जेके टायर की नेतृत्व टीम ने वेतन भुगतान में स्वैच्िछक कटौती की

उदयपुर 24 मार्च। भारत में रेडियल टेक्नोलाॅजी में अग्रणी जेके टायर जिसने विविधकृत एवं बहुराष्ट्रीय उपस्िथति दर्ज की है। इसकी षीर्ष नेतृत्व टीम ने कोविड-19 महामारी की मार को देखते हुए अपने वेतन में स्वैच्िछक कटौती की घोषणा की है।
इस बारे में जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेषक डाॅ. रघुपति सिंघानिया ने बताया कि जेके टायर के अध्यक्ष और पूर्ण कालिक निदेशकों ने अपने वेतन में 25 प्रतिशत की स्वैच्िछक कटौती की है और अन्य वरिष्ठ प्रबन्धन कमर्ियों ने भी अपने वेतन में 15 से 20 प्रतिशत की कमी की है। वेतन कटौती इसके वैश्िवक परिचालनों पर भी लागू होगी। टायर उद्योग मुश्िकल दौर से गुजर रहा है और सप्लार्इ चेन में अपूर्व गिरावट और व्यवधान आ गया है। यह कोविड-19 महामारी के प्रभाव से बढ़ गया है। अनुमान है कि आगे स्िथति और बिगड़ सकती है।
डाॅ. सिंघानिया ने कहा कि वर्तमान में हम अपूर्व मुश्िकल दौर से गुजर रहे हैं, बिक्री और लाभ दोनों ही कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हो रहे हैं। टीम जेके टायर इस चुनौतीपूर्ण स्िथति में विजेताओं के रूप में उभरने के लिए एक साथ है। इस महत्वपूर्ण समय में एकजुटता के प्रदर्शन के तौर पर यह अपने वेतन में कमी के लिए आगे आर्इ है।‘‘ इसके अलावा कम्पनी ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवार जनों के सुरक्षा कल्याण सुनिष्िचत करने के लिए भी अनेक विस्तृत कदम उठाए हैं।

Related posts:

10 वर्षों में वेदांता द्वारा सरकारी कोष में 2.74 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान

सैनी इंडिया ने भारत में पार किया 15000 मशीन निर्माण का आंकड़ा

जेके टायर की बिक्री व लाभ में जबरदस्त वृद्धि

आईसीआईसीआई बैंक ने किसानों की साख को निर्धारित करने के लिए उपग्रह डेटा का उपयोग शुरू किया

JK Organisation organises Blood Donation Camps

सखियों की बनाई ईकोफ्रेण्डली राखी से सजेगी भाईयों की कलाई

HDFC BANK and CSC join hands to bring Chat Bot EVA for VLEs

HDFC Bank launches Summer Treats to meet post lockdown needs

HDFC Bank launches 5th Parivartan SmartUp Grants

अमेजऩ एसएमबी इम्पैक्ट रिपोर्ट ने कोविड-19 के बावजूद भारतीय स्मॉल एंड मीडियम बिजनेस द्वारा हासिल की ...

सीग्राम्स 100 पाइपर्स पौधारोपण को समर्पित भारत के पहले एनएफटी की पेशकश कर ‘नाऊ फंडिंग टुमॉरो’ लेकर आ...

खाताबुक ने एंड्रॉइड पर ‘माईस्टोर’ ऐप लॉन्च किया