मैनकाइंड फार्मा का ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स के साथ अनुबंध

उदयपुर। मैनकाइंड फार्मास्यूटिकल्स लि. और ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लि. ने सब-लाइसेंसिंग अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत भारत में सोडियम ग्लूकोज़ को-ट्रान्सपोर्टर-2 (एसजीएलटी2) इन्हिबिटर रेमोग्लिफ्लोजऩि इटाबोनेट की संयुक्त रुप से मार्केटिंग की जाएगी। इस अनुबंध के अनुसार, मैनकाइंड भारत में अपने खुद के ट्रेडमार्क के अंतर्गत दवाई की बिक्री करेगा जबकि ग्लेनमार्क द्वारा मैनकाइंड के लिए इस दवा का उत्पादन और आपूर्ति की जाएगी।
तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल्स सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, अप्रैल 2019 में ग्लेनमार्क को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इँडिया (डीसीजीआई) की ओर से रेमोग्लिफ्लोजऩि इटाबोनेट के लिए मंजूरी प्राप्त हुई। ट्रायल्स के दौरान रेमोग्लिफ्लोजऩि ने डापाग्लिफ्लोजऩि के साथ बराबरी की तुलना में बेहतर दक्षता और सुरक्षा को प्रदर्शित किया। इसके बाद ग्लेनमार्क ने रेमोग्लिफ्लोजऩि को ‘रेमो’ और ‘रेमोज़ेन’ ब्रांड नाम से लॉन्च किया जिसे वयस्कों में टाइप 2 डायबिटीज़ मेलिटस के उपचार में उल्लिखित किया गया है। रेमोग्लिफ्लोजऩि को बेहद निर्णायक मूल्य पर लॉन्च किया गया है।
मैनकाइंड फार्मा लि. के मार्केटिंग डायरेक्टर डॉ. संजय कौल ने कहा कि हमें नए एंटी-डायबेटिक रेमोग्लिफ्लोजऩि के लिए ग्लेनमार्क के साथ भागीदारी कर खुशी हो रही है क्योंकि ये टाइप 2 डायबिटीज़ से पीडि़त वयस्कों को इस रोग के प्रबंधन में एक बेहद ज़रुरी विकल्प उपलब्ध कराता है। मैनकाइंड फार्मा कार्डियोवैस्कुलर और मेटाबोलिक रोगों से पीडि़त मरीज़ों की स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए विशिष्ट ज़ोखिमों की पहचान कर उन्हें कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। कुल मिलाकर रोग का बोझ कम करने के लिए ये खासतौर पर महत्वपूर्ण है। इस महत्वपूर्ण फैसले से न सिर्फ हमारे डायबिटीज़ पोर्टफोलियो को मज़बूती मिलेगी बल्कि एंटी डायबिटीज़ सेगमेंट में एक तेज़ी से बढ़ती कंपनी के तौर पर हमारी स्थिति को सुदृढ़ करने में भी मदद मिलेगी। एसजीएलटी-2 इन्हिबिटर वर्ग में उपलब्ध इसी तरह के अन्य एजेंटों की तुलना में रेमोग्लिफ्लोजऩि 50 प्रतिशत सस्ती है।
सुजेश वासुदेवन, प्रेसिडेंट- इंडिया फॉर्मूलेशन्स, मिडल ईस्ट और अफ्रीका, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स ने कहा कि मैनकाइंड के साथ हमारा सहयोग प्रभावी डायबिटीज़ प्रबंधन के लिए मौलिक, अभिनव उपचार के विकल्प उपलब्ध कराने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। भारत में नवीनतम, अनोखे और वैश्विक स्तर पर शोध किए गए एसजीएलटी2 इन्हिबिटर रेमोग्लिफ्लोजऩि को व्यापक तौर पर मरीज़ों की पहुंच तक लाने की हमारी रणनीति में मैनकाइंड के साथ भागीदारी एक महत्वपूर्ण पड़ाव है और ये रेमोग्लिफ्लोजऩि के लिए मैनकाइंड के साथ लंबे समय तक सहयोग के लिए एक मज़बूत आधार उपलब्ध कराएगी।

Related posts:

लाल मां मंदिर में चालिया महोत्सव सम्पन्न

मां बगुलामुखी महायज्ञ शाला की हो रही परिक्रमा, ज्वार को सींच रहे श्रद्धालु

जाग्रत हनुमानजी को धराया छप्पन भोग

लोकसभा आम चुनाव- 2024

दृष्टि दोष ही दुःख का कारण : प्रशांत अग्रवाल

पिम्स हॉस्पिटल में थोरेकोस्कॉपी तकनीक द्वारा छाती में भरे तरल पदार्थ व गाँठ का सफल उपचार

दिव्यांग एवं गुरुकुल के बच्चों ने हर्षोल्लास से मनाई बसंत पंचमी

अध्यात्म और आधुनिकता को साध कर भविष्य की ओर बढें युवा- अखिलेश मिश्रा

दीपावली पर पामणों की अगवानी में दुल्हन सी सजेगी झीलों की नगरी

Udaipur Business Woman launches Charitable Foundation providing access to Education and Basic Essent...

सर्व समाज की बैठक कल

उदयपुर जिला प्रशासन की अपील : कांटेक्ट ट्रेसिंग से करें प्रशासन की मदद