मेगा आवास योजना में 1694 फ्लेट्स का वितरण शुरू

उदयपुर, 21 अक्टूबर:  दीपावली के त्यौहार पर सरकार द्वारा उदयपुरवासियों को अपने सपनों के आशियानें सौंपते हुए अनूठी सौगात प्रदान की है। नगर विकास प्रन्यास उदयपुर के माध्यम से दीपावली के ठीक पूर्व सोमवार को अफॉर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी की मेगा आवास योजना में 1694 फ्लैट्स के वितरण का कार्य शुरू हुआ।
नगर विकास प्रन्यास अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी ने योजना के राजस्व ग्राम धोली मगरी, रकमपुरा एवं रेबारियों का गुड़ा में निर्मित योजना के फ्लैट्स तक जाकर लाभार्थियों को आवंटित फ्लेट का कब्जा सौंपते हुए यह सौगात दी और बधाईयां दी। इस मौके पर उन्होंने फ्लेक्ट्स का निरीक्षण भी किया और लाभार्थियों से संवाद करते हुए उनकी प्रतिक्रियाओं को जाना। इस मौके पर नगर विकास प्रन्यास सचिव बालमुकुंद असावा ने बताया कि अफॉर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी की मेगा आवास योजना में 66.95 करोड़ रुपयों की लागत से 1 हजार 694 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि 8.19 हेक्टयर की इस योजना में आवास निर्माण क्षेत्रफल 6.15 हेक्टयर है और इसमें पार्किंग, पार्क एवं अन्य सुविधाओं के साथ पेयजल के लिए 150 लाख रुपयों की योजना तथा विद्युत व्यवस्था के लिए 350 लाख रुपयों की योजना से व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि नगर विकास प्रन्यास द्वारा तीन दिवसीय शिविर के माध्यम से लाभार्थियों को हाथांे-हाथ कब्जा सौंपा जा रहा है।  
इस योजना के प्रति लाभार्थियों के अपूर्व उत्साह दिखाई दिया। अपने सपनों के आशियाने का कब्जा मिलने की सूचना पर लाभार्थी अपने पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचे और आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर आवास प्राप्त किया। वल्लभनगर से आए जगदीशचंद्र प्रजापत और श्रीमती पूनम प्रजापत तथा भगवतीलाल बारबर और श्रीमती निर्मला ने बताया कि इस आवास के माध्यम से स्मार्टसिटी में रहने का उनका सपना पूरा हो रहा है। अब वे अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ा सकेंगे और शहर की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने
त्यौहार से पहले आवास उपलब्ध कराया है।

Related posts:

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने महाराष्ट्र में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया

विश्व पुस्तक मेले में 'प्रेमचंद की व्यंग्य कथाएं' पुस्तक का लोकार्पण

वनों की कटाई, शहरीकरण और औद्योगीकरण के चलते प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र नष्ट हो रहा है : जितेंद्र म...

बाल सुरक्षा नेटवर्क की जिला स्तरीय बैठक

महिंद्रा ब्लेजो लॉन्च के तीन साल के भीतर देश के सबसे ईंधन-कुशल ट्रक के रूप में स्थापित

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन के 41वें सम्मान समारोह में डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया 78 विद्यार्थियों ...

Hindustan Zinc Recognized as India’s Largest Integrated Silver Manufacturer at India Silver Conferen...

जंग से बचाव से लेकर सरंक्षण तक - विश्व विरासत दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक का मिशन

'अपनों से अपनी बात ' सोमवार से

पुलिस दिवस पर एएसपी भगवत सिंह हिंगड़ डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित

प्रौद्योगिकी 'सबका साथ सबका विकास' अर्जित करने का सेतु है: प्रधानमंत्री

Udaipur artist qualified for Guinness world record.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *