वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल 7 से

उदयपुर। भारत के सबसे बड़े संगीत महाकुंभ वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन 7 से 9 फरवरी तक किया जाएगा। फेस्टिवल में स्पेन, फ्रांस, स्वीट्जरलेण्ड, कुर्दिस्तान, ईरान/लेबनान, पुर्तगाल, भारत सहित 20 देशों के 150 से अधिक संगीतज्ञ भाग लेंगे। फेस्टिवल का आयोजन मांजी का घाट (अम्बराई घाट), फतहसागर पाल तथा गांधी ग्राउंड पर किया जाएगा। इस बार फेस्टिवल में भारत के गिन्नी माही, सुधा रघुरामन, ह्वेन चाय मिट टोस्ट, मामी खान, थाइकुदम ब्रिज, रवि जोशी, अंकुर तिवारी और घलत परिवार के अलावा माली के हबीब कोयटे, फ्रांस के नो जैज सहित स्पेन और स्विट्जरलैंड की कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी।
वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल पूरे शहर में कई आयोजन स्थलों पर आयोजित होने वाला एक संगीत महोत्सव है जिसमें 150 से अधिक वैश्विक कलाकार नजर आयेंगे और इसमें 20 से अधिक देशों की भागीदारी के साथ हर साल 50,000 से अधिक लोगों की उपस्थिति देखने को मिलती है। यह फेस्टिवल देश में एकमात्र और सबसे बड़े वल्र्डज म्यूजिक फेस्टिवल के रूप में विख्यात है और भारत में प्रदर्शन कला (परफॉर्मिंग आट्र्स) के क्षेत्र में एक गेम चेंजर रहा है, इसने पिछले कुछ वर्षों में उदयपुर को विश्व संगीत केंद्र के रूप में सफलतापूर्वक स्थापित किया है।
इस साल, वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2020 में ‘वी आर द वल्र्ड: यूनिटी इन डाइवर्सिटी’ (‘हम विश्व हैं: अनेकता में एकता’) की अवधारणा को मनाने का प्रयास करने के लिए तत्पर है। नियोजित क्यूरेशन, ऑन ग्राउंड इवेंट्स और कलाकारों के इंटरैक्शन के माध्यम से, यह फेस्टिवल एक विविध किंतु एक संसार का सूक्ष्म दर्शन होगा। वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल, अपने 5वें माइलस्टोन एडिशन में, दुनिया की विविधता घटाते और अलग-अलग लोगों को संगीत, आनंद और बहुसंस्कृतिवाद के माध्यम से एकजुट करेगा।
वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल एक वार्षिक उत्सव है जिसका आयोजन हर साल एक ही समय में  किया जाता है, और जो झीलों के शहर की पृष्ठभूमि के साथ अद्वितीय लाइव परफॉर्मेंस देता है और सांस्कृतिक विविधता का सबसे अच्छे ढंग से जश्न मनाता है। इस फेस्टिवल में स्थानीय राजस्थानी प्रतिभा को भी मौका मिलता है और यह स्थानीय कलाकारों और राजस्थान के लोगों को एक बहुमूल्य मंच और एक्संपोजर प्रदान करता है और इसने दुनिया भर से यात्रा करने वाले संगीतप्रेमियों को एक समग्र अनुभव प्रदान करने के लिए अपने आयोजन स्थलों को फैलाया है।

Related posts:

दीपोत्सव के स्वागत में सजी झीलों की नगरी

नारायण चिल्ड्रन एकेडमी को स्कूल बस भेंट

सनातनी चातुर्मास: लोकतंत्र के महापर्व के बाद होगा विशाल नगर भण्डारा

राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

राजस्थान का पुनर्जागरण: विरासत संरक्षण और सतत पर्यटन के लिए एक सुंदर योजना

उपमुख्यमंत्री ने कनेरा में किया महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा का अनावरण

Karan Rathore Assumes Role as Chairman of Services Export Promotion Council (SEPC)

ओसवाल संदेश का लोकार्पण

Noble cause of #RunForZeroHunger reaches #ZincCity for the upcoming edition of Vedanta Pink City Hal...

Jaypore.com और क्रिएटिव डिग्निटी द्वारा आर्टिजऩ डायरेक्ट कैंपेन का दूसरा संस्करण लॉन्च

आईस्टार्ट-आइडियाथॉन के विजेता सम्मानित

कोरोना का रोना धीरे - धीरे समाप्ति की ओर, जहां संक्रमित 47 वही प्रतिशत दर घिरकर 1.76

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *