उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस), उमरड़ा में चिकित्सकों ने सात माह की बच्ची के पेट से नारियल के आकार की गांठ निकालकर उसे नया जीवन दिया है।
पीआईएमएस के चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर निवासी सात माह की लाली (बदला हुआ नाम) को गत दिनों पीआईएमएस में भर्ती कराया गया। जांच में बच्ची के पेट में नारियल के आकार जितनी बड़ी ट्यूमर गांठ का पता चला। यह ट्यूमर गांठ दुर्लभ होने के साथ-साथ शरीर की मुख्य रक्तवाहिनियों (एरोटा व वेनकेवा) के ठीक नीचे थी। ऐसे में (चाइल्ड सर्जन) डॉ. प्रवीण झंवर, (कैंसर सर्जन) डॉ. एस. दास तथा (निश्चेतना विशेषज्ञ) डॉ. सुरेश की टीम ने बच्ची का सफल ऑपरेशन किया। डॉ. विवेक पाराशर (चाइल्ड स्पेशलिस्ट) की देखरेख में ऑपरेशन पश्चात् बच्ची की गहन चिकित्सा में देख रेख की गई। स्वस्थ होने पर बच्ची को डिस्चार्ज कर दिया गया। 15 दिन के फॉलोअप के बाद बच्ची पूर्ण स्वस्थ अवस्था में है।