कंगारु किड्स ऐजुकेशन राजस्थान में स्कूलों की श्रंखला आरंभ करने को तैयार

उदयपुर। कंगारु किड्स इंटरनेशनल प्रिस्कूल और बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल की प्रोमोटर कंपनी कंगारु किड्स ऐजुकेशन लि. (केकेईएल) ने घोषणा की है कि वह जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में अगले 24 महीनों के दौरान प्रिस्कूलों एवं के12 ब्रांड स्कूलों के नेटवर्क का विस्तार करेगी। शुरुआत में केकेईएल की योजना अपने 10 प्रीमियम प्रिस्कूल तथा बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल के 4 से 5 के12 स्कूल खोलने की है। विस्तार की यह योजना केकेईएल की वृद्धि रणनीति का हिस्सा है ताकि उपरोक्त शहरों में प्रीमियम प्रिस्कूलों व के12 स्कूलों की मांग को पूरा किया जा सके। वर्तमान विस्तार योजना फ्रैंचाइज़ी मॉडल के साथ ही कंपनी स्वामित्व स्कूलों पर आधारित है।
केकेईएल के प्रमुख-मार्केटिंग व बिजऩेस डैवलपमेंट ऋषभ शाह ने कहा कि राजस्थान एक योजनाबद्ध राज्य है और कुछ खास इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के साथ यहां आश्चर्यजनक बदलाव देखने में आया है। जयपुर, उदयपुर व जोधपुर जैसे कुछ शहर बहुत अच्छी तरह विकसित हैं। राजस्थान ने निवेशकों के लिए भी अपने द्वार खोले हैं, कई कंपनियों ने राज्य में अपनी उपस्थित कायम की है। राजस्थान निवेश के लिए सबसे आकर्षक स्थानों में से एक है और यहां निवेश करने वालों ने बहुत अच्छे रिटर्न पाए हैं। हम बच्चों को अपनी विश्व स्तरीय शिक्षण पद्धति का अनुभव प्राप्त करने का अवसर देना चाहते हैं जो पढ़ाई को मस्ती भरा बना देती है। इसलिए हम कुछ ऐसे चुनिंदा साझेदारों की तलाश में हैं जिनके साथ मिलकर हम राजस्थान में प्रिस्कूल और के12 स्कूल शुरु कर सकें। बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल का पाठ्यक्रम ICSE, IGCSE व CBSE बोर्ड के अनुसार है जिससे प्लेग्रुप से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षण प्रदान किया जाता है। ऋषभ ने कहा कि हम निरंतर सभी पहलुओं पर निवेश कर रहे हैं जिससे पढऩे का अनुभव बेहतरीन बन सके। इनमें शामिल हैं- पाठ्यक्रम, इनोवेशन, शिक्षकों का प्रशिक्षण, टेक्नोलॉजी तथा संबंधित पक्षों के लिए ज्यादा जुड़ाव वाला ईकोसिस्टम, संबंधित पक्षों में विद्यार्थी, माता-पिता, शिक्षक और पार्टनर शामिल हैं।

Related posts:

‘धरती करे पुकार’ की प्रस्तुति पर बच्चे सम्मानित

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज

राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से सजी शब्द रंग प्रदर्शनी

चिक हेयर कलर अब बन गया चिक ईज़ी

हिन्दुस्तान ज़िंक ने सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्रों की क्षमता बढ़ाकर 55 एमएलडी की

उदयपुर में 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन प्रारंभ

हेरिटेज फाउंडेशन की फिल्म "मंथन" (1976) 1 और 2 जून को पूरे भारत के 50 शहरों और 100 सिनेमाघरों में रि...

देश को पानीदार बनाना है तो भूजल के डिस्चार्ज की तुलना में अधिक रिचार्ज करने के प्रबंध करने होंगे

सनातनी चातुर्मास - गूंज रहे मंत्रोच्चार, समिधा से सुवासित हो रही सप्तद्वीप यज्ञशाला

Hindustan Zinc wins JURY Award under "Non-Deemed Corporate above Rs 5000 Cr Turnover' Category at 3r...

टेक्नो मोबाइल है मास मार्केट हीरो : अरिजीत तालापात्रा

गंभीर हालत में आई बच्ची की पेसिफिक हॉस्पिटल, उमरड़ा में सफल सर्जरी