रामी ग्रुप ऑफ़ होटल्स और अमानगिरि होटल्स एंड रिज़ॉट्र्स द्वारा होटल रामी रॉयल और उनके प्रसिद्ध सिग्नेचर आउटलेट्स ‘टनाटन किचन एंड बार एंड आर अड्डा का उद्घाटन

उदयपुर। प्रख्यात इंटरनेशनल रामी ग्रुप ऑफ़ होटल्स और अमानगिरि होटल्स एंड रिज़ॉट्र्स की साझेदारी में उदयपुर में शनिवार को ‘होटल रामी रॉयल’ का भव्य शुभारंभ बलीचा में आईआईएम के पास हुआ। इसके साथ ही उनके प्रसिद्ध सिग्नेचर आउटलेट्स ‘टनाटन किचन एंड बार’ और ‘आर अड्डा’ का भी उद्घाटन किया गया। झीलों की नगरी उदयपुर के नए वेडिंग डेस्टिनेशन रामी रॉयल में दुनिया भर के स्वाद का अनुभव भारतीय व्यंजनों के जायकों में मिलेगा। यह जानकारी प्रेसवार्ता में अमानगिरि होटल्स एंड रिज़ॉट्र्स के मालिक गौरव जैन, रामी ग्रुप इंडिया के सीईओ निहित श्रीवास्तव, अशोक जैन तथा अर्जुन जैन ने दी।
गौरव जैन ने बताया कि उदयपुर से बेहतर जगह क्या हो सकती है! टनाटन और उदयपुर के बीच एक बात आम है उनका ‘देसीपन’। टनाटन और उदयपुर दोनों ही रॉयल्टी के लिए जाने जाते हैं। टनाटन में भारतीय भोजन की आधुनिकीकरण सामग्री और खाना पकाने की तकनीक का उपयोग अन्य व्यंजनों से मिलता है लेकिन उसमें भारतीय जायके का एक स्पर्श बनाए रखना जरुरी है।
निहित श्रीवास्तव ने बताया कि यह हमारे लिए एक दोहरे उत्सव का अवसर है। बहुत ही खुशी की बात है कि हम उदयपुर में नया और बेहद शानदार वेडिंग डेस्टिनेशन लेकर आये हैं। हम भारतीय प्रभाव, समकालीन प्रस्तुतियों, पाक शैलियों और माहौल के साथ पारंपरिक वैश्विक और भारतीय परंपरा को समेटते हैं। यह हमारा वादा है की हम हर चीज को शाही अंदाज में प्रस्तुत करेंगे। हम हर तरीके से टनाटन, उदयपुर को अद्भुत और हर तरह से सबसे बेहतरीन बनाने का वादा करते हैं।
शाही शादी का नया डेस्टिनेशन रामी रॉयल :
उन्होंने बताया कि झीलों के अद्भुत शहर में रामी रॉयल शाही शादी का नया अद्भुत और अद्वितीय डेस्टिनेशन बनेगा। शानदार 5 स्टार होटल, जहां पर हर मनचाही कंफर्ट के बीच आश्चर्यजनक सनसेट प्वाइंट्स के साथ, झील के बीच में शादी करना किसी ख्वाब के सच होने जैसा होगा। मुंबई, दुबई/ बहरीन और कोल्हापुर में धमाकेदार और अद्भुत लांचिंग के बाद टनाटन की उदयपुर में मौजूदगी स्वाद के कद्रदानों को वैश्विक अनुभवों से सराबोर कर देगी। यहां खाने की सेवाएं न सिर्फ अपने ग्राहकों को स्वाद का भरोसा देती है बल्कि वह उन्हें रॉयल तरीके से पेश करके उन्हें शाही समय में वापस ले जाती है।
भोजन :
उन्होंने बताया कि भारतीय व्यंजनों में समकालीन और उत्तम विविधताओं के साथ ‘टनाटन, उदयपुर’ में प्रीमियम भोजन का वास्तविक स्वाद प्राप्त होगा। भारत के कुछ आश्चर्यजनक मसाले जो खाने को अविश्वसनीय रूप से स्वादिष्ट बनाते हैं, का कुछ रेसिपी में उपयोग कर टनाटन खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए करता और शाही अंदाज में पेश करता है।
इंटीरियर्स :
शानदार शाही भारतीय सजावट और अंदरूनी खूबसूरती की परिभाषा और शोधन सूक्ष्म विवरण के साथ युग्मित, ‘टनाटन किचन एंड बार, उदयपुर’ में न केवल आपको शाही महसूस कराता है बल्कि राजाओं, प्राचीन और दुर्लभ साधन को दर्शाता है। टनाटन उदयपुर में न केवल बेहतरीन खाना और बेहतरीन सत्कार मिलता है बल्कि एक खूबसूरत और बेहद शानदार इंटीरियर्स भी मिलते है जो एक व्यक्ति को हकीकत में रॉयल महसूस करा सकता है।
आतिथ्य :
‘टनाटन- किचन एंड बार, उदयपुर’ के कर्मचारियों द्वारा इंडि-वेस्टर्न सार्टोरियल स्टाइल में स्वागत करने के लिए तैयार किया गया है। विशेष सत्कार के लिए मशहूर रामी रॉयल के नए आउटलेट ‘टनाटन किचन एंड बार’ में खास तरह का सत्कार मन को लुभा देगा। यह प्रामाणिक क्लासिक भारतीय व्यंजनों की पेशकश करने में माहिर हैं।

Related posts:

दुर्घटना  के  शिकार 111  दिव्यांगों को लगे कृत्रिम हाथ-पैर

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 126वीं जयंती के उपलक्ष्य में विशाल वाहन रैली एवं आमसभा रविवार को

नारायण चिल्ड्रन एकेडमी को स्कूल बस भेंट

हिंदुस्तान जिंक को बिजनेस एक्सीलेंस 2022 के लिए सीआईआई इएक्सआईएम बैंक अवार्ड

रैडिको खेतान की ओर से बड़ा लॉंच

शिल्पग्राम में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण

सिकल सेल उन्मूलन के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरतः जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री

Veer Shiromani Maharana Pratap Board will be formed

निहार शांति पाठशाला फनवाला ने सना को शिक्षा का रास्ता दिखाया

एचडीएफसी बैंक ने अंजनी राठौड़ को चीफ डिजिटल ऑफिसर बनाया

Indira IVF to Train India’s Talent in Reproductive Medicine with NBE Accreditation

नेक्‍सॉन ईवी ने एक इलेक्ट्रिक वाहन द्वारा ‘सबसे तेज’ के2के ड्राइव के लिये इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स मे...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *