उदयपुर। पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस), उमरड़ा में चिकित्सकों ने ह्रदय रोग का सफल उपचार किया है। पीआईएमएस के चेयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि अनवर हुसैन (51) पिछले 3 वर्षों से सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द एवं रक्तचाप से परेशान था। उसने कई चिकित्सकों को दिखाया लेकिन आराम नहीं मिला। गत दिनों मरीज पेसिफिक अस्पताल, उमरड़ा आया और सीनियर कार्डियक कन्सलटेंट व डायरेक्टर कार्डियोलॉजी डॉ. अमित खंडेलवाल से परामर्श लिया। डॉ. खण्डेलवाल एवं कार्डियक टीम ने मरीज की मुख्य धमनी की जटिल एंजियोप्लास्टी की। मरीज अभी पूर्ण रूप से स्वस्थ है तथा पेसिकिक हॉस्पिटल, उमरडा की कार्डियक यूनिट द्वारा किये गये उपचार व सेवाभाव से खुश है।
पीआईएमएस में ह्रदय रोग का सफल उपचार
