हिन्दुस्तान जिंक द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता माह का आयोजन

कर्मचारियों और समुदाय को साइबर सुरक्षा पर प्रतियोगिता और प्रशिक्षण से किया जागरूक
उदयपुर।
इस आधुनिक डिजिटल युग में, किसी भी संस्थान और व्यक्ति के लिये साइबर सुरक्षा महत्वपूर्ण पहलू है। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अक्टूबर माह में साइबर सुरक्षा जागरूकता माह का आयोजन किया गया जिसका विषय था, डू योर पार्ट, बी साइबर स्मार्ट। इस थीम ने उद्योगों, समुदाय के लोगो और कंपनी के कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार भूमिका के प्रति जागरूक किया।
इस आयोजन के बारे में हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने कहा कि “हमने साइबर सुरक्षा क्षेत्र में विभिन्न पहल की हैं और हमारे लिए चुनौती बनने से पहले हम खतरों का बचाव, मुकाबला और उन्हें कम करने में अधिक सक्षम हैं। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी और भूमिका निभाता है तो सुरक्षा पद्धति को लागू करना, सामुदायिक जागरूकता बढ़ाना, इस बारे में लोगो को शिक्षित करना और कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना आसान हो जाता है। यह हमारे आपस में जुडे सभी पहलुओं को सामंजस्यपूर्ण तरिके से सुरक्षित और सुनिश्चित करने के लिये महत्वपूर्ण है।
साइबर सुरक्षा माह के आयोजन के तहत् कंपनी के सीओओ-माइन्स, सीएफओ, सीएचआरओ एवं अन्य अधिकारियों ने भी कर्मचारियों को जागरूक किया। इस माह के दौरान, हिंदुस्तान जिंक ने साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों, साइबर खतरों से स्वयं को बचाने के लिए दैनिक साइबर टिप्स और ट्रिक्स, कर्मचारियों के बीच जागरूकता का मूल्यांकन करने के लिए साइबर सुरक्षा क्विज कर्मचारी और स्थानीय समुदाय के लिये साइबर जागरूकता प्रशिक्षण, फिशिंग सिमुलेशन का आयोजन किया जिसमें सभी की प्रतिभागिता रही। कंपनी ने कई क्षेत्रों को चिन्हित किया है जिसमें साइबर खतरों से जागरूकता और सुरक्षा हेतु उपाय और अधिक सुदृढ़ किये जाएगें।
हिंदुस्तान जिंक को अपने संचालन में नवाचारों और नवीनतम तकनीकी अपनाने हेतु पहचान मिली हैं। आईटी के क्षेत्र में कंपनी ने कई प्रकार के नियंत्रण और फिल्टर को लागू करते हुए उच्च मानक स्थापित किया है, जिसके तहत् वे हीं कर्मचारी उपलब्ध डेटा को उपयोग कर सकता है जिन्हें उसकी अनुमति दी गई है। हाल ही में, कंपनी ने अपने आईटी सिस्टम के लिए एकीकृत आईएसओ सिस्टम के लिए प्रमाणन अर्जित किया हैं। यह सफलता, साथ ही साथ कर्मचारियों, व्यावसायिक भागीदारों और ग्राहकों को साइबर खतरों से सुरक्षित करने के लिए कंपनी के अन्य उपाय, अपने सभी हितधारकों के अत्यधिक संवेदनशील डेटा की सुरक्षा के साथ-साथ अत्यधिक प्रगतिशील और आईटी संचालित संचालन के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

Related posts:

लाल मां मंदिर में चालिया महोत्सव सम्पन्न

पुरूषोत्तम पल्लव को ‘आगीवाण’ सम्मान

कोरोना की लगती विदाई, स्वस्थ रहने की सुध आई

‘द मिनिएचरिस्ट ऑफ जूनागढ़’ शॉर्ट फिल्म जारी

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उत्साह चरम पर

India’s Largest & 1st Underground 51st AllIndia Mines Rescue Competitionconcludes at Hindustan Zinc ...

हिंदुस्तान जिंक के सखी कार्यक्रम उठोरी अभियान में 90 हजार से अधिक को किया जागरूक

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च

HDFC Bank launches Digital Consumer Loans' Cardless EasyEMI'

धनसिंह बघेल ने वुशू मार्शल आर्ट में जीता गोल्ड मैडल

श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल नहीं बनाने पर सकल जैन समाज में हर्ष की लहर

हरिदासजी की मगरी से पिछोला रिंग रोड लिंक सड़क मार्ग का लोकार्पण