चिक हेयर कलर अब बन गया चिक ईज़ी

उदयपुर : विभिन्न प्रकार के एफएमसीजी ब्रांडों वाले दिग्गज केविनकेयर ने उदयपुर में अपने सदाबहार ग्राहकों के लिए ‘चिक हेयर कलर शैंपू’ को ‘चिक ईजी’ के रूप में पेश किया है। नाम से ही पता चलता है कि चिक ईजी पारंपरिक हेयर कलर का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अनूठा और बेहद सुविधाजनक उत्पाद है, जिसे आसानी से प्रयोग किया जा सकता है, किसी और पर निर्भरता नहीं रहती और इस्तेमाल में समय भी कम लगता है। ‘सुविधा’ और ‘किफायत’ के इस अनूठे और सबसे जरूरी संगम के साथ बालों को रंगने के वैसे ही अद्भुत परिणाम दिख सकते हैं, जैसे चिक हेयर कलर शैंपू में दिखते थे।

यह उत्पाद पेश करने के पीछे ब्रांड का लक्ष्य अपने मजबूत वितरण ढांचे का फायदा उठाना और निष्ठावान उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए उदयपुर के बाजारों में गहरी पैठ बनाना है। पैकेजिंग और मात्रा के अलावा चिक ईजी तथा चिक हेयर कलर शैंपू में कोई फर्क नहीं है। 15 रुपये की पुरानी कीमत में इसकी मात्रा 12 से बढ़ाकर 15 मिलीलीटर कर दी गई है।

चिक ईजी में 5 हर्बल तत्वों आंवला, हिना, जपाकुसुम, मेथी और भृंगराज के गुण हैं तथा इस्तेमाल करने में यह बेहद सुविधाजनक, असरदार और सुरक्षित है। चिक ईजी का इस्तेमाल बेहद आसान है क्योंकि उत्पाद के डिब्बे पर प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं। उपभोक्ता को केवल अपने दस्ताने पहनने हैं, सैशे की सामग्री बालों में लगानी है, 2-3 मिनट तक मालिश करनी है और 10 मिनट तक यूं ही छोड़ने के बाद बाल पानी से धो लेने हैं। बाल रंगने के इस शैंपू पर आधारित और अमोनिया रहित विकल्प से कलर करना बालों को शैंपू से धोने जितना आसान हो जाएगा और चुटकियों में आपका व्यक्तित्व बदल जाएगा।

इस उत्पाद को नए सिरे से पेश करते हुए वेंकटेश विजयराघवन, निदेशक एवं मुख्य कार्य अधिकारी – पर्सनल केयर एंड अलायंस ने कहा, “उपभोक्ताओं की जरूरतें पूरी करने के लिए बाजार में चिक ईजी पेश करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। इसे नया रूप इसलिए दिया गया है ताकि हमारे ग्राहक सरल, सुविधाजनक और जाने-पहचाने तरीके से इसे इस्तेमाल कर सकें। चिक ईजी ब्रांड अपने ग्राहकों को वही सब देने का वादा करता है, जो चिक हेयर कलर शैंपू में उन्हें मिलता था। हमें यकीन है कि चिक शैंपू हमारे उदयपुर के ग्राहकों का सबसे पसंदीदा हेयर कलर उत्पाद बन जाएगा।”

Related posts:

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के द्वारा चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन

Swarrnim Startup and Innovation University confers an Honourary degree of Doctorate in Literature up...

हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को बोनस एवं एक्सग्रेसीया की घोषणा

Hindustan Zinc rallies in support of anti-child-marriage awareness

जैन संस्कारक बने पंकज भंडारी और मनोज लोढ़ा

108 कुण्डीय यज्ञ में पधारने मेनार गांववासियों को निमंत्रण

सबसे ज्यादा मरीज़ों की मुख कैंसर जाँच कर राष्ट्रीय स्तर का रिकॉर्ड तोड़ा

Hindustan Zinc wins CII-EXIM Bank Award for Business Excellence 2022

काँक्रीटो ग्रीन - न्युवोको का नया हाई परफॉर्मेंस सीमेंट राजस्थान में लॉन्च

तिलकायतश्री के सम्मुख 500 वर्ष प्राचीन पुष्टिमार्गीय परंपरा का विधि विधान से हुआ आयोजन

लैंड रोवर ने अपनी नई एसयूवी डिस्कवरी स्पोर्ट को अतिरिक्तम फीचर्स और वर्सेटिलिटी से और बेहतर बनाया

सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा अभियान के तहत सीपीआर फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यशाला एवं सम्मान समारोह आयोजित