उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक जावर माइन्स एवं पशुपालन विभाग उदयपुर के साझा प्रयासों से आत्मा परियोजना के तहत जावर माइन्स के सामुदायिक भवन में जनजातीय क्षेत्र की महिलाओं को जीविकोपार्जन उत्थान हेतु पॉल्ट्री यूनिट प्रदान की गयी। जावर माइन्स के नेवातलाई, जावर, सिंघटवाडा, टी.डी व कानपुर गॉंव के जनजातिय क्षेत्र की 25 महिलाओं को उनके पॉल्ट्री युनिट के अंतर्गत 20 उन्नत नस्ल के चूजे, उनके रखरखाव के लिऐ पिंजरा एवं 25 किलो आहार प्रदान किया गया।
इस मौके पर पशुपालन विभाग, उदयपुर के पशु चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश साहू ने महिलाओं को मुर्गी पालन के महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह मुर्गी पालन कर महिलायें अपने आप को आत्म निर्भर बना सकती है। मुख्य अतिथि पशुपालन विभाग उदयपुर के अतिरिक्त निदेशक ललित जोशी ने मुर्गी पालन के महत्व को प्रतिपादित किया। इस मौके पर पशुपालन विभाग टी.डी की डॉ. ज्योति मीणा व जावर के पशु सहायक गोविन्द डामोर भी उपस्थित थे। बायफ की समाधान टीम ने जावर माइन्स क्षेत्र में हिन्दुस्तान जिंक द्वारा चलाई जा रही पशुपालन गतिविधियों की जानकारी दी। जिंक जावर माइन्स सी.एस. आर टीम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में बायफ व मंजरी फाउण्डेशन जावर माइन्स की टीम ने अपना सहयेंाग प्रदान किया।