उदयपुर। उदयपुर में शनिवार को कोरोना रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी होकर 225 संक्रमित मिले हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शनिवार को हुई 2355 जांचों में 225 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें 167 शहरी तथा 58 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। इनमें 40 कोरोना वारियर्स, 35 क्लोज कोंटेक्ट, 139 नये मरीज तथा 11 प्रवासी मरीज हैं। अभी तक 55733 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। होम आइसोलेशन में 538 तथा कुल एक्टिव केस 548 है।