कर्मचारियों और समुदाय को साइबर सुरक्षा पर प्रतियोगिता और प्रशिक्षण से किया जागरूक
उदयपुर। इस आधुनिक डिजिटल युग में, किसी भी संस्थान और व्यक्ति के लिये साइबर सुरक्षा महत्वपूर्ण पहलू है। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अक्टूबर माह में साइबर सुरक्षा जागरूकता माह का आयोजन किया गया जिसका विषय था, डू योर पार्ट, बी साइबर स्मार्ट। इस थीम ने उद्योगों, समुदाय के लोगो और कंपनी के कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार भूमिका के प्रति जागरूक किया।
इस आयोजन के बारे में हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने कहा कि “हमने साइबर सुरक्षा क्षेत्र में विभिन्न पहल की हैं और हमारे लिए चुनौती बनने से पहले हम खतरों का बचाव, मुकाबला और उन्हें कम करने में अधिक सक्षम हैं। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी और भूमिका निभाता है तो सुरक्षा पद्धति को लागू करना, सामुदायिक जागरूकता बढ़ाना, इस बारे में लोगो को शिक्षित करना और कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना आसान हो जाता है। यह हमारे आपस में जुडे सभी पहलुओं को सामंजस्यपूर्ण तरिके से सुरक्षित और सुनिश्चित करने के लिये महत्वपूर्ण है।
साइबर सुरक्षा माह के आयोजन के तहत् कंपनी के सीओओ-माइन्स, सीएफओ, सीएचआरओ एवं अन्य अधिकारियों ने भी कर्मचारियों को जागरूक किया। इस माह के दौरान, हिंदुस्तान जिंक ने साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों, साइबर खतरों से स्वयं को बचाने के लिए दैनिक साइबर टिप्स और ट्रिक्स, कर्मचारियों के बीच जागरूकता का मूल्यांकन करने के लिए साइबर सुरक्षा क्विज कर्मचारी और स्थानीय समुदाय के लिये साइबर जागरूकता प्रशिक्षण, फिशिंग सिमुलेशन का आयोजन किया जिसमें सभी की प्रतिभागिता रही। कंपनी ने कई क्षेत्रों को चिन्हित किया है जिसमें साइबर खतरों से जागरूकता और सुरक्षा हेतु उपाय और अधिक सुदृढ़ किये जाएगें।
हिंदुस्तान जिंक को अपने संचालन में नवाचारों और नवीनतम तकनीकी अपनाने हेतु पहचान मिली हैं। आईटी के क्षेत्र में कंपनी ने कई प्रकार के नियंत्रण और फिल्टर को लागू करते हुए उच्च मानक स्थापित किया है, जिसके तहत् वे हीं कर्मचारी उपलब्ध डेटा को उपयोग कर सकता है जिन्हें उसकी अनुमति दी गई है। हाल ही में, कंपनी ने अपने आईटी सिस्टम के लिए एकीकृत आईएसओ सिस्टम के लिए प्रमाणन अर्जित किया हैं। यह सफलता, साथ ही साथ कर्मचारियों, व्यावसायिक भागीदारों और ग्राहकों को साइबर खतरों से सुरक्षित करने के लिए कंपनी के अन्य उपाय, अपने सभी हितधारकों के अत्यधिक संवेदनशील डेटा की सुरक्षा के साथ-साथ अत्यधिक प्रगतिशील और आईटी संचालित संचालन के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता माह का आयोजन
एचडीएफसी बैंक ने जालसाजी से सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘विजिल ऑन्टी’ कैम्पेन लॉन्च किया
रित्विक रॉय की उम्दा पारी की बदौलत जीता दिल्ली चैलेंजर्स
हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से पांच किसान एफपीओ के माध्यम से 5 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल
33वें खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह में हिंदुस्तान जिंक की चार इकाइयों को 19 पुरस्कार
मेले सांस्कृतिक उत्सव के यशस्वी दस्तावेज - बोराणा
VODAFONE IDEA’S LOCKDOWN SUPERSTARS ARE GOING THE EXTRA MILE TO KEEP RAJASTHAN CONNECTED DURING THE ...
कोरोना शिखर से शून्य
AU Bano Champion's second State-Level tournament wraps up with spirited victories
विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ली अधिक...
जेके ऑर्गेनाइजेशन ने आयोजित किए रक्तदान शिविर
India’s first “Child Priority Zone” inaugurated in Udaipur
एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम में दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी