इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में हास्य और संगीत का अनूठा ताल-मेल प्रस्तुत करेगा

उदयपुर। इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स भारत के 11 शहरों में जाने के लिये तैयार रॉक एंड लोलका छठा सीजन प्रस्तुत करते हुए गर्वान्वित है। इस टूर की शुरूआत 24 नवंबर को गुवाहाटी से हुई। नये कॉन्सेप्ट के जरिये दर्शक मेन विल बी मेनके वास्तविक क्षणों का आनंद लेंगे, जहाँ हास्य की भारी खुराक के साथ ऊर्जावान सजीव संगीत होगा, जो इसे एक यादगार रात का संपूर्ण गंतव्य बनाएगा। सुपरहिट नाइट्स में प्रतिभावान संगीतकार और हास्य कलाकार प्रदर्शन करेंगे और इन दोनों के मिलन को देखकर दर्शक रॉक एन लोलकहेंगे।

सीजन 6 में विशाल-शेखर, सुनील ग्रोवर, जस्सी गिल, जुबीन गर्ग, बी पाक और केके-मोहन, जो सजीव मनोरंजन का नया मापदंड निर्मित करने के लिये तैयार हैं। यह टूर जोरहट (30 नवंबर), आसनसोल (1 दिसंबर), डिब्रूगढ (8 दिसंबर), जयपुर (14 दिसंबर), बैंगलोर (11 जनवरी), कोलकाता (12 जनवरी), अंबाला (19 जनवरी), मैंगलोर (1 फरवरी), हैदराबाद (8 फरवरी) और अंत में विजाग (15 फरवरी 2020) पहुँचेगा। पर्नोड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कार्तित मोहिन्द्रा ने कहा कि इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स ऐसे अनुभव देता है, जहाँ पुरूष अंततः विश्राम करते हैं और खद को ऐसी शाम में डूबा देते हैं, जिसमें वे अपने नजदीकी दोस्तों के साथ अपने शौक का मजा लेते हैं। इस वर्ष दर्शकों के साथ हमारा जुडाव बेहतर होगा, क्योंकि उन्हें हास्य और संगीत पसंद हैं। ऐसे अद्भुत मनोरंजनकर्ताओं के साथ हम इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स को पहले से कहीं बडे और आकर्षक स्वरूप में प्रस्तुत करने के लिये तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स के पिछले सीजन में नेहा कक्कड ने 7 शहरों में प्रस्तुति दी थी, जहाँ 100,000 से अधिक दर्शक इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में उपस्थित हुए थे और उन्हें यादगार अनुभव मिला।

Related posts:

रामपुरा आगुचा खदान में 33 वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह आयोजित

श्रद्धा और उल्लास से मनाई हनुमान जयंती

Hindustan Zinc brings a wave of Purity, Health and Hopein Kotra, 53 ROs and UV+ Filtersinstalled acr...

मैले-कुचले वनवासी बच्चों को नहला कर दिया स्वच्छता का संदेश

प्रेम प्रसंग में युवक ने की प्रेमिका की हत्या

एचडीएफसी बैंक ने शुरू किया 'कार-लोन मेला'

पक्षियों के लिए 50 परिंडे लगाए

डॉ. लुहाड़िया और डॉ. गुप्ता पैनल डिस्कशन के लिए चयनित

उदयपुर जिला कलक्टर मीणा को राज्यपाल ने किया सम्मानित

राजस्थान दिवस पर प्रदेश को दुनिया के तीसरे एवं देश का दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की सौगात

LAND ROVER ENHANCES THE NEW DISCOVERY SPORT WITH ADDED REFINEMENT AND VERSATILITY

एक्मे का आईपीओ जल्द होगा लॉन्च