हिन्द जिंक स्कूल का वार्शिकोत्सव, स्पंदन 2019 आयोजित

उदयपुर। हिंद जिंक स्कूल का वार्शिकोत्सव जिंक स्कूल प्रांगण में अत्यंत ही हर्शोल्लास के साथ  संपन्न हुआ। विद्यालय की जन प्रतिनिधि वंदना सिंह ने बताया कि स्पंदन 2019 का आगाज हिंदुस्तान जंक के लोकेषन प्रमुख पंकज षर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। सरस्वती वंदना के पष्चात् नर्सरी से लेकर कक्षा पाँचवी तक के सभी बच्चों ने आकर्शक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया। अन्य विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों में हिंदी एकांकी पृथ्वी की वेदना ,नन्हे-मुन्ने बच्चों का घूमर नृत्य , सूफी नृत्य ,गोयन नृत्य, आर्केस्ट्ा एवं मोबाइल से दूर रहे पर आधारित कार्यक्रम ने दर्षकों की खूब तालियाँ बटोरी । विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बिंदु नायर ने विद्यालय की वार्शिक रिपोर्ट के अंतर्गत बोर्ड परीक्षा परिणामों का उल्लेख करते हुए  विद्यालय की प्रगति एवं उपलब्धियों का वर्णन किया । तत्पष्चात् मुख्य अतिथि पंकज षर्मा द्वारा षैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृश्ट प्रदर्षन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । षैक्षणिक की चल वैजयन्ती  अरावली सदन को प्रदान की गई । इसके अतिरिक्त षैक्षणिक सत्र में उत्कृश्ट परिणाम देने पर षिक्षक धीरज कुमार उपाध्याय प्रषस्ती पत्र व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया । फारुख अहमद जैदी और डोरिना टाइटस को विद्यालय में 25 वर्श पूर्ण किए जाने पर उपहार देकर व षाल ओढाकर सम्मानित किया गया । विद्यालय सचिव हेमेंद्र षर्मा एवं विषिश्ठ अतिथि  घनष्याम सिंह राणावत  ने विद्यालय के अध्यापन एवं प्रबंधन की भूरि भूरि प्रषंसा की ।

Related posts:

तामीर सोसायटी के 28वें अवार्ड समारोह में 29 विभूतियां सम्मानित

नवरचना विश्वविद्यालय ने मेजर-माइनर विषय/विद्याशाखा प्रस्तुत की

ओसवाल सभा की कार्यपरिषद की प्रथम बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय

एचडीएफसी लि. का एचडीएफसी बैंक में विलय 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी हुआ

इंटरनेशनल ओलिंपियाड में उदयपुर के छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

सिटी पैलेस संग्रहालय में दुर्लभ चित्रित एवं मुद्रित मानचित्रों की प्रदर्शनी

आर्थिक रूप से कमजोर 100 छात्र-छात्राओं को बांटे जूते और चप्पल

LAND ROVER ENHANCES THE NEW DISCOVERY SPORT WITH ADDED REFINEMENT AND VERSATILITY

वास्तु डेयरी ने वास्तु गोल्ड घी लॉन्च किया

नारायण सेवा संस्थान का विशाखापटनम में विशाल कृत्रिम अंग शिविर 7 अप्रेल को

हिंदुस्तान जिंक को एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक 2024 में शीर्ष 1 प्रतिशत  रैंकिंग

उद्यानिकी के महत्व एवं उपयोगिता की दी जानकारी