अब पेटीएम पर उपलब्ध है आईसीआईसीआई प्रू आईप्रोटेक्ट स्मार्ट

उदयपुर। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने अपने प्रोटेक्शन प्रोडक्ट – आईसीआईसीआई प्रू आईप्रोटेक्ट स्मार्ट के वितरण के लिए पेटीएम के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। पेटीएम 40 करोड़ से अधिक यूजर्स के साथ देश का सबसे बड़ा मोबाइल भुगतान समाधान प्रदाता है। जिन उपयोगकर्ताओं ने पहले ही पेटीएम में अपना केवाईसी प्रमाणीकरण पूरा कर लिया है, वे पेपरलेस ऑन-बोर्डिंग अनुभव का लाभ उठा सकते हैं और कुछ ही मिनटों में उत्पाद की इन-ऐप पर्चेज कर सकते हैं।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत नंदा ने कहा कि हम देश के सबसे बड़े मोबाइल पेमेंट सॉल्यूशन पेटीएम के साथ साझेदारी करके खुश हैं। यह ऐसे दो संगठनों का हाथ मिलाना है जो टेक्नोलॉजी का लाभ उठाकर ग्राहकों के साथ जुडऩा चाहते हैं। टर्म इंश्योरेंस किसी भी ग्राहक के पोर्टफोलियो में एक महत्वपूर्ण घटक है, यह टाई-अप पेटीएम यूजर्स को जीवन बीमा खरीदने और अपने परिवारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की उनकी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए एक सुविधाजनक मार्ग प्रदान करता है। हम जीवन बीमा खरीदने के लिए सरलता और सुविधा प्रदान करने के लिए टेक्नोलॉजी से हाथ मिलाना जारी रखेंगे। आज के ग्राहक डिजिटल नेटिव हैं और यह साझेदारी हमें लेन-देन के लिए अपने पसंदीदा प्लेटफार्म पर आने में सक्षम बनाती है।
पेटीएम के प्रेसिडेंट अमित नय्यर ने कहा कि पेटीएम में हम सभी भारतीयों को आसानी से और सुरक्षित तरीके से लेनदेन करने के लिए डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। हम बीमा खरीद से लेकर क्लेम करने के लिए एक सहज यात्रा के माध्यम से अपने लाखों ग्राहकों को अभिनव और अनुकूलित बीमा समाधान प्रदान करने पर गहराई से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के साथ साझेदारी कर उनके प्रोटेक्शन प्रोडक्ट उपलब्ध करवाते हुए खुश हैं, जो हमारे उपयोगकर्ताओं को पेटीएम की सुविधा के साथ उनकी आवश्यकता के अनुसार पॉलिसी चुनने में मदद करेंगे।

Related posts:

वाद्य यंत्रों और सुरो की जुगलबंदी के साथ गज़ल एवं भजन की प्रस्तुति से श्रोता हुए रस विभोर

बालाजी आश्रम में गौ सेवा

तेरापंथ समाज ने मनाया 264 वाँ तेरापंथ स्थापना दिवस

Imperial Blue is all set to add laughter to the tune(s) of its Superhit Nights

49 वें खान सुरक्षा सप्ताह वर्ष 2025 की पहली एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन संपन्न

भारतीय जैन संघटना का राष्ट्रीय अधिवेशन 17-18 दिसंबर को उदयपुर में

बीजेएस का राष्ट्रीय अधिवेशन कल से

उदयपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के मन्नालाल रावत विजयी

Hindustan Zinc's Sakhi Program Ignites Change with Uthori Campaign, Sensitizing 90,000+ individuals ...

मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का रंगारंग प्रस्तुति, राष्ट्रगान एवं शपथ के साथ समापन

स्टूडियो शिफ्ट में कीजिए शहर से मोहब्बत का इजहार

Excon 2019 opens on a high note as Sany India receives a delivery order for 130 Excavators from SREI...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *