उदयपुर मीडिया अवार्ड का रंगारंग आयोजन

उदयपुरवासी शहर के विकास के साथ उसके हेरीटेज पर भी ध्यान दें : संदीप पुरोहित 
उदयपुर। शनिवार रात को उदयपुर के भैरव बाग में मीडिया अवार्ड 2020 का रंगारंग आयोजन किया गया। समारोह के प्रायोजक अर्थ डायग्नोस्टिक, प्रोम्पट इंफ्राकोम, आरबीएस फाउंडेशन, जेएसजी लेकसिटी युवा फोरम तथा जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार ) उदयपुर थे।
समारोह के विशिष्ट अतिथि राजस्थान पत्रिका के स्थानीय संपादक संदीप पुरोहित ने कहा कि मैं इस शहर में आना ही नहीं चाहता था, इस शहर में आकर बहुत कम समय में वह बहुत कुछ देखा जो अन्यत्र कहीं नहीं दिखाई दिया। यह शहर बहुत ही खूबसूरत और अपने अंदाज में अनूठा शहर है। यहां पत्रकारों में आपसी समन्वय तथा वह आपाधापी और खींचतान नहीं है जो सब कहीं देखने को मिलती हैं। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के साथ यहां के लोग उसके हेरीटेज पर भी ध्यान दें। बड़े-बड़े पोल देखने कोई नहीं आने वाला है। पीछोला, फतहसागर और छोटी-छोटी तंग गलियों को देखने आयेंगे। आप कितनी भी खूबसूरत कॉलोनियां बना लें, उन्हें देखने कोई नहीं आयेगा। जयपुर में छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़ ही देखने को आते हैं। जयपुर बाद में बसा पर वह हेरीटेज सिटी है जबकि उदयपुर हेरीटेज सिटी नहीं है। क्या जयपुर में उदयपुर जैसा एकलिंगजी का मंदिर है, जगदीश जैसा मंदिर है। मैं उदयपुर नहीं आता तो गलती करता। हम सब एक संकल्प के तौर पर निश्चय करलें कि हम इसे हेरीटेज सिटी के रूप में डिक्लेयर करवायेंगे।
मुख्य अर्थ डायग्नोस्टिक के निदेशक डॉ. अरविन्दर सिंह ने कहा कि मीडिया की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि वह सफेद के ऊपर जो काले अक्षर के रूप में किसी खबर या घटना का विश्लेषण करता है, लोग उसे बड़ी जिम्मेदारी और विश्वासपूवर्क ग्रहण करते हैं। समारोह के आरम्भ में प्रोम्पट इंफ्राकोम के सैयद तबरेज अली ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। संयोजक अल्पेश लोढ़ा ने मीडिया अवार्ड के द्वितीय संस्करण की विधिवत घोषणा की।
समारोह में विष्णु शर्मा ‘हितेषीÓ, शैलेश व्यास, प्रदीप मोगरा, प्रकाश शर्मा और कमलेश शर्मा को विशिष्ठ मीडिया अवार्ड प्रदान किया गया। मीडिया अवार्ड मुकेश हिंगड, डॉ. रवि शर्मा, पवन खाब्या, भूपेश दाधीच, कैलाश सांखला, मनु राव, कपिल श्रीमाली, भुवनेश पंड्या, डॉ सुधा कावाडिय़ा, प्रमोद सोनी, आनंद शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, ताराचंद गवारिया, अब्दुल लतीफ़, मधुलिका सिंह, लकी जैन, अविनाश जगनावत, अब्बास रिज़वी, जयश्री नागदा, छोगालाल भोई, पुष्पेंद्र सोलंकी, प्रमोद श्रीवास्तव, जोधाराम देवासी, अनिल जैन, आमिर शेख़, फलक सिरोया, राजेन्द्र हीलोरिया को प्रदान किया। विज्ञापन एजेंसी एवं कॉर्पोरर्ड अवार्ड संदीप खमेसरा, हर्षमित्र सरूपरिया, हीरालाल-कैलाश रावत, शिव-दीपक रावत, ललित मेहता, राजीव मुरडिया, प्रकाश पालीवाल, बी एन हरलालका,  गौरव कटारिया, हितेश जोशी, मुकेश मुंदड़ा को प्रदान किया। समारोह में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड टीम को बेस्ट कोर्पोरेट कम्यूनिकेशन का अवार्ड दिया गया। एफएम के क्षेत्र में बिग एफ एम एवं रेडियो सिटी को मीडिया अवार्ड से नवाजा गया जबकि आरजे अंशुमन को बेस्ट आरजे का अवार्ड प्रदान किया गया।
विशिष्ट अतिथि राजस्थान पत्रिका के स्थानीय संपादक संदीप पुरोहित, अर्थ डायग्नोस्टिक के निदेशक डॉ. अरविन्दर सिंह, प्रोम्पट इंफ्राकोम के सैयद तबरेज अली, जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार ) उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत, आरबीएस फाउंडेशन के सुरेश शर्मा, जेएसजी लेकसिटी युवा फोरम के अध्यक्ष शुभम गांधी ने माला, उपरणा, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर अवार्डीज को सम्मानित किया।

Related posts:

बीजेएस का राष्ट्रीय अधिवेशन कल से

Renowned Hindi Folklorist Dr. Mahendra Bhanawat felicitated with Lokbhushan Samman from Dr. Lakshyar...

रामकथा के तीसरे दिन शिव विवाह

HDFC Bank wins award for Most Innovative Practice in Customer Experience at CII DX Digital Transform...

कम्पलीट हेल्थ ड्रिंक डाबर वीटा द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष सैशन आयोजित

दर्शन दंत महाविद्यालय एवं अस्पताल में ओरल मेडिसिन एवं रेडियोलोजी दिवस मनाया

इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में हास्य और संगीत का अनूठा ताल-मेल प्रस्तुत करेगा

Hindustan Zinc’s Shiksha Sambal Summer Camp concludes

Polybion celebrates World Health Day

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री प्रज्ञानंद सरस्वती महाराज ने किए श्रीजी प्रभु की राजभोग की झांकी के ...

तृतीय नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट की कमेटियां गठित

जिंक द्वारा आयोजित शिक्षा संबल समर कैम्प सम्पन्न