वल्र्ड बैडमिंटन चैम्पियन पी.वी. सिन्धु ने सबु्रत राय से मुलाकात की

उदयपुर। वल्र्ड बैडमिंटन चैम्पियन पी.वी. सिन्धु ने अपने पिता पी.वी रमना के साथ सहारा इंडिया परिवार के मैनेजिंग वर्कर और चैयरमैन सहारा सबु्रत राय सहारा से सहारा शहर में मुलाकात की। इस दौरान सिन्धु से सहाराश्री ने उनके भविष्य के मुकाबलों के बारे में चर्चा की और उन्हें उनके ओलम्पिक गोल्ड जीतने के प्रयासों के लिये शुभकामनायें की।

Related posts: