महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

उदयपुर। प्रात: स्मरणीय वीर शिरोमणि मेवाड़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का शनिवार को एकलिंगगढ़ सैनिक छावनी में अनावरण किया गया। यह प्रतिमा दस फीट ऊंची और कांस्य की बनी हुई है। महाराणा प्रताप म्यूजियम के निदेशक डॉ. मोहन श्रीमाली ने प्रताप की प्रतिमा को एकलिंगगढ़ छावनी में लगाने का आर्मी के अधिकारियों से कहा था जिस पर अधिकारियों द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद शनिवार को प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर एकलिंगगढ़ छावनी के स्टेशन मास्टर ब्रिगेडियर पीयूष खुराना सहित सेना के सभी अधिकारी मौजूद थे। प्रतिमा के अनावरण पर सैनिकों ने उन्हें सलामी दी। मोहन श्रीमाली ने कहा कि जिस तरह महाराणा प्रताप ने मेवाड़ की आन बान और शान बचाने के लिए संघर्ष किया, उसी तरह इस देश के सैनिक भी देश की सीमाओं की रक्षा करने में जुटे हुए हैं।

Related posts: