उदयपुर। पेसिफिक कप 2020 प्रतियोगिता का फाइनल मैच पेसिफिक डेंटल कॉलेज (पीडीसीएच), देबारी और पेसिफिक डेंटल कॉलेज रिसर्च सेंटर (पीडीसीआरसी), भीलों का बेदला के बीच पेसिफिक यूनीवर्सिटी ग्रांउड पर खेला गया। प्रतियोगिता के आयोजक कमलेश गर्ग ने बताया कि पीडीसीआरसी की टीम ने टॉस जीतकर पीडीसीएच की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पीडीसीएच ने निर्धारित 20 ओवर में 119 रन बनाये। जवाब में पीडीसीआरसी की टीम ने 9 विकेट खोकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि पूर्व रणजी खिलाड़ी कुलदीप माथुर, पेसिफिक डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. भगवानदास राय और डॉ. मोहितपाल सिंह ने ट्रॉफी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कैलाश असावा ने किया।