टेक्नो स्पार्क पावर, कैमॅन 12 एयर और टेक्नो स्पार्क गो के साथ छुट्टियों का आनंद उठायें

उदयपुर। ट्रांसियॉन इंडिया के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने पांच से दस हजार रुपये के बीच की कीमत में किफायती स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क पावर, कैमॅन 12 एयर और टेक्नो स्पार्क गो की नई रेंज लॉन्च कर बाजार में हलचल मचाई है। कैमॅन 12 एयर के लॉन्च के बाद लाई गई स्पार्क सीरीज ब्रांड की नवीनतम पेशकश है और यह पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों पर लक्षित है। दस हजार रुपये के भीतर बजट में बड़ी स्क्रीन एवं वाइब्रैंट डिस्लें, आधुनिक डिजाइन, उन्नत एआइ कैमरा और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है।
टेक्नो स्पार्क पावर 8,499 रुपये में उपलब्ध है और यह 9 हजार रुपये से कम कीमत वाली श्रेणी में एक गेम-चेंजर है। इसका श्रेय इसकी सेगमेंट-प्रथम 6000 एमएएच बैटरी को जाता है। यह मॉन्सटर बैटरी फोन को पांच दिनों तक चलने की अनुमति देती है। यूजर्स को 29 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है, 35 घंटे की कॉलिंग, 17 घंटे का गेमिंग और 200 घंटे का म्यूजिक मिलता है। इसके अलावा, इसमें एमोलेड स्क्रीन के साथ 6.35 इंच की एचडी+ डॉट नॉच डिस्लेक है। टेक्नो कैमॅन 12 एयर में 6.55-इंच का एचडी+ डिस्प्ले, एआइ ट्रिपल रियर कैमरा (16एमपी+2एमपी+5एमपी), 4जीबी रैम, 64 जीबी का आंतरिक स्टोरेज और 4000 एमएएच बैटरी है जो कि सिर्फ 9,999 रुपये में उपलब्ध है। यह फोन एक पावर-पैक परफॉर्मर है जोकि हीलियो पी22 ऑक्टार-कोर सिस्टम-ऑन-चिप से सुसज्जित है। यही नहीं, फोन एडवांस्डट फेस अनलॉक 20 और बेहद तेज एंटी-ऑयल फिंगरप्रिंट सेंसर से सुरक्षित है जोकि फोन को महज 0.27 सेकंड में अनलॉक करता है। टेक्नो का नया पोर्टफोलियो 35,000 से अधिक ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध है। टेक्नो के सभी स्मार्टफोन्स ‘111’ के अनूठे वादे के साथ आते हैं। टेक्नो स्पाटर्क गो की कीमत 5499 रुपये है और यह सबसे अधिक बिकने वाली डिवाइस है और सेगमेंट-प्रथम 6.1 एचडी+ डॉट नॉच डिस्ले के साथ आने के कारण यह एक गेम चेंजर है। इसमें 5एमपी एआइ सेल्फी में फ्रंट फ्लैश और 8एमपी एआइ रियर कैमरा, ड्युअल फ्लैश लाइट के साथ है। फोन 2जीबी+16जीबी के स्टोरेज में उपलब्ध है और सुरक्षित चार्जिंग के साथ 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Related posts:

डाइनआउट उदयपुर के डाइनर्स की खुशियों को बढ़ाएगा, कंपनी ने झीलों के शहर में अपने संचालन का दायरा बढ़...

जनप्रतिनिधियों के लिए सड़क सुरक्षा आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

आसियान-भारत संबंधों के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया

नवसंवत्सर की शोभायात्रा व धर्मसभा में शामिल हुए डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़

उदयपुर में, 2 ऑथोराइज्ड डीलरशिप से पाइये टाटा मोटर्स का “कीज़ टु सेफ्टी” पैकेज

नारायण सेवा का सेमलाथला में विशाल सेवा शिविर

SBI Card andVistara Come Together to Launch Premium Co-Branded Credit Cards

Amazon.in announces ‘Rakhi Store’

हिंदुस्तान जिंक ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिये शुरू किया रीचआउट अभियान

Hindustan Zinc Signs Landmark Agreement for 180 LNG Vehicles

HDFC Bank launches‘Car-loan Mela’

JK Tyre- best in class “ESG” rating in tyre industry – targets carbon net zero by 2050

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *