अमिताभ बच्चन बने बीकाजी के ब्राण्ड एम्बेसेडर

उदयपुर।  बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लि. ने महानायक अमिताभ बच्चन को अपना ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया है। नया कैम्पेन ‘अमितजी लव्स बीकाजी’ इस ब्राण्ड को आज की पीढ़ी का पसंदीदा स्नैकिंग विकल्प बनाने पर केन्द्रित है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक दीपक अग्रवाल ने कहा कि इस कैम्पेन की परिकल्पअना बनाने के दौरान सबसे बड़ा काम युवाओं को सांस्कृतिक अल्पाहार से जोडऩा था। इसका लक्ष्य है उन युवाओं और ग्राहकों के बीच बीकाजी के आकर्षण को बढ़ाना, जो सांस्कृतिक के बजाए आधुनिक स्नैकक्स् को पसंद करते हैं। बीकाजी चाहता है कि युवा रोजाना के स्नैक्सों के माध्यम से अपनी संस्कृति से जुड़ें और उसका उत्सव मनाएं। श्री अग्रवाल के नेतृत्व में बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड भारत और विश्व में तेजी से बढ़ रहा है और रेडी-टु-ईट तथा फ्रोजन फूड्स के क्षेत्र में भी विस्तार करना चाह रहा है। इस कैम्पेन का संपादन करने वाले और तीन दशक से अधिक समय से इस ब्राण्ड से जुड़े कम्यूनिकेशन पार्टनर्स 3 ब्रदर्स एंड फिल्स के मैनेजिंग पार्टनर सागर पारीख ने कहा कि यह कैम्पेन युवाओं को एथनिक स्नैुक्सु का आनंद लेने के लिये प्रोत्साहित करता है। अमितजी को हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं, तो एक मजेदार और मनोरंजक तरीके से संदेश देने के लिये वह सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। टेलीविजन विज्ञापन में अमिताभ बच्चन जहाँ भी जाते हैं, बीकाजी के सांस्कृतिक भारतीय स्नैक्स का आनंद लेते नजर आते हैं। भारतीय स्नैतक्स के प्रति उनका प्रेम केवल यात्रा के समय नहीं, बल्कि वे अपने बीकाजी स्नैक को बांटने का वचन देकर भी अकेले ही उसका मजा लेते हैं। उन्हें क्रिकेट देखते या चाय पीते समय केवल बीकाजी चाहिये और बीकाजी को न बांटने के बहाने बनाते समय बच्चों जैसा व्यवहार करने लगते हैं। ‘अमितजी लव्स बीकाजी’ कैम्पेन ब्राण्ड को अपने वितरण तंत्र के विस्तार में मदद करेगा और नये चैनल पार्टनर्स को प्रोत्साहित करेगा कि वे आएं और ब्राण्ड से जुड़ें।

Related posts:

सखियों की बनाई ईकोफ्रेण्डली राखी से सजेगी भाईयों की कलाई

सिटीबैंक और एनसीपीए ने द्वारा युवा संगीतकारों को छात्रवृत्ति

HDFC Bank, A.R. Rahman & Prasoon Joshi present #HumHaarNahiMaanenge

लेनोवो ने हाई-परफॉरमेंस टैबलेट और लैपटॉप में पोर्टफोलियो का विस्तार किया

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 7 फरवरी से, बिखरेगा संगीत का जादू

फतहसागर तक निकली रैली, बांटे नि:शुल्क पौधे

आज़ादी से पूर्व जन्में सदस्यों का बहुमान

एचडीएफसी बैंक, ए. आर. रहमान और प्रसून जोशी पेश करते हैं # हम हार नहीं मानेंगे

महावीर युवा मंच का होली-गणगोर मिलन

हल्दीघाटी युद्ध दो रियासतों के मध्य नहीं होकर, दो विपरीत विचारधाराओं के बीच हुआ : डॉ. लक्ष्यराज सिंह...

हैंडी क्राफ्ट से लेकर मशीन क्राफ्ट तक सजा लघु उद्योग मेला

डॉ. महेन्द्र भानावत ‘मेवाड़ गौरव सम्मान’ से विभूषित