाती है।
पेटीएम के प्रेसिडेंट अमित नय्यर ने कहा कि पेटीएम में हम सभी भारतीयों को आसानी से और सुरक्षित तरीके से लेनदेन करने के लिए डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। हम बीमा खरीद से लेकर क्लेम करने के लिए एक सहज यात्रा के माध्यम से अपने लाखों ग्राहकों को अभिनव और अनुकूलित बीमा समाधान प्रदान करने पर गहराई से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के साथ साझेदारी कर उनके प्रोटेक्शन प्रोडक्ट उपलब्ध करवाते हुए खुश हैं, जो हमारे उपयोगकर्ताओं को पेटीएम की सुविधा के साथ उनकी आवश्यकता के अनुसार पॉलिसी चुनने में मदद करेंगे।

Related posts:

गहलोत और खोड़निया ने किये लालबाग के राजा के दर्शन

उदयपुर विकास प्राधिकरण की साधारण सभा संपन्न

ई-ऑफिस फाइल सिस्टम लागू करें, परिवादों का समय पर हो निस्तारणः  मुख्य सचिव

नन्हीं उंगलियों ने उकेरे कोरे कागज पर आराध्य के चित्र

एम1 एक्सचेंज की मदद से एमएसएमई एवं बड़े कॉर्पोरेट अपनी कार्यशील पूंजी बढ़ाएंगे

Kotak Securities launches Trade Free Pro Plan for equity traders with Pay Later at only 9.75% pa

भागवत कथा मात्र ग्रंथ नहीं, साक्षात प्रभु का विग्रह रूप : संजय शास्त्री

अंतर्राष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन भारत में हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में जिंक कॉलेज का आयोजन करेगा

जिंक कौशल कार्यक्रम में प्रशिक्षित 21 महिला प्रशिक्षुओं का शतप्रतिशत प्लेसमेंट

ओमान में सुल्तान हैथम बिन तारिक से डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ की शिष्टाचार भेंट 

स्टूडियो शिफ्ट में कीजिए शहर से मोहब्बत का इजहार

ZINC FOOTBALL’S MOHAMMED KAIF PLAYS THE STARRING ROLE AS INDIA LIFTS SAFF UNDER-16 CUP IN BHUTAN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *