उदयपुर। स्वरोपण संस्था के संस्थापक पुरुषोत्तम एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर तथा भारत विकास परिषद मेवाड़ के अध्यक्ष प्रशांत व्यास ने आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत से भेंट की। भेंट का मुख्य उद्देश्य जानेमाने संस्कृत विद्वान एवं श्री अरविंद फाउंडेशन के निदेशक डॉ. सम्पदानन्द मिश्र की पुस्तकों को कोर्स स्कूल में प्रारंभ करने का था। इन पुस्तकों में प्राथमिक शिक्षा स्तर पर संस्कृति रोपित करने के साथ ही संस्कृत के प्रति आदर व उत्साह उत्पन्न कर बच्चों के समग्र मानसिक, शारीरिक विकास को प्रगति देना है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने उन्हें महर्षि वादरायण व्यास सम्मान से विभूषित किया था। इस दौरान मिश्र ने राष्ट्रपति को कुछ पुस्तकें भी भेंट की थी।
डॉ. कृमावत ने बताया कि संस्कृत निश्चित रूप से बच्चों के मस्तिष्क विकास, उनके अचार विचार की शुद्वता एवं शारिरिक क्षमता को बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण उपाय सिद्ध होगी। आलोक संस्थान में इस कोर्स को आरंभ किया जाएगा और भारत विकास परिषद मेवाड़ के 14वें स्थापना दिवस पर यह कोर्स की विधिवत शुभारंभ करने की घोषणा कर प्रसन्नता हो रही है। डॉ. कुमावत ने स्वरोपण संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रशांत व्यास एवं संस्थापक पुरुषोत्तम को धन्यवाद देते हुए डॉ. सम्पानन्द मिश्र के योगदान की सराहना की। इस दौरान आलोक स्कूल, हिरण मगरी सेक्टर 11 के प्रधानाचार्य शशांक टांक, पीआरओ मनमोहन भटनागर, शिक्षा प्रभारी श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती बानी मजूमदार, संस्कृत विभाग के प्रभारी बिहारीलाल के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
आलोक स्कूल में डॉ. संपदानंद मिश्र की पुस्तकों का कोर्स प्रारंभ
जिंक द्वारा आरओ प्लांट और वाटर एटीएम का उद्घाटन
A First: Syedna’sMuharram sermons all Live Streamed on YouTube
प्रदेश के लिये हिंदुस्तान जिंक ने उपलब्ध कराएं 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
उदयपुर के कराते खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
पौधारोपण कार्यक्रम में नारियल के 31 पौधे लगाए
Hindustan Zinc Voted among Top 100 Sustainable Companies Globally
ग्रामीण बच्चों को स्वेटर, मास्क, लोलीपोप वितरित
डॉ. महेन्द्र भानावत को लोक शिखर सम्मान
नारायण सेवा संस्थान का 35वां सामूहिक विवाह समारोह
हिंदुस्तान जिंक के इनोवेटिव सौलर प्लांट को सीआईआई का ‘बेस्ट एप्लीकेशन एण्ड यूसेज ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी...
मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया
राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा देबारी में राज्य अंडर-17 बालिका शिविर का सफल आयोजन