पारस जे. के. हॉस्पिटल में फिजियोथेरेपी पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित

माईन्डफुलनेस व ब्रीदिंग तकनीक नये व पुराने दर्द के उपचार में कारगर : डॉ.  मोनिका

उदयपुर। पारस जे. के. हॉस्पिटल में फिजियोथेरेपी पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया। आयोजक डॉ. व्योम बोलिया ने बताया कि सेमिनार में न्यूयोर्क, यूएसए की फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मोनिका जैन ने प्रतिभागी फिजियोथेरेपिस्ट्स को नये व पुराने दर्द के प्रभावी उपचार हेतु माईन्डफुलनेस व ब्रीदिंग तकनीक का अभ्यास करवाया व अपने क्लिनिकल प्रैक्टिस के अनुभव साझा किये।
पारस जे. के. हॉस्पिटल के जीएम मार्केटिंग रूपेश माथुर ने बताया कि हॉस्पिटल उदयपुर में वल्र्ड क्लास तकनीक लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में न्यूयॉर्क की डॉ. मोनिका को उदयपुर में नई तकनीकों की जानकारी देने के लिए बुलाया गया है। इस प्रयास से उदयपुर के फिजियोथेरेपिस्ट को नई तकनीक की जानकारी होगी एवं वे आमजन की अच्छे से इलाज कर पायेंगे। पारस जे. के. हॉस्प्टिल के हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. आशीष, पारस जे. के. हॉस्प्टिल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ-सीटीवीएस सर्जन डॉ. जी. चन्द्रशेखर ने समय पर बचाव व उपचार की जानकारी दी। डॉ. जफर ने बताया कि सेमिनार में शहर व आसपास के करीब 75 फिजियोथेरेपिस्ट्स ने भाग लिया।
पारस हैल्थ केयर के बारे में :-
पारस हेल्थकेयर की स्थापना सन् 2006 में देश के हर आम व खास को उचित कीमत पर उच्चतम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के मिशन के साथ की गई थी। यह निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है जो ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में आम लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिए संकल्पित है। ‘पारस’ हॉस्पिटल में काम करने वाला हर एक व्यक्ति- डॉक्टरों से लेकर नर्सों और प्रबंधन- सभी को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा देने के प्रयास में एकजुट है। पारस हेल्थकेयर उन जगहों पर विशेष अस्पताल की स्थापना करने में अग्रणी है, जहां स्वास्थ्य सेवा, विशेष रूप से सुपर स्पेशलिटी तृतीयक देखभाल की कमी है। इसकी प्रत्येक पहल अपने तीन सिद्धातों के आधार पर कार्य करती है की उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें उचित कीमत पर सबकी पहुंच में हो।

Related posts:

पर्यटकों के प्रति संवेदनशीलता से व्यवहार किए जाने के लिए जागरूकता अभियान

Motorola launches its highly anticipated edge50 pro in India with the World’s first True Colour Came...

उदयपुर में पहली बार हुई विदेशी नागरिक की न्यूरोसर्जरी

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सेंट एन्थोनिज के छात्रों का चयन

जिंक स्मेल्टर देबारी विद्यालय में बाल मेला आयाजित

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने मुख्यमंत्री को भेंट की हल्दीघाटी की महान माटी, दिया मेवाड़ आने का न्यौता 

आरोहण युवा महोत्सव की तैयारियाँ ज़ोरो पर

गीतांजली में कुष्ठ रोगियों हेतु रि-कन्स्टेªक्टिव सर्जरी कैम्प आयोजित

सेवा अभिव्यक्ति नहीं अनुभूति है:  ललित प्रभ

Kotak Securities launches Kotak Neo app to break the matrix of waiting time

पूर्व राजपरिवार के राजनीति में जुड़ाव की सुगबुगाहट तेज

जेके टायर ने 80 प्रतिशत सस्टेनेबल, रिसाइकिल्ड और रिन्यूएबल मैटीरियल से पीसीआर टायर विकसित किया