उदयपुर। 15 वीं राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी एवं राजस्थान सरकार के मंत्री अशोक चांदना के उदयपुर आगमन पर शहर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने मेवाड़ी पाग, माला, उपरना पहनाकर स्वागत किया ।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली ने बताया कि एयरपोर्ट पर डॉ सीपी जोशी एवं अशोक चांदना का 21 किलो वजनी माला से स्वागत किया। इस दौरान अशोक जैन, गौरव प्रताप, रवि तरवाडी, श्याम गुर्जर, मो. सादाब, भरत वैष्णव सचिन शर्मा, भुषणप्रकाश, शैतानसिंह झाला, तरुण भटनागर, नवदीप आमेटा, शाहबाज हुसैन, चंदू जोशी, नकुल कटारा, राजेश कुमावत, हर्ष जोशी, राकेश कुमावत, मुकेश हिंगड़, भानुप्रताप गुर्जर, हेमंत शर्मा, मो. राही, शेलेन्द्र घावरी, सतीश लौहार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।