15 अलग-अलग मुद्दों में सहयोग के उद्देश्य से 27 शहरों में 100 म्यूजिकल परफॉरमेंस के साथ, 100 पाइपर्स ‘प्ले फॉर ए कॉज़’ ने अच्छाई का जश्न मनाया

उदयपुर। 100 पाइपर्स ‘प्ले फॉर ए कॉज़’ 27 शहरों में 15 अलग-अलग मुद्दों के लिए जागरूकता फैलाने के लिए 107 प्रसिद्ध संगीतकारों और बैंडों को एक साथ लाया। प्ले फॉर ए कॉज़ का यह संस्करण, हमारे समाज को प्रभावित करने वाले कारणों जैसे दूषित हवा और पानी, दम तोड़ते पहाड़, कला, महासागर, वृक्षारोपण और वन्य जीवन, और अन्य मुद्दे जैसे कि वंचितों के लिए भोजन और एक समय प्लास्टिक का उपयोग, वर्षा जल संचयन आदि का समर्थन करने के उदेश्य से प्रसिद्ध संगीतकारों को एक साथ लाया है। राधिका लाइव बैंड ने स्थानीय स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए गत दिनों उदयपुर में अपना परफॉरमेंस दिया।
पेर्नोड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा कि 100 पाईपर्स ‘प्ले फॉर ए कॉज़’ वर्षों से एक से अधिक तरीकों से समाज के लिए योगदान दे रहा है, इस प्लेटफॉर्म पर ऐसे सफल लोग है, जो सफलता के भौतिकवादी मानकों से ऊपर उठकर समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए काम करते हैं। ऐसे सफल लोगों जो सफलता के भौतिकवादी मानकों से ऊपर उठकर समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए काम करते हैं। इसलिए ब्रैंड की अभिव्यक्ति ‘अच्छे कार्यों के लिए याद किए जाने’ (बी रिमेम्बर्ड फॉर गुड) के रूप में की गई है। कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा कि सीग्राम्स 100 पाइपर्स उद्देश्य के साथ नेतृत्व करने में विश्वास रखता है। कंपनी ने हमेशा उन पहलों पर काम किया है, जिससे समाज में एक सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा मिला है। तथ्य यह है कि हमारा पूरा देश एक दिन में 100 से ज्यादा म्यूजिकल परफॉर्मेंस के साथ अच्छाई की प्रभावशाली आवाज से गूंजेगा। इससे हमारा मूल प्रस्ताव ‘अच्छे कार्यों के लिए याद किए जाओ’ जीवंत होगा।’

Related posts:

HDFC Bank To Set Up Medical Infrastructure For Covid-19 Relief

हिन्दुस्तान जिंक देबारी स्मेल्टर किसान मेले का आयोजन

ओयो 2022 में अपनी लेज़र पेशकश में 1000 से ज्यादा प्रॉपर्टी शामिल करेगा, लेज़र पेशकश में उदयपुर भी 

पीआईएमएस उमरड़ा में अत्याधुनिक तकनीक वाली नई सीटी स्केन मशीन का हुआ उद्घाटन

Sensitizing Adolescent Deaf and Mute Girls: Hindustan Zinc Jeevan Tarang Program Conducts Virtual Me...

दर्शन डेंटल कॉलेज में डेंटिस्ट्स डे’ पर बेसिक लाइफ सपोर्ट कार्यक्रम आयोजित

महावीर निर्वाण दिवस पर संलेखना साधना वर्धमानता संकल्प

ज्ञानशाला दिवस का आयोजन

जिंक द्वारा सीसी रोड और पेयजल की सौगात पाकर खुश हुए ग्रामीण

तीन दिवसीय विशाल योग महोत्सव का आयोजन 8 मार्च से

सरोदा के उपतहसील कार्यालय का उद्घाटन

एमपीयूएटी के कुलपति को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षाविद् सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *