उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, (पीआईएमएस) उमरड़ा मेें चिकित्सकों ने महिला के हड्डी के फे्रक्चर का सफल ऑपरेशन किया है।
पीआईएमएस के चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि खेरवाड़ा के खांड़ी ओवरी निवासी लक्ष्मीदेवी (45) को गिरने पर कमर के तीव्र दर्द की शिकायत पर पीआईएमएस में भर्ती कराया गया। दर्द की वजह से उसका हिलना-डूलना तक संभव नही था। मरीज के कमर की एमआरआई करने पर फ्रेक्चर पाया गया जिसमें हड्डी की साइज मात्र 25 प्रतिशत ही बची थी। इस पर न्यूरो सर्जन डॉ. अनुराग पटेरिया व उनकी टीम द्वारा मिनिमल इन्वेसिव स्पाइन पद्धति कायफोप्लास्टी द्वारा बिना चीरा लगाए ऑपरेशन किया गया। मरीज अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है और उसे चलने फिरने में भी कोई तकलीफ नही है। पीआईएमएस में यह उपचार नि:शुल्क किया गया।