नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने ‘द ग्लॉस बॉक्स’ की घोषणा की

उदयपुर। तेजी से बदलती दुनिया में ब्यूटी एवं वैलनेस यूं ही बातचीत में इस्तेमाल होने वाले शब्द नहीं रह गए हैं बल्कि इनकी अहमियत बहुत बढ़ गई है। विविध प्रकार के कॉस्मेटिक्स और वैलनेस ब्रांडों के बीच से अपने मन मुताबिक उत्पाद चुनना चाहते हैं तो नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल वो जगह है जहां 8 सितंबर को आना चाहिए। त्योहारों का मौसम है और ऐसे में सितंबर माह में जानेमाने ब्यूटी ब्रांड शानदार डील्स प्रस्तुत कर रहे हैं। भारत का सबसे बड़ा रिटेल प्लैटफॉर्म नेक्सस मॉल्स ‘द ग्लॉस बॉक्स’ की शुरुआत करने को बिल्कुल तैयार है। नेक्सस ब्रांड के पोर्टफोलियो में मौजूद सभी 17 मॉल्स के माध्यम से देशभर में एक अभूतपूर्व कॉस्मेटिक्स, ग्रूमिंग और वैलनेस कैम्पेन चलाई जा रही है जो ब्यूटी एवं वैलनेस इंडस्ट्री के भविष्य को नए आयाम देगी और आपके लिए सुंदरता का एक अनूठा अनुभव लेकर आएगी।
‘द ग्लॉस बॉक्स’ कैम्पेन 8 सितंबर से लाइव हो जाएगी और इसका लक्ष्य है ब्यूटी एवं वैलनेस के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करना। इसमें बहुत से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय वैलनेस ब्रांड, मशहूर मेकअप आर्टिस्ट, ब्यूटी ऐक्सपर्ट और ब्लॉगर भाग लेंगे और नेक्सस मॉल्स पोर्टफोलियो में मौजूद सभी मॉल्स में आगंतुकों को एक शानदार अनुभव प्राप्त होगा। प्रीमियम कॉस्मेटिक्स और वैलनेस उत्पादों का सावधानी पूर्वक तैयार किया गया संग्रह सबसे लोकप्रिय ब्रांडों को नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में एकजुट करने जा रहा है। बाकी ब्यूटी फैस्ट के मुकाबले जो चीज ‘द ग्लॉस बॉक्स’ को अलग करती है वह है ‘फिजिटल’ कन्वज्र्ड ऐक्सपीरियेंसिस का समूह जिसे इस प्रकार क्यूरेट किया गया है कि उपभोक्ता स्किनकेयर, मेकअप, हेयरकेयर, स्पा, वैलनेस आदि जानेमाने ब्रांडों को महसूस कर सकें। ग्राहक लाइव डैमॉन्स्ट्रेशन में भाग ले सकते हैं अथवा अपने जैसे विचार वाले लोगों से कनेक्ट कर के मजेदार अनुभव ले सकते हैं। इस कैम्पेन के तहत जो कार्यक्रम होने हैं उनमें शामिल है- विशेषज्ञों के साथ स्पेशल मास्टर क्लास सैशन जो ब्यूटी एवं वैलनेस इंडस्ट्री के बदलाव और उसके असर पर चर्चा करेंगे तथा संपूर्ण स्वास्थ्य से संबंधित नये रुझानों व तकनीकों पर बहुमूल्य जानकारी साझा करेंगे। ‘द ग्लॉस बॉक्स’ में भाग लेने वाले ब्रांडों में नायका लक्स, स्मिटेन, द बॉडी शॉप, स्विस ब्यूटी, कलरबार, शुगर, फेसिस, प्लम, मामा अर्थ, बिलीव और द मैन कंपनी शामिल हैं ।

Related posts:

उदयपुर में दूसरे ऐप्पल स्टोर का शुभारंभ

उदयपुर जिला कलक्टर मीणा को राज्यपाल ने किया सम्मानित

उदयपुर के 4.19 लाख लाभार्थियों के खाते में 49.32 करोड़ रूपए हस्तांतरित

Hindustan Zinc Earns (A-) Leadership Band Scores from CDP for Climate Change and Water Security Exce...

FIRST IN INDIA TRANSRADIAL CASE OF SHOCKWAVE INTRAVASCULAR LITHOTRIPSY “Coronary Blockage Can Now Be...

HDFC Bank Expands SME Payment Solutions with Launch of Business Credit Card Series for Self-Employed...

पीआईएमएस उमरड़ा मे रैगिंग विरोधी सप्ताह

फेडेक्स द्वारा आयोजित एसएमई कनेक्ट 2019 में लघु मध्यम व्यवसायी की औद्योगिक चुनौतियों पर मंथन

Dr. P.R. Sodani Takes Over As 4thPresident of IIHMR University Jaipur

JK Organisation conducts Blood Donation Camps

एचडीएफसी बैंक मध्य भारत में करेगा 'टू-व्हीलर लोन मेला' का आयोजन

नीलकंठ महादेव मंदिर में रामस्तुति, रामधुन, राम भजनों की प्रस्तुति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *