कोटक सिक्योरिटीज ने वेटिंग टाइम के मैट्रिक्स को तोड़ने के लिए कोटक नियो ऍप की शुरुआत की

उदयपुर : कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड ने निवेशकों के लिए उपयोगकर्ता अनुभव को तेज और बेहतर बनाने के लिए आज अपने लेटेस्ट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म इकोसिस्टम कोटक नियो के शुरुआत की घोषणा की।
कोटक नियो, एक मल्टी-प्लेटफॉर्म एक्सेस की पेशकश करता है, जिसमें मोबाइल ऍप, वेबसाइट, ट्रेड एपीआई और नेस्ट ट्रेडिंग टर्मिनल आदि शामिल हैं। इकोसिस्टम – देश भर में ट्रेडर्स और निवेशकों के व्यवहार, उनकी परेशानियों के साथ-साथ इनपुट्स का विश्लेषण करने के बाद तैयार किया गया। निवेशक अपनी जरूरतों को पूरा करने वाले नियमित ऍप अपडेट्स की उम्मीद कर सकते हैं।
कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के एमडी और सीईओ जयदीप हंसराज ने कहा, “यह वेटिंग टाइम और पुराने ग्राहक अनुभव के मैट्रिक्स को ध्वस्त करने का समय है। कोटक नियो की शुरुआत को लेकर मैं सचमुच उत्साहित हूं, क्योंकि इसमें वे सभी खूबियां और तेजी मौजूद है जो ट्रेडिंग के दौरान हर ग्राहक चाहता है। हमारी टीम के महीनों के अनुसंधान और विकास ने ट्रेडिंग के सफर को बेहतर बनाया है। कोटक नियो को मिली शुरुआती प्रतिक्रिया बेहद उत्साहजनक रही है, प्लेस्टोर पर ऍप की रेटिंग लगातार 4.4 प्लस रही है।”
कोटक नियो, लंबी अवधि के निवेश के लिए विचार मुहैया कराने के साथ ही कोटक की शोध टीम द्वारा अनुशंसित इंट्राडे और शॉर्ट-टर्म ट्रेड्स के लिए ट्रेडिंग कॉल्स देता है। इसके अलावा, एप्लिकेशन इंटरफ़ेस, वन-क्लिक स्क्वायर-ऑफ, फास्टर ऑर्डर एक्जीक्यूशन, बास्केट ऑर्डर्स, एडवांस्ड चार्ट्स और मार्जिन ट्रेडिंग फेसिलिटी (एमटीएफ) जैसे कई ट्रेडर-फ्रेंडली फीचर्स की पेशकश करता है ।
कोटक नियो, कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के संयुक्त अध्यक्ष एवं प्रमुख संदीप चोरडिया ने कहा, “हमने कोटक नियो तैयार करने के दौरान ग्राहक को केंद्र में रखा है। इसका आसान और सहज यूजर इंटरफेस है, और कोई भी नया ग्राहक आसानी से नए प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपने ट्रेडिंग के सफर को शुरू कर सकता है। हम अपने सभी शुरुआती उपयोगकर्ताओं के आभारी हैं जो बीटा प्रोग्राम का हिस्सा थे और अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया साझा करते हुए हमें अपनी पेशकश को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया।”
इस साल, कोटक सिक्योरिटीज ने दो अनूठे प्राइसिंग प्लांस – “ट्रेड फ्री” और ” ट्रेड फ्री यूथ ” भी शुरू किया। कोटक नियो ऍप पर दोनों प्लांस उपलब्ध हैं। जहां “ट्रेड फ्री” एकमात्र ऐसा प्लान है, जो इंट्राडे ट्रेडिंग पर शून्य ब्रोकरेज की पेशकश करता है, वहीं “ट्रेड फ्री यूथ” युवाओं को डिलीवरी और इंट्राडे दोनों में शून्य ब्रोकरेज पर ट्रेड करने में सक्षम बनाता है, जिससे यह जेनजेड के लिए सही विकल्प बन जाता है। अनुसंधान अंतर्दृष्टि, उन्नत विशेषताएँ और प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण योजनाओं की खूबियों से लैस कोटक नियो, निवेशकों के ट्रेडिंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Related posts:

श्री विशाल बावा ने श्रीजी प्रभु को अरोगाया छप्पन भोग

गंभीर हालत में आई बच्ची की पेसिफिक हॉस्पिटल, उमरड़ा में सफल सर्जरी

'मन की बात : An Epic of Positive Communication ' पर वेबिनार आयोजित

FIRST IN INDIA TRANSRADIAL CASE OF SHOCKWAVE INTRAVASCULAR LITHOTRIPSY “Coronary Blockage Can Now Be...

उदयपुर विकास प्राधिकरण की साधारण सभा संपन्न

उदयपुर शहर में भारत की जी 20 अध्यक्षता की पहली शेरपा बैठक का दूसरा दिन

भारत की अर्थव्यवस्था के विकास के लिऐ किसान की समृद्धि आवश्यक -  कृषि मंत्री तोमर 

CITROËN INDIA PARTNERS WITH HDFC BANK TO OFFER COMPREHENSIVE RETAIL & DEALER FINANCE SOLUTIONS

हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को बोनस एवं एक्सग्रेसीया की घोषणा

उदयपुर में 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन प्रारंभ

दो दिवसीय राष्ट्रीय कृष्णमयी संगोष्ठी का हुआ छंदमयी समापन

नीदरलैंड की कम्पनी ने नारायण सेवा में लगाया सौर ऊर्जा संयत्र