उदयपुर। येस बैंक ने फेस्टिव सीजन की शुरूआत आरोग्यता और स्वास्थ्य के लिए अनोखी पहल के साथ की है। इसके तहत बैंक द्वारा गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के 25 ग्रामीण शाखाओं में नि:शुल्क आई चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस पहल को 870 से अधिक ग्राहकों द्वारा सराहा गया, जिन्होंने विभिन्न शाखाओं में कैंप का लाभ उठाया। येस बैंक अपने मूल्यवान ग्राहकों के साथ बैंकिंग पहल से परे कई ग्राहक केंद्रित आयोजनों के माध्यम से जुड़ रहा है।