एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में वृद्धि

उदयपुर ।  एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के लिए अपने शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 16.। प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। चालू वित्त वर्ष में 30 जून 2020 को समाप्त तिमाही में समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 7729.6 करोड़ रुपए हो गया है। बैंक की शुद्ध ब्याज आय 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए 15,665.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 17,009.0 करोड़ रुपए हो गई है। बैंक के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही के लिए प्रावधान और आकस्मिकताएं 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए 3891.5 करोड़ रुपए से 4830.8 करोड़ रुपए थी।

30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही में बैंक का कुल राजस्व 30 जून, 2020 को समाप्त हुई पिछले साल की इसी तिमाही में 19,740.7 करोड़ रु. से 18.00 प्रतिशत बढ़कर 23,297.5 करोड़ रु. हो गया। 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए कुल ब्याज आय 30 जून, 2020 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 15,665.4 करोड़ रु. से 14.4 प्रतिशत की एडवांस वृद्धि एवं 4.1 प्रतिशत के मुख्य कुल ब्याज मार्जिन के साथ 17,009.0 करोड़ रु. रही। डिपाजिट  पर बैंक के निरंतर फोकस ने 126 प्रतिशत का सेहतमंद लिक्विडिटी कवरेज अनुपात बनाए रखने में मदद की, जो नियामक जरूरत के मुकाबले काफी ऊँचा है।

इस तिमाही में देश पर कोविड-19 की ‘दूसरी लहर’ की मार पड़ी। म्यूटैंट कोरोनावायरस स्ट्रेंस की खोज के बाद संक्रमण के मामलों में काफी उछाल आया। तिमाही के अंत तक स्थिति में कुछ सुधार हुआ, लेकिन व्यवसायिक गतिविधियां लगभग दो तिहाई तिमाही में प्रतिबंधित रहीं। इन समस्याओं की वजह से रिटेल लोन ओरिजिनेशन, थर्ड पार्टी उत्पादों की बिक्री, कार्ड खर्च एवं कलेक्शन के प्रयासों में एफिषियंसी में कमी आई। कम बिज़नेस वॉल्यूम, उच्च स्लिपेज़ के कारण कम राजस्व एकत्रित हुआ और प्रोविज़निंग बढ़ गई।

30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अन्य आय 6,288.5 करोड़ रु. थी, जो कुल राजस्व का 27.0 प्रतिशत थी तथा यह पिछले साल की इसी तिमाही में 4,075.3 करोड़ रु. के मुकाबले 54.3 प्रतिशत ज्यादा थी। 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अन्य आय के चार मद थे – 3,885.4 करोड़ रु. के शुल्क व कमीशन (पिछले साल की इसी तिमाही में 2,230.7 करोड़ रु.); 1,198.7 करोड़ रु. के  विदेशी एक्सचेंज एवं डेरिवेटिव्स (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 436.6 करोड़ रु.), निवेश की बिक्री/पुर्नमूल्यांकन पर 601.0 करोड़ रु. का लाभ (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 1086.7 करोड़ रु. का लाभ) एवं मिश्रित आय, जिसमें 603.5 करोड़ रु. की रिकवरी एवं डिवीडेंड शामिल है (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 321.3 करोड़ रु.)।

30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए आॅपरेटिंग खर्च, 8,160.4 करोड़ रु. थे, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 6,911.5 करोड़ रु. के मुकाबले 18.1 प्रतिशत ज्यादा थे। तिमाही के लिए मुख्य आय-व्यय अनुपात 35.0 प्रतिशत था।

प्रि-प्रोविज़न ऑपरेटिंग प्रॉफिट (पीपीओपी) पिछले साल की इसी तिमाही से 18.0 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 15,137.0 करोड़ रु. था।

30 जून, 2021 को प्रोविज़ंस एवं कान्टिजेसिस 4,830.8 करोड़ रु. के थे (जिनमें 4,219.7 करोड़ रु. के स्पेसिफिक लोन लॉस प्रावधान तथा 611.1 करोड़ रु. के सामान्य प्रावधान एवं अन्य प्रावधान शामिल हैं), जो 30 जून, 2020 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 3,891.5 करोड़ रु. (जिनमें 2,739.8 करोड़ रु. के स्पेसिफिक लोन लॉस प्रावधान तथा 1,151.7 करोड़ रु. के सामान्य व अन्य प्रावधान शामिल हैं) थे। मौजूदा तिमाही के लिए कुल प्रावधानों में लगभग 600 करोड़ रु. के कान्टिंजैंट प्रावधान शामिल हैं।

Related posts:

Kotak Partners Rajasthan Royals

Hindustan Zinc’s Chanderiya and Debari units achieve Five-Star Rating in British Safety Council’s Oc...

इंदिरा आईवीएफ एक लाख आईवीएफ को सफल बनाने वाली पहली स्पेशियाल्टी चेन बनी

Nayara Energy and Shell Lubricants ink strategic partnership to provide world-class offerings for cu...

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से 3.25 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया

नया गिनी$ज वल्र्ड रिकॉर्ड स्थापित करके ओरल हैल्थ के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए कोलगेट के कीप इंडिय...

वेदांता बडे पैमाने पर पीपीई के उत्पादन में सक्षम

Beneficiaries of Bhamashah and other schemes withdraw more than Rs 130crores from Fino managed emitr...

Hindustan Zinc reinforces its commitment towards smart & safe mining operations, celebrates 50th Nat...

New Audi Q3 to be showcased in Udaipur as part of pan-India road show

HDFC Bank Q3 profit jumps 18% to Rs 8,758.3 crore

HDFC Bank Parivartan to empower1,000 villages with access to clean, renewable energy solutions by 20...