15 अलग-अलग मुद्दों में सहयोग के उद्देश्य से 27 शहरों में 100 म्यूजिकल परफॉरमेंस के साथ, 100 पाइपर्स ‘प्ले फॉर ए कॉज़’ ने अच्छाई का जश्न मनाया

उदयपुर। 100 पाइपर्स ‘प्ले फॉर ए कॉज़’ 27 शहरों में 15 अलग-अलग मुद्दों के लिए जागरूकता फैलाने के लिए 107 प्रसिद्ध संगीतकारों और बैंडों को एक साथ लाया। प्ले फॉर ए कॉज़ का यह संस्करण, हमारे समाज को प्रभावित करने वाले कारणों जैसे दूषित हवा और पानी, दम तोड़ते पहाड़, कला, महासागर, वृक्षारोपण और वन्य जीवन, और अन्य मुद्दे जैसे कि वंचितों के लिए भोजन और एक समय प्लास्टिक का उपयोग, वर्षा जल संचयन आदि का समर्थन करने के उदेश्य से प्रसिद्ध संगीतकारों को एक साथ लाया है। राधिका लाइव बैंड ने स्थानीय स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए गत दिनों उदयपुर में अपना परफॉरमेंस दिया।
पेर्नोड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा कि 100 पाईपर्स ‘प्ले फॉर ए कॉज़’ वर्षों से एक से अधिक तरीकों से समाज के लिए योगदान दे रहा है, इस प्लेटफॉर्म पर ऐसे सफल लोग है, जो सफलता के भौतिकवादी मानकों से ऊपर उठकर समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए काम करते हैं। ऐसे सफल लोगों जो सफलता के भौतिकवादी मानकों से ऊपर उठकर समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए काम करते हैं। इसलिए ब्रैंड की अभिव्यक्ति ‘अच्छे कार्यों के लिए याद किए जाने’ (बी रिमेम्बर्ड फॉर गुड) के रूप में की गई है। कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा कि सीग्राम्स 100 पाइपर्स उद्देश्य के साथ नेतृत्व करने में विश्वास रखता है। कंपनी ने हमेशा उन पहलों पर काम किया है, जिससे समाज में एक सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा मिला है। तथ्य यह है कि हमारा पूरा देश एक दिन में 100 से ज्यादा म्यूजिकल परफॉर्मेंस के साथ अच्छाई की प्रभावशाली आवाज से गूंजेगा। इससे हमारा मूल प्रस्ताव ‘अच्छे कार्यों के लिए याद किए जाओ’ जीवंत होगा।’

Related posts:

वृक्षारोपण कर पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में मनाया डॉक्टर्स डे

नारायण सेवा में 501 दिव्यांग कन्याओं का पूजन

दिव्यांगजनों ने ट्राईसाइकिल रैली निकाल मतदान का दिया सन्देश

वर्ल्ड मेंटल हैल्थ डे पर हिंदुस्तान जिंक ने शुरू किया गिव योरसेल्फ ए चांस अभियान

मेवाड़ में वाचिक साहित्य की परम्परा बहुत समृद्ध

जिंक स्मेल्टर देबारी एवं जावर माइंस द्वारा किसान दिवस का आयोजन

आदि महोत्सव कोटड़ा: कला के आंगन पर दिखा जनजाति संस्कृति का अनूठा संगम

मुख्यमंत्री ने उदयपुर के लाभार्थियों से किया संवाद

नारायण सेवा ने मनाया गणतंत्र दिवस

कोकिलाबेन, अनिल एवं टिना अंबानी ने किये श्रीजी प्रभु की श्याम घटा के दर्शन

रामराज्य की परिकल्पना में मानव जाति के साथ समस्त जीवों और प्रकृति का कल्याण निहित : मुख्यमंत्री

टखमण 28 आर्ट गैलेरी का शुभारंभ