वोडाफोन टर्बोनेट 4जी राजस्थान का सबसे तेज़ 4जी डेटा नेटवर्क

ओखला के अनुसार राज्य में वोडाफोन टर्बोनेट 4जी की स्पीड सबसे तेज़
उदयपुर। वोडाफोन टर्बोनेट 4जी को राजस्थान में सबसे तेज़ 4जी नेटवर्क बताया गया है। ब्रॉडबैण्ड टेस्टिंग एवं वेब-आधारित डायग्नॉस्टिक ऐप्लीकेशन्स में ग्लोबल लीडर ओखला के अनुसार अक्टूबर-दिसम्बर 2019 की अवधि के दौरान इसकी डाउनलोड स्पीड सभी अन्य ऑपरेटरों से अधिक रही है। ये परिणाम राजस्थान में 4जी उपभोक्ताओं द्वारा किए गए स्पीड टेस्ट के ओखला विश्लेषण पर आधारित हैं। पूरे सर्कल के लिए ओखला द्वारा वैरिफिकेशन इस बात की पुष्टि करता है कि राजस्थान में वोडाफोन 4जी के उपभोक्ता अपने 4जी फोन पर सबसे तेज़ स्पीड पर एचडी वीडियोज़, ग्रुप वीडियो कॉल का लुत्फ़ उठा सकते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्मों का आनंद ले सकते हैं और जब चाहे फोटो और वीडियो देख सकते हैं।
पमेश गुप्ता, बिजनेस हैड- राजस्थान, वोडाफोन आइडिया ने कहा कि हमें खुशी है कि हमें ओखला द्वारा सर्कल के सबसे तेज़ 4जी नेटवर्क का दर्जा दिया गया है। यह वैरिफिकेशन हमें प्रेरित करता है कि हम अपने अमूल्य उपभोक्ताओं के लिए नेटवर्क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और उन्हें उत्कृष्ट डिजिटल अनुभव प्रदान करने के प्रयासों को जारी रखें। इससे हमारे उपभोक्ता वोडाफोन प्ले ऐप के माध्यम से सोनी लिव, ज़ी5, शेमारो, होई चोई आदि का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
विशांत वोरा, चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, वोडाफोन आइडिया लि. ने कहा कि हम हमेशा से नेटवर्क के उत्कृष्ट अनुभव पर ध्यान केन्द्रित करते रहे हैं, इसी के मद्देनजऱ हम अपने नेटवर्क का आधुनिकीकरण कर सशक्त फ्यूचर रैडी 4जी नेटवर्क का निर्माण कर रहे हैं। इसके अलावा, सर्वश्रेष्ठ तकनीक के साथ हम निरंतर डेटा क्षमता में सुधार ला रहे हैं और समेकित बाज़ारों में डेटा स्पीड को बेहतर बना रहे हैं। ओखला द्वारा वैरिफिकेशन इस बात की पुष्टि करता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। देश में आधुनिक तकनीक लाने के प्रयास में वोडाफोन आइडिया ने राजस्थान में कवरेज और नेटवर्क क्षमता में सुधार लाने के लिए 1700 से अधिक व्यापक एमआईएमओ, छोटे सैल्स और टीडीडी साईट्स स्थापित किए हैं। वोडाफोन आइडिया लि. राजस्थान में 9000 साईट्स एवं 57.6 Mhz स्पैक्ट्रम के माध्यम से 4जी, 3जी और 2जी सेवाएं प्रदान करता है। राजस्थान में सबसे तेज़ 4जी स्पीड ओखला के स्पीडटेस्ट इंटेलीजेन्स डेटा पर आधारित है, जिसके तहत अक्टूबर से दिसम्बर 2019 के बीच 4जी उपयोगकर्ताओं ने लोकप्रिय स्पीड टेस्ट ऐप के ज़रिए डाउनलोड स्पीड आधारित टेस्ट में हिस्सा लिया है।

Related posts:

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन: लिबर्टी व दिल्ली चैलेंजर्स के बीच होगा खिताबी मुकाबला

नारायण सेवा संस्थान व डीसीसीआई की चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का समापन

Vedanta Udaipur World Music Festival 2025 kicks off with soulful folk music, bollywood beats, and gl...

अब पेटीएम पर उपलब्ध है आईसीआईसीआई प्रू आईप्रोटेक्ट स्मार्ट

ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. वाटी में नव निर्मित भवन का उद्घाटन

भारत की अर्थव्यवस्था के विकास के लिऐ किसान की समृद्धि आवश्यक -  कृषि मंत्री तोमर 

श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय में पर्यूषण महापर्व पर धर्म आराधना संपन्न

शीतलाष्टमी पर शीतला माता को लगाये ठण्डे नैवेद्य के भोग

एचडीएफसी बैंक ने कन्याकुमारी शहर में पहली शाखा खोली

आर्ची आर्केड में नव्य मंगल

हार्टफूलनेस संस्थान के ध्यान शिविर से खिल उठे चेहरे

जियोमार्ट और स्मार्ट स्टोर्स ने 'बेस्टिवल सेल' के साथ देश के सबसे बड़े त्योहार के जश्न की शुरुआत की