छात्र नेता ऋषि उपाध्याय की 34वीं जयंति पर 191 यूनिट किया रक्तदान

उदयपुर : एमपीयूटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व. ऋषि उपाध्याय की 34वीं जयंति पर सीटीएई महाविद्यालय के सभागारा में तीसरा विशाल रक्तदान शिविर का आयेाजन किया गया। आयोजन सचिव  पंकज उपाध्याय ने बताया कि शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि लाडनू के विधायक एवं एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भाकर ने स्व. उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। शिविर में युवाओं ने बढचढ़ कर हिस्सा लिया और 191 युवाओं ने रक्तदान किया व 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भविष्य में आवश्यकता होने पर रक्तदान देने का संकल्प लिया। शिविर में युवा रक्तदाता वाहिनी के संयोजक रोहित जोशी,  मुकेश जनवा, महाराणा भोपाल चिकित्सालय की ब्लड बैंक की टीम के मांगीलाल चौधरी, डॉ. प्रमोद ने अपनी सेवाए दी।  

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव पंकज शर्मा, विप्र फाउंडेशन राष्ट्रीय महामंत्री के के शर्मा, सुशील गोदार, पूर्व नेताप्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, डॉ राव कल्याण सिंह, डॉ धर्मेंद्र राजोरा, अजय पोरवाल, हरीश शर्मा, कमल चौधरी, निगम पार्षद गौरव प्रताप सिंह, गोपाल नागर, दिनेश दवे, विकास कछारा मदन बाबरवाल , गोविंद सक्सेना , मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण टांक, महेश धन्नावत, सक्सेस ग्रुप के दिलीप यादव, रॉयल कोचिंग के गिरधारी कुमावत, देहात कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह चौहान, मोहित मेनारिया, सुखाडिया विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष परमवीर सिंह चुंडावत, मयूर ध्वज सिंह, दीपक मेवाड़ा, राजा चौधरी, दीपेश हेमनानी, यूथ कांग्रेस सचिव सिद्धार्थ सोनी, अभिजीत सिंह, यशवंत मेनारिया, दिनेश भोई, विक्रम खटीक, महाविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो विक्रमादित्य दवे, एच ओ डी मनजीत सिंह,सुरेश रावत, विजय कुमावत, गोविंद सिंह राठौड, गीतेश जैन, कृष्णपाल सिंह, विशाल देवपुरा, भूपेंद्र मेनारिया, विक्रम मेनारिया, भूपेश चोबीस, लव पुरोहित,मुकेश बडगुर्जर , अनुराग शर्मा, राजू व्यास, राजेश पालीवाल उपस्थित थे।

Related posts:

शिविर में 103 यूनिट रक्त संग्रहण

गीतांजली यूनिवर्सिटी में कॉन्वोकेशन - 2024 का भव्य आयोजन

उदयपुर के कराते खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

सीए मुकेश बोहरा अध्यक्ष व कुणाल गाँधी सचिव मनोनीत

राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस मनाया

Hindustan Zinc Transforming the Lives of over 2 Lakh Underprivileged and Specially Abled Children

विधायिका के प्रति बढ़ी कार्यपालिका की जवाबदेही : वासुदेव देवनानी

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अब क्षत्रिय करणी सेना के ब्रांड एंबेसडर बने

पेलियेटिव एवं कॉम्प्रिहेन्सिव क्लिनिक का शुभारंभ

हिंदुस्तान जिंक की चंदेरिया लेड-जिंक स्मेल्टर आरआईएनए द्वारा एसए 8000: 2014 स्टेण्डर्ड प्रमाणन

उड़ीसा की उपमुख्यमंत्री प्रवाती की डॉ. लक्ष्यराज सिंह से शिष्टाचार भेंट

जिंक कौशल केंद्रों ने 40 प्रतिशत महिलाओं सहित 7 हजार से अधिक ग्रामीण युवाओं को दिया प्रशिक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *