जेके टायर की नेतृत्व टीम ने वेतन भुगतान में स्वैच्िछक कटौती की

उदयपुर 24 मार्च। भारत में रेडियल टेक्नोलाॅजी में अग्रणी जेके टायर जिसने विविधकृत एवं बहुराष्ट्रीय उपस्िथति दर्ज की है। इसकी षीर्ष नेतृत्व टीम ने कोविड-19 महामारी की मार को देखते हुए अपने वेतन में स्वैच्िछक कटौती की घोषणा की है।
इस बारे में जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेषक डाॅ. रघुपति सिंघानिया ने बताया कि जेके टायर के अध्यक्ष और पूर्ण कालिक निदेशकों ने अपने वेतन में 25 प्रतिशत की स्वैच्िछक कटौती की है और अन्य वरिष्ठ प्रबन्धन कमर्ियों ने भी अपने वेतन में 15 से 20 प्रतिशत की कमी की है। वेतन कटौती इसके वैश्िवक परिचालनों पर भी लागू होगी। टायर उद्योग मुश्िकल दौर से गुजर रहा है और सप्लार्इ चेन में अपूर्व गिरावट और व्यवधान आ गया है। यह कोविड-19 महामारी के प्रभाव से बढ़ गया है। अनुमान है कि आगे स्िथति और बिगड़ सकती है।
डाॅ. सिंघानिया ने कहा कि वर्तमान में हम अपूर्व मुश्िकल दौर से गुजर रहे हैं, बिक्री और लाभ दोनों ही कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हो रहे हैं। टीम जेके टायर इस चुनौतीपूर्ण स्िथति में विजेताओं के रूप में उभरने के लिए एक साथ है। इस महत्वपूर्ण समय में एकजुटता के प्रदर्शन के तौर पर यह अपने वेतन में कमी के लिए आगे आर्इ है।‘‘ इसके अलावा कम्पनी ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवार जनों के सुरक्षा कल्याण सुनिष्िचत करने के लिए भी अनेक विस्तृत कदम उठाए हैं।

Related posts:

HDFC Bank net profit up 17.6 percent

Legrandorganizes India’s first Electrician Job Fair in Udaipur

हिन्दुस्तान जिंक के खनित धातु उत्पादन में हुई वृद्धि

सौर ऊर्जा का उपयोग लागत प्रभावी : गडकरी

पारस जेके अस्पताल द्वारा नि:शुल्क परामर्श शिविर आयोजित

खाताबुक का ‘‘पगारखाता ऐप’’ लॉन्च

हिन्दुस्तान जिंक प्रधान कार्यालय में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित

Flipkart’s The Big Billion Days brings festive cheer like never before for MSMEs and Consumers acros...

Flipkart scales its industry-first Smart Upgrade and Product Exchange program across several new cat...

INITIATIVES LIKE ZINC FOOTBALL WILL UPLIFT RAJASTHAN AND INDIAN FOOTBALL”, SAYS SPORTS MINISTER ASHO...

हिन्दुस्तान जिंक वर्ष 2024 के लिए भारत की शीर्ष 50 ग्रेट मैनेजर कंपनियों में

माइंडवार्स ने स्कूल जाने वाले  विद्यार्थियों केलिए भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन जीके ओलिम्पयाड लॉन्च किय...