जिंक द्वारा विश्व मधूमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक एवं स्माइल फाउण्डेशन के सयुक्त तत्वाधान में संचालित स्माइल ऑन व्हील्स परियोजना के तहत डगला का खेडा में मधूमेह रोग पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में डॉ महिपाल चौधरी ने मधूमेह रोग के  बचाव के लिये उपस्थित 30 महिलाओं को अपने दैनिक जीवन में शाारीरिक गतिविधि बढाने, वजन संतुलित रखने, तनाव मुक्त रहने और भरपूर फल और सब्जियों का सेवन करने का परामर्श दिया। ग्रामीण महिलाओं और पुरूषों की निःशुल्क डायबेटिक जांच की। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष अक्टूबर माह से जिंक द्वारा आसपास के 25 गावों  के प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण परिवारों को मुहैया कराने हेतु आरंभ की गई स्माइल ऑन व्हील्स परियोजना में मोबाइल हेल्थ वेन 517 ओपीडी के द्वारा 16308 ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया ह। जिले में जिंक द्वारा निर्मित नंदघरों में पंजीकत बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण नियमित तौर पर किया जा रहा है। नेत्र चिकित्सा शिविर, स्कुली बच्चों और गर्भवती माताओं के लिये जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *