मारूति सुजुकी की नई पावरफुल और स्टाइलिश विटारा ब्रेज़ा लॉन्च

उदयपुर। मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड ने नई विटारा ब्रेज़ा की कीमतों का ऐलान किया, जिसका अनावरण ऑटो एक्स्पो 2020 में किया गया था। कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा का नया वजऱ्न अपने स्पोर्टिनेस्स, बोल्ड लुक, मजबूत बॉडी, प्रीमियम इंटीरियर और कई नए फीचर्स के साथ शानदार अनुभव प्रदान करता है। 1.5 लीटर के-सीरीज़ बीएस6 इंजन से पावर्ड, विटारा ब्रेज़ा निश्चित रूप से ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगी। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 5-स्पीड मैनुअल और एडवान्स्ड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विद स्मार्ट हाइब्रिड के साथ आती है।
मारूति सुजुकी इण्डिया लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा कि विटारा ब्रेज़ा पिछले 4 सालों में बेहद पावरफुल ब्राण्ड के रूप में उभरी है। इसकी मजबूत, अरबन एवं प्रीमियम अपील को बनाए रखते हुए नई विटारा ब्रेज़ा को पहले से और भी बोल्ड, स्पोर्टी और अधिक पावरफुल अवतार में पेश किया गया है। हमें विश्वास है कि नई विटारा ब्रेज़ा अपने पूर्ववर्ती मॉडल की सफलता को और बढ़ाएगी और ग्राहक इसे खूब पसंद करेंगे। नई विटारा ब्रेज़ा तीन नए ड्यूल कलर विकल्पों में पेश की गई है- – सिजलिंग रेड विद मिडनाइट ब्लेक रूफ , टॉर्क ब्लू विद मिडनाइट ब्लेक रूफ एवं ग्रेनाइट ग्रे विद ऑटम ओरेन्ज रूफ । 2016 में लॉन्च की गई विटारा ब्रेज़ा ग्राहकों में तेज़ी से लोकप्रिय हुई और जल्द ही सबसे ज़्यादा पुरस्कार प्राप्त करने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई। इसने मारूति सुजुकी को यूटिलिटी व्हीकल सेगमेन्ट में लीडर के रूप में स्थापित किया है। अपने सेगमेन्ट में ब्रेज़ा का प्रभुत्व इस बात से स्पष्ट होता है कि विटारा ब्रेज़ा के लॉन्च के 4 साल से भी कम समय में इसकी 500,000 से अधिक युनिट्स बिक गईं।

Related posts:

महेशचंद्र शर्मा सम्मानित

भारत में किडनी खराब होने का प्रमुख कारण डायबिटीज व हायपरटेंशन: डॉ. बकुल गुप्ता

HDFC Bank Signs MoU with Government of Karnataka

वीआईएफटी के छात्रों ने की भानगढ़ किले की यात्रा

केविनकेयर के “इनोवेटिव हेयर कलर ब्रैंड” इंडिका ने अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज को अपना ब्रैंड एंबे...

पीआईएमएस उमरड़ा में अत्याधुनिक तकनीक वाली नई सीटी स्केन मशीन का हुआ उद्घाटन

जिंक फुटबाल को मिला ‘बेस्ट ग्रासरूट्स फुटबाल प्रोजेक्ट आफ द इअर’ पुरस्कार

पचोली के चौदह बच्चों का राज्यस्तर पर चयन

राजस्थान में हर बारह व्यक्ति में से एक को किड्नी की समस्या

ज्योत्सना को पीएचडी की उपाधि

यूडीए के पहले आयुक्त राहुल जैन ने पदभार संभाला

Hindustan Zinc Recognized with ‘A’ score for Transparency on Climate Change