फतहसागर की पाल पर भारत माता की जयकारों की गूंज

हर घर तिरंगा अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाली, स्टूडेंट ने ली शपथ, पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित
उदयपुर :
स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार सुबह उदयपुर की फतहसागर की पाल पर देशभक्ति माहौल था। भारत माता की गूंज के साथ ही स्टूडेंट के कदम आगे बढ़ते जा रहे थे। मौका था तिरंगा यात्रा का। यात्रा में शामिल हरेक देश प्रेम की भावनाओं से ओतप्रोत था।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा- 2024 अभियान के दौरान केन्द्र द्वारा फतहसागर पाल से मंगलवार की सुबह भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। इस रैली में करीब 600 विद्यार्थियों एवं आमजन ने भाग लिया।
इस रैली को हरी झण्डी गोपालकृष्ण बम्ब, विद्या भवन सोसायटी के मानक सचिव, पुष्पा शर्मा, विद्या भवन विद्या बंधु संस्थान अध्यक्षा, पुनीत शर्मा, मुख्य आयोजना अधिकारी, उदयपुर, दुर्गेश चांदवानी, सहायक निदेशक (वित्तीय एवं लेखा), पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर, पुष्पराज सिंह राणावत, प्राचार्य विद्या भवन सीनियर सैकण्डरी स्कूल, नीलोफर मुनीर, वरिष्ठ अध्यापिका द्वारा दिखाई गई।
रैली के बाद विद्याभवन उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा स्वतंत्रता सैनानियों की चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई। पेंटिंग प्रतियोगिता (कक्षा 6 से 8 वर्ग) में पायल कुंवर मीणा एवं अजवा शेख ने प्रथम, स्वागतिका पात्रा ने द्वितीय, खुशी दर्जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। (कक्षा 9 एवं 10 वर्ग) में चाखी सेठिया प्रथम, तनिषा कुंवर द्वितीय, प्रगति तृतीय रहे। (कक्षा 11 एवं 12 वर्ग) में कबीर मेघवाल, बंटी सुथार प्रथम, राकेश मीणा द्वितीय तथा भविष्य गमेती तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
14 अगस्त से दो दिवसीय सूचना केन्द्र में देश की आजादी हेतु शहीद देशभक्तों के उपर बनाए गए पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 

Related posts:

Hindustan Zinc’s First All Women Mine Rescue Team Represents India at the XIII International Mine Re...

जयपुर टैंकर ब्लास्ट - एक जली बस उदयपुर की

Hindustan Zinc’s Social Investment Grows 112% Since 2015,Surpassing ₹1,750 Crore

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : उदयपुर के कोहान कोठारी ने की चौको-छक्कों की बरसात, बनाई प्रतियोगिता ...

Udaipur artist qualified for Guinness world record.

Hindustan Zinc organizes Calf Rally at Malikheda Village in Dariba

राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया

आचार्य भिक्षु के 220वें चरमोत्सव पर 220 श्रावक श्राविका ने किए उपवास

Hindustan Zinc Becomes the World’s Largest Integrated Zinc Producer

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में वेदांता के हिन्दुस्तान जिंक स्टॉल को सभी ने सराहा

अशोक चौहान अध्यक्ष और अरुण बया उपाध्यक्ष बने

रोटरी क्लब ऑफ फ्लोरियल मॉरीशस से रोटी क्लब मीरां का फ्लैग एक्चेंज