चिक हेयर कलर अब बन गया चिक ईज़ी

उदयपुर : विभिन्न प्रकार के एफएमसीजी ब्रांडों वाले दिग्गज केविनकेयर ने उदयपुर में अपने सदाबहार ग्राहकों के लिए ‘चिक हेयर कलर शैंपू’ को ‘चिक ईजी’ के रूप में पेश किया है। नाम से ही पता चलता है कि चिक ईजी पारंपरिक हेयर कलर का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अनूठा और बेहद सुविधाजनक उत्पाद है, जिसे आसानी से प्रयोग किया जा सकता है, किसी और पर निर्भरता नहीं रहती और इस्तेमाल में समय भी कम लगता है। ‘सुविधा’ और ‘किफायत’ के इस अनूठे और सबसे जरूरी संगम के साथ बालों को रंगने के वैसे ही अद्भुत परिणाम दिख सकते हैं, जैसे चिक हेयर कलर शैंपू में दिखते थे।

यह उत्पाद पेश करने के पीछे ब्रांड का लक्ष्य अपने मजबूत वितरण ढांचे का फायदा उठाना और निष्ठावान उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए उदयपुर के बाजारों में गहरी पैठ बनाना है। पैकेजिंग और मात्रा के अलावा चिक ईजी तथा चिक हेयर कलर शैंपू में कोई फर्क नहीं है। 15 रुपये की पुरानी कीमत में इसकी मात्रा 12 से बढ़ाकर 15 मिलीलीटर कर दी गई है।

चिक ईजी में 5 हर्बल तत्वों आंवला, हिना, जपाकुसुम, मेथी और भृंगराज के गुण हैं तथा इस्तेमाल करने में यह बेहद सुविधाजनक, असरदार और सुरक्षित है। चिक ईजी का इस्तेमाल बेहद आसान है क्योंकि उत्पाद के डिब्बे पर प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं। उपभोक्ता को केवल अपने दस्ताने पहनने हैं, सैशे की सामग्री बालों में लगानी है, 2-3 मिनट तक मालिश करनी है और 10 मिनट तक यूं ही छोड़ने के बाद बाल पानी से धो लेने हैं। बाल रंगने के इस शैंपू पर आधारित और अमोनिया रहित विकल्प से कलर करना बालों को शैंपू से धोने जितना आसान हो जाएगा और चुटकियों में आपका व्यक्तित्व बदल जाएगा।

इस उत्पाद को नए सिरे से पेश करते हुए वेंकटेश विजयराघवन, निदेशक एवं मुख्य कार्य अधिकारी – पर्सनल केयर एंड अलायंस ने कहा, “उपभोक्ताओं की जरूरतें पूरी करने के लिए बाजार में चिक ईजी पेश करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। इसे नया रूप इसलिए दिया गया है ताकि हमारे ग्राहक सरल, सुविधाजनक और जाने-पहचाने तरीके से इसे इस्तेमाल कर सकें। चिक ईजी ब्रांड अपने ग्राहकों को वही सब देने का वादा करता है, जो चिक हेयर कलर शैंपू में उन्हें मिलता था। हमें यकीन है कि चिक शैंपू हमारे उदयपुर के ग्राहकों का सबसे पसंदीदा हेयर कलर उत्पाद बन जाएगा।”

Related posts:

एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह ने संभाला पदभार

हिंदुस्तान जिंक द्वारा वन महोत्सव के तहत् सघन पौधरोपण

Asian Food Pop Up at Mementos by ITC HotelsEkaaya Udaipur, a hit among patrons over the weekend!

21 Women Trainees secure 100 % Placement in renowned companies through Hindustan Zinc’s Zinc Kaushal...

भोजन से पहले गाय को रोटी दें : जगदीश गोपाल

नारायण सेवा में मोबाइल प्रशिक्षण बैच सम्पन्न

चार दिवसीय राष्ट्रीय मेडिकल कांफ्रेंस नेपकोन – 2022 का उद्घाटन

पीएमसीएच में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

Vedanta Udaipur World Music Festival and Hindustan Zinc Limited together launch the Vedanta Talent H...

हिन्दुस्तान जिंक ने लैंग्वेज गाइड बुक लांच कर कार्यस्थल समावेशन में नए मानक स्थापित किए

नागौरी व लढा को जयप्रकाश नारायण स्मृति में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय अवार्ड देकर पूर्व राष्ट्रपति कर...

हरियाणा में बनेगा नारायण सेवा संस्थान का पहला सेवा केंद्र