माउंटेन ड्यूविलेज कनेक्ट प्रोग्राम चित्तौडग़ढ़ पहुंचा

चित्तौडग़ढ़ : बेवेरेज ब्रैंड माउंटेन ड्यू देश के 4 राज्यों के 2000 गांवों में अपने विलेज कनेक्ट प्रोग्राम का तीसरा संस्करण पेेश करने के लिए तैयार है। यह प्रोग्राम अगले 3 महीने जारी रहेगा। 2020 संस्करण से पहले दो संस्करणों को भारी सफलता मिली है और देेशभर में इनसे करीब 11.5 लाख लोग जुड़े थे। माउंटेन ड्यू विलेज कनेक्ट का तीसरा संस्करण हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेेश और बिहार के गांवों में आयोजित किया जाएगा और इस दौरान माउंटेन ड्यू के 32 अलग-अलग ट्रक देेश भर का दौरा करेंगे। इस प्रोग्राम के तहत, देेशभर के हर उस गांव में जहां विलेज कनेक्ट प्रोग्राम होगा उसमें कुश्ती, कबड्डी, बोरी दौड़ तथा रस्सा क शी जैसी स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। 
माउंटेन ड्यूविलेज कनेक्ट प्रोग्राम 12 मार्च को चित्तौडग़ढ़ पहुंचा, इसके तहत, 12 और 13 मार्च के दौरान, कैरावान चित्तौडग़ढ़ की रवात भाटा और डुंगला तहसीलोंके 2 गांवों का दौरा करेंगे।
नसीबपुरी, डायरेक्टर, माउंटेन ड्यू एंड एनर्जी, पेप्सिको इंडिया ने कहा, ‘‘माउंटेन ड्यू की कोशिश हमेशा यही रही है कि हम देश के युवाओं को प्रेरित करें कि वह डर से न डरें, और डर के आगे बढक़र कुछ बड़ा कर दिखायें। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम 2000 से ज्यादा गांवों के युवाओं को सम्मनित करते हैं। पिछले 2 वर्षों में, विलेज कनेक्ट प्रोग्राम और भी बड़ा एवं बेहतर हुआ है तथा इस साल भी हमारी कोषिष है कि यह प्रोग्राम नई ऊंचाइयों पर पहुंचे।‘‘ ब्रैंड ने हमेशा से उन लोगों को सम्मानित किया है जो असाधारण परिणाम हासिल करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं रखते और इसी के चलते माउंटेन ड्यू प्रत्येक गांव के युवाओं को साथ लेगी और उनकी उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए उन्हें प्रमाण पत्र तथा पदक प्रदान करेगी। विलेज कनेक्ट प्रोग्राम के अंतर्गत, सभी 2000 से ज्यादा गांवों में ‘सिनेमा ऑन व्हील्स‘ को भी पेश किया जाएगा। कैरावान टॉकीज़ के साथ मिलकर, भारत के इन राज्यों में बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर अनुभवों को मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा ताकि पूरा गांव मिल-बैठकर इनका आनंद ले सके। इस साल, माउंटेन ड्यू के कैरावान हरेक गांव का दौरा करेंगे और वहां सुपरहिट मिलिट्री एक्शन फिल्म दिखाएंगे।

Related posts:

ABB technology helps Wonder Cement to save over 1.8GWh energy annually

कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2025 का दूसरा दिन

एचडीएफसी बैंक ने जालसाजी से सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘विजिल ऑन्टी’ कैम्पेन लॉन्च किया

TTK Prestige announces the launch of the Prestige Xclusive Flagship Store at Udaipur

त्याग -तपस्या की मूर्ति मातृशक्ति का हो सम्मान - अग्रवाल

जार द्वारा कोरोना हेल्पिंग ग्रुप को इक्‍कीस हजार एक सौ इक्‍कीस रूपये की राशि भेंट

तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा ने प्रभु को आरोगाया छप्पन भोग

उदयपुर में पहली बार 28वीं एनुअल कॉन्फ्रेंस ऑफ़ नार्थ जोन इंडियन सोसाइटी ऑफ़ नेफ्रोलॉजी का शुभारंभ

समाजसेवी मल्हारा ने मृत्यु उपरांत देहदान और नेत्रदान किया

आंध्र प्रदेश में ऊर्जावीर अभियान की शुरुआत

80 वर्षीय महिला की दूरबीन द्वारा सफल स्पाईन सर्जरी