एचडीएफसी लाइफ ने संचय पार एडवांटेज लॉन्च किया

उदयपुर। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने अपने नये प्रॉडक्ट एचडीएफसी लाइफ संचय पार एडवांटेज लॉन्च की घोषणा की है, जो नॉन-लिंक्ड, सहभागिता (पार्टिसिपेटिंग) जीवन बीमा योजना है एवं नियमित रूप से आजीवन आय और पूरे जीवन के लिए सुरक्षा प्रदान करते हुए, ग्राहकों की आवश्यकताओं के लिए एक समग्र समाधान प्रस्तुत करती है।
एचडीएफसी लाइफ संचय पार एडवांटेज आय के दो विकल्प प्रदान करता है। पहला तत्काल आय विकल्प में नकद बोनस (यदि घोषित किया गया है) के रूप में, पॉलिसी के पहले वर्ष से नियमित आय प्रदान करता है (यदि घोषित किया गया है), और परिपक्वता पर एकमुश्त राशि प्रदान करता है, जिससे प्रियजनों को एक विरासत मिल जाती है। दूसरा आस्थगित (डिफर्ड) आय विकल्प में जहां 25 वर्षों के लिए आय का हिस्सा प्रदान करने की, और साथ ही पॉलिसी अवधि के दौरान नकद बोनस (यदि घोषित हो) के रूप में नियमित आय देने की गारंटी है। योजनाओं को साकार करने के लिए, परिपक्वता पर एकमुश्त राशि भी प्रदान करता है।
एचडीएफसी लाइफ संचय पार एडवांटेज में जीवन रक्षा लाभ भुगतान को एक्रू करने या निकालने का लचीलापन, पूरे जीवन का कवर व आजीवन आय, गारंटीकृत लाभ के साथ आस्थगित (डिफर्ड) आय विकल्प तथा कर लाभ की मुख्य विशेषताएं हैं। एचडीएफसी लाइफ संचय पार एडवांटेज सीमित प्रीमियम भुगतान विकल्प प्रदान करता है। एक ग्राहक अपनी प्रीमियम राशि, प्रीमियम भुगतान अवधि और अपनी मौजूदा जरूरतों और वित्तीय लक्ष्यों के आधार पर आय विकल्प चुन सकता है। प्रॉडक्ट उत्तरजीविता लाभों (सरवाइवल बेनेफिट्स) को आस्थगित करने का विकल्प भी प्रदान करता है। ग्राहक तत्काल आय विकल्प का लाभ उठा सकते हैं, जो कि मासिक मोड चुने जाने पर, पॉलिसी के पहले महीने से भुगतान प्रदान करता है। कुछ लोग वर्षों के बाद के भुगतान का चयन करते हैं, वे अस्थगित (डिफर्ड) आय विकल्प के साथ अधिक से अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, जहां 25 साल तक आय के कुछ हिस्से की गारंटी है।
श्रीनिवासन पार्थ सारथी, सीनियर ईवीपीचीफ एक्चुअरी और अपॉइन्टेड एक्चुअरी एचडीएफसी लाइफ ने कहा कि एचडीएफसी लाइफ में, हमने इनोवेशन की संस्कृति का निर्माण किया है। एचडीएफसी लाइफ संचय पार एडवांटेज जैसे प्रॉडक्ट नवीनत नई डिजाइन-सोच, ग्राहक को केन्द्रन में रखने और वैल्यूच क्रिएशन का एक उदाहरण है। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यह सबसे नया प्रॉडक्ट वित्तीय सुरक्षा के साथ-साथ तत्काल आय का एक अनूठा संयोजन प्रदान करता है। एचडीएफसी लाइफ संचय पार एडवांटेज की शक्ति के साथ, एचडीएफसी लाइफ ग्राहकों को मुद्रास्फीति या गिरती ब्याज दरों के बारे में चिंता किए बिना लंबी अवधि में पैदा होने वाली अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनाता है। इसके अलावा, यह इक्विटी4 में निवेश के माध्यम से संभावित उच्च लाभ प्रदान करता है। एचडीएफसी लाइफ ने क्लिक 2 प्रोटेक्ट 3 डी प्लस (एक व्यापक टर्म प्लान), कैंसर केयर (गंभीर बीमारी के लिए इंडस्ट्री की पहली योजना) और पेंशन गारंटी योजना (एक आस्थगित एन्यू्टी प्रॉडक्ट ) जैसी इंडस्ट्री में सबसे पहले पेश की जाने वाली योजनाओं को डिजाइन किया है।

Related posts:

वेदांता के चैयरमेन अनिल अग्रवाल ने कोविड -19 से प्रभावित कमजोर समुदायों की आजीविका की रक्षा के लिए 1...

Hindustan Zinc awarded at 2nd India Procurement Leadership Forum & Awards 2020

संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राजस्थान के स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बना रहा है लीड

लूट मामले में अजमेर से उदयपुर लाये जा रहे दो अपराधी अंबामाता पुलिस को चकमा देकर भागे, कुछ दूरी पर दब...

पूर्ण शाकाहारी 15 A.D. बेकरी का शुभारंभ

फील्ड क्लब का क्रिकेट कार्निवल 29 से, हर रोज होगी चौकों-छक्कों की बरसात

सीए दिवस की पूर्व संध्या पर 200 से अधिक सीए के साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सीए सेल की कार्यकारिणी क...

डेथ क्लेम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ से मिलेगा एक ही दिन में

दो दिवसीय संगोष्ठी एवं कला सृजन कार्यशाला शुरू

हिन्दुस्तान जिंक ने 52वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान दोहरायी सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धत...

जियोमार्ट और स्मार्ट स्टोर्स ने 'बेस्टिवल सेल' के साथ देश के सबसे बड़े त्योहार के जश्न की शुरुआत की