टेक्नो स्पार्क पावर, कैमॅन 12 एयर और टेक्नो स्पार्क गो के साथ छुट्टियों का आनंद उठायें

उदयपुर। ट्रांसियॉन इंडिया के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने पांच से दस हजार रुपये के बीच की कीमत में किफायती स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क पावर, कैमॅन 12 एयर और टेक्नो स्पार्क गो की नई रेंज लॉन्च कर बाजार में हलचल मचाई है। कैमॅन 12 एयर के लॉन्च के बाद लाई गई स्पार्क सीरीज ब्रांड की नवीनतम पेशकश है और यह पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों पर लक्षित है। दस हजार रुपये के भीतर बजट में बड़ी स्क्रीन एवं वाइब्रैंट डिस्लें, आधुनिक डिजाइन, उन्नत एआइ कैमरा और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है।
टेक्नो स्पार्क पावर 8,499 रुपये में उपलब्ध है और यह 9 हजार रुपये से कम कीमत वाली श्रेणी में एक गेम-चेंजर है। इसका श्रेय इसकी सेगमेंट-प्रथम 6000 एमएएच बैटरी को जाता है। यह मॉन्सटर बैटरी फोन को पांच दिनों तक चलने की अनुमति देती है। यूजर्स को 29 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है, 35 घंटे की कॉलिंग, 17 घंटे का गेमिंग और 200 घंटे का म्यूजिक मिलता है। इसके अलावा, इसमें एमोलेड स्क्रीन के साथ 6.35 इंच की एचडी+ डॉट नॉच डिस्लेक है। टेक्नो कैमॅन 12 एयर में 6.55-इंच का एचडी+ डिस्प्ले, एआइ ट्रिपल रियर कैमरा (16एमपी+2एमपी+5एमपी), 4जीबी रैम, 64 जीबी का आंतरिक स्टोरेज और 4000 एमएएच बैटरी है जो कि सिर्फ 9,999 रुपये में उपलब्ध है। यह फोन एक पावर-पैक परफॉर्मर है जोकि हीलियो पी22 ऑक्टार-कोर सिस्टम-ऑन-चिप से सुसज्जित है। यही नहीं, फोन एडवांस्डट फेस अनलॉक 20 और बेहद तेज एंटी-ऑयल फिंगरप्रिंट सेंसर से सुरक्षित है जोकि फोन को महज 0.27 सेकंड में अनलॉक करता है। टेक्नो का नया पोर्टफोलियो 35,000 से अधिक ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध है। टेक्नो के सभी स्मार्टफोन्स ‘111’ के अनूठे वादे के साथ आते हैं। टेक्नो स्पाटर्क गो की कीमत 5499 रुपये है और यह सबसे अधिक बिकने वाली डिवाइस है और सेगमेंट-प्रथम 6.1 एचडी+ डॉट नॉच डिस्ले के साथ आने के कारण यह एक गेम चेंजर है। इसमें 5एमपी एआइ सेल्फी में फ्रंट फ्लैश और 8एमपी एआइ रियर कैमरा, ड्युअल फ्लैश लाइट के साथ है। फोन 2जीबी+16जीबी के स्टोरेज में उपलब्ध है और सुरक्षित चार्जिंग के साथ 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Related posts:

ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए हिन्दुस्तान जिंक की पहल सराहनीय- जिला कलेक्टर

सघन वृक्षारोपण, स्वच्छ एवं संरक्षित पर्यावरण के संकल्प के साथ हिन्दुस्तान जिंक में विश्व पर्यावरण दि...

महेशचंद्र शर्मा सम्मानित

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में रक्तदान शिविर आयोजित, 65 यूनिट रक्त संग्रहण

हिंदुस्तान जिंक द्वारा कोटड़ा में शुद्ध पेयजल की पहल

अवैध रूप से सोप स्टोन परिवहन करते पांच ट्रेलर जब्त

एचडीएफसी बैंक के लाभ में 23 प्रतिशत का उछाल

HDFC Bank Limited FINANCIAL RESULTS (INDIAN GAAP) FOR THE QUARTER AND NINE MONTHS ENDED DECEMBER 31...

गीतांजली में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित

नन्हीं उंगलियों ने उकेरे कोरे कागज पर आराध्य के चित्र

एक्सॉनमोबिल की अगली पीढ़ी का मोबिल 1 इंजन ऑयल चैंपियनशिप जीतने वाला प्रदर्शन करता है

श्री विशाल बावा ने श्रीजी प्रभु को अरोगाया छप्पन भोग