आर्ची टाउनशिप-फेज 2 के नए प्लान एवं ब्रॉशर का विमोचन

उदयपुर। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बनाई जा रही आर्ची गैलेक्सी टाउनशिप के दूसरे चरण का काम देबारी पावरहाउस के सामने आरंभ हो गया हैं। योजना के ब्रॉशर का विमोचन और नए प्लान का श्रीगणेश पार्टनर ऋषभ भानावत, संजय बांठिया और सम्भव बांठिया ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योजना के तहत पिछले वर्ष आर्ची गैलेक्सी टाउनशिप के फेज 1  की अपार शानदार सफलता के बाद दूसरे चरण के फ्लैट की मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत सौगात दी है। आर्ची गैलेक्सी टाउनशिप में वन बीएचके और टू बीएचके फ्लैट्स के कुल 6 टावर्स बनाए जा रहे हैं। ब्रॉशर में योजना से जुड़ी संबंधित सभी सूचनाओं का जिक्र किया गया है। ईडब्ल्यूएस वर्ग – वन बीएचके की अनुमानित कीमत 10 लाख 71 हजार रुपए होगी। इसमें वन रूम, हॉल, सेमिमॉडुलर कीचन, 2 टॉयलेट – अटैच व कॉमन, बॉलकनी, कीचन होंगे। एलआईजी वर्ग – टू बीएचके की अनुमानित कीमत 15 लाख 91 हजार रुपए होगी। इसमें दो बेडरूम, एक अटैच टॉयलेट, हॉल, सेमिमॉडुलर कीचन, बड़ी बॉलकनी, एक कॉमन टॉयलेट की सुविधा मिलेगी।
यह होगी सुविधा
हर घर में आरओ वाटर सिस्टम लगाया जायेगा,  सेमीमॉडुलर किचन की सुविधा के साथ कीचन में राजस्थान ब्लेक ग्रेनाइट का प्लेटफॉर्म बनाया जायेगा। फ्लोरिंग में दो गुणा दो की डबल चार्ज विट्रीफाइड टाइल्स लगाई जाएंगी, विंडो और स्लाइडर्स एल्यूमिनियम के होंगे। इसी प्रकार आईएसआई मार्क ब्रांड की वायरिंग, मॉड्यूलर स्विच, टॉयलेट्स में सात फीट ऊंचाई तक ब्रांडेड टाइल्स, ब्रांडेड सीपी फिटिंग, ब्रांडेड सेनेटरी वेयर, दोनों तरफ लेमीनेट किए हुए फ्लश डोर, ब्रांडेड प्लंबिंग, ब्रांडेड लिफ्ट, इंटीरियर में शानदार फिनिशिंग, दीवारों पर घुटाई होगी। सभी टावरों में दो ब्रांडेड लिफ्ट व दो सीढिय़ां लगेंगी। इस योजना के अंतर्गत  सेंट्रल गार्डन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, फायर सेफ्टी/फायर फाइटिंग सिस्टम, वर्षा जल संग्रहण, हर घर में आरओ वाटर सप्लाई,  एमेनिटीज में – जिम  की सुविधा,  बैंक्वेट हॉल, इंडोर गेम्स हैं, कमर्शियल एरिया में – शॉपिंग सुविधा , क्लिनिक, बैंक, एटीएम व पोस्टल सुविधाएं हैं, लिफ्ट व कॉमन एरिया में पावर बेकअप, प्लांटेशन व ग्रीनरी, रेजिडेंशियल एरिया में सेपरेट एंट्री व एक्जिट तथा  सिक्योरिटी केबिन  की सुविधाएं होंगी।
कई प्रकार की सरकारी रियायतें
मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत मिलने वाले इन आवासों में कई प्रकार की सरकारी रियायतें भी दी जा रही हैं। इसमें 2.67 लाख तक की ब्याज सब्सिडी, जीएसटी पर 4 प्रतिशत की छूट, रजिस्ट्री स्टाम्प शुल्क पर 3 से 4 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।

Related posts:

केडीएम मोबाइल एसेसरीज़ के संस्थापक एन.डी. माली 'भारत गौरव पुरस्कार' से सम्मानित

Mission Mustard – 2025

पूरे विश्व में फैल रही हमारी मायड़ भाषा की मीठास - डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

हिन्दुस्तान जिंक ‘डॉउ जोन्स’ सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में एशिया-पेसिफिक क्षेत्र में प्रथम

जावर स्थित जिंक फुटबॉल स्कूलों में ग्रासरूट प्रशिक्षण फिर से शुरू

जिंक फुटबाल अकादमी ने अंडर-18 दोस्ताना मुकाबले में एफसी गोवा को हराया

सी कोस्ट शिपिंग ने साउथ अफ्रीका में स्थित कंपनी के साथ सहभागिता से बड़ी मात्रा में कार्गो शिपमेंट शु...

Strengthening Brand Leadership in North India Hitachi aims high for Rajasthan’s promising Air Condit...

अशोक गहलोत का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

Paytm tokenizes 28 million cards across VISA, Mastercard & RuPay

एचएसआईएल की ‘फोन उठाओ क्लास चलाओ’ पहल शुरू

इनरव्हील डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन राखी देसाई द्वारा कई सेवा कार्यों का शुभारम्भ