छात्र नेता ऋषि उपाध्याय की 34वीं जयंति पर 191 यूनिट किया रक्तदान

उदयपुर : एमपीयूटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व. ऋषि उपाध्याय की 34वीं जयंति पर सीटीएई महाविद्यालय के सभागारा में तीसरा विशाल रक्तदान शिविर का आयेाजन किया गया। आयोजन सचिव  पंकज उपाध्याय ने बताया कि शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि लाडनू के विधायक एवं एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भाकर ने स्व. उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। शिविर में युवाओं ने बढचढ़ कर हिस्सा लिया और 191 युवाओं ने रक्तदान किया व 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भविष्य में आवश्यकता होने पर रक्तदान देने का संकल्प लिया। शिविर में युवा रक्तदाता वाहिनी के संयोजक रोहित जोशी,  मुकेश जनवा, महाराणा भोपाल चिकित्सालय की ब्लड बैंक की टीम के मांगीलाल चौधरी, डॉ. प्रमोद ने अपनी सेवाए दी।  

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव पंकज शर्मा, विप्र फाउंडेशन राष्ट्रीय महामंत्री के के शर्मा, सुशील गोदार, पूर्व नेताप्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, डॉ राव कल्याण सिंह, डॉ धर्मेंद्र राजोरा, अजय पोरवाल, हरीश शर्मा, कमल चौधरी, निगम पार्षद गौरव प्रताप सिंह, गोपाल नागर, दिनेश दवे, विकास कछारा मदन बाबरवाल , गोविंद सक्सेना , मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण टांक, महेश धन्नावत, सक्सेस ग्रुप के दिलीप यादव, रॉयल कोचिंग के गिरधारी कुमावत, देहात कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह चौहान, मोहित मेनारिया, सुखाडिया विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष परमवीर सिंह चुंडावत, मयूर ध्वज सिंह, दीपक मेवाड़ा, राजा चौधरी, दीपेश हेमनानी, यूथ कांग्रेस सचिव सिद्धार्थ सोनी, अभिजीत सिंह, यशवंत मेनारिया, दिनेश भोई, विक्रम खटीक, महाविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो विक्रमादित्य दवे, एच ओ डी मनजीत सिंह,सुरेश रावत, विजय कुमावत, गोविंद सिंह राठौड, गीतेश जैन, कृष्णपाल सिंह, विशाल देवपुरा, भूपेंद्र मेनारिया, विक्रम मेनारिया, भूपेश चोबीस, लव पुरोहित,मुकेश बडगुर्जर , अनुराग शर्मा, राजू व्यास, राजेश पालीवाल उपस्थित थे।

Related posts:

Hindustan Zinc Concludes the 45th Mohan Kumar Mangalam (MKM) Football Tournament Trophy in Zawar, Ra...

अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

शिविर में 450 लोगों के लगी वैक्सीन

इंडिया सिल्वर कॉन्फ्रेंस 2025 में हिन्दुस्तान जिंक देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड सिल्वर मैन्यूफैक्चरर...

हिंदुस्तान जिंक ने जिंक उत्पादन तकनीको को बेहतर बनाने के लिए एआई को अपनाया

इंटर कॉलेज रेडियोलॉजी क्विज आयोजित

जिंक की सभी ईकाइयों में पौधारोपण कर विश्व प्रकृति सरंक्षण का संकल्प

एनआईआरएफ रैंकिंग में एमपीयूएटी प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाला विश्वविद्यालय बना

वैल्वोलाइन ने ‘मेकैनिकों’ के लिये उदयपुर में अपनी पहली सुरक्षा पहल लॉन्च की

108 कुण्डीय यज्ञ में पधारने मेनार गांववासियों को निमंत्रण

गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल आफ नर्सिंग मे विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2024 के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोज...

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम