46 वें ऑल इंडिया मोहन कुमारमंगलम फुटबॉल टूर्नामेंट का जावर में आगाज़

10 दिवसीय एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट में देश की 12 टीमें प्रतिभागी
समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध भारतीय प्रोफेशनल फुटबॉलर अरिंदम भट्टाचार्य़ ने किया
उदयपुर।
46 वें अखिल भारतीय मोहनकुमार मंगलम हिंद जिंक फुटबॉल टूर्नामेंट जावर माइंस मजदूर संघ एवं वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में 24 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट जावर के एमकेएम स्टेडियम में शनिवार से भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ। इस टूर्नामेंट में देश भर से 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जो स्किल, टीम वर्क और फुटबॉल के जुनून का एक्शन से भरपूर प्रदर्शन करेंगी। यह टूर्नामेंट कॉम्पिटिटिव फुटबॉल के लिए मंच प्रदान करने के साथ ही इस क्षेत्र में फुटबाल के खेल और प्रतिभाओं को भी बढ़ावा दे रहा है।


इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं प्रसिद्ध भारतीय पेशेवर फुटबॉलर अरिंदम भट्टाचार्य के साथ ऑपरेशंस हेड, जावर ग्रुप ऑफ माइंस राधा रमण एमकेएम आयोजन कमेटी के सचिव पुनीत बोरदिया, कोऑर्डिनेटर परवेज पठान, आयोजन कमेटी एवं मजदूर संघ के महामंत्री लालू राम मीणा ने किया। इस अवसर पर नागा राम खराड़ी, सुब्रतो दास, सीटी प्रेमनाथ एवं अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। इस 10 दिवसीय प्रतियोगिता में 20 हजार से अधिक दर्शकों के आने की उम्मीद है।
एमकेएम टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच दून स्टार फुटबॉल क्लब (देहरादून) और राजस्थान पुलिस (बीकानेर) के बीच एक रोमांचक मुकाबले के साथ शुरू हुआ।


मैच आयोजन पूर्व स्टेडियम के बीच मनमोहक झांकी का प्रदर्शन किया गया जिसके साथ स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य की आकर्षक्र प्रस्तुति दी गयी। प्रतियोगिता का आयोजन विगत 46 वर्षों से मजदूर संघ व हिंदुस्तान जिंक मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वावधान से किया जा रहा है जो की बहुत बड़ी उपलब्धि है। गौरतलब है कि उद्घाटन मैच मेजबान टीम के साथ होने से स्टेडियम में हजारों की संख्या में दर्शन गण मैच का आनंद लेने पहुंचे। मैच देखने के लिए शहरी व ग्रामीण दर्शक बड़ी संख्या में आते हैं। कस्बे व आसपास के पंचायत के निवासियों के लिए यह एक 10 दिवसीय पर्व के समान है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, अरिंदम भट्टाचार्य ने कहा कि एमकेएम टूर्नामेंट इस बात का एक शानदार उदाहरण है कि कैसे खेल समुदायों को मजबूत कर सकते हैं, अनुशासन सिखा सकते हैं, और युवा एथलीटों में महत्वाकांक्षा जगा सकते हैं। हिंदुस्तान जिंक ने एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट की 46 साल पुरानी विरासत को बनाए रखने में जो प्रतिबद्धता दिखाई है, वह ग्रासरूट फुटबॉल की शक्ति में उनके गहरे विश्वास को दर्शाती है। मैं अगले कुछ दिनों में रोमांचक मैच देखने के लिए उत्सुक हूँ और उम्मीद करता हूँ कि यह मंच कई उभरते सितारों को इस खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा।
इस टूर्नामेंट में हिंदुस्तान जिंक इलेवन, कश्मीर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब (कश्मीर), राम मोहम्मद सिंह आजाद फुटबॉल क्लब (पंजाब), सेंट्रल सेक्रेटेरिएट (दिल्ली), बीएसएफ (पश्चिम बंगाल), आरटी बॉयज फुटबॉल क्लब (हैदराबाद), इनकम टैक्स फुटबॉल क्लब (अहमदाबाद), दून स्टार फुटबॉल क्लब (देहरादून), डीएफए उदयपुर, राजस्थान पुलिस (बीकानेर), रेवर डी स्पोर्टिंग क्लब (सिक्किम), और केएसईबी (तिरुवनंतपुरम) शामिल हैं, जो प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।
लगभग चार दशकों से, हिंदुस्तान जिंक ने खेल भावना को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए खेलों के साथ एक मजबूत जुड़ाव बनाए रखा है। 1976 में जावर फुटबॉल स्टेडियम की स्थापना, इसमें एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई। एमकेएम टूर्नामेंट हिंदुस्तान जिंक के शुरू किये गये जिंक सिटी अभियान के उद्धेश्य के अनुरूप भी संरेखित करता है जिसमें विभिन्न पहलों के माध्यम से उदयपुर के सांस्कृतिक सरंक्षण की प्रतिबद्धता सम्मिलित है।
जावर, अपनी समृद्ध फुटबॉल विरासत के साथ, लंबे समय से राजस्थान में खेल का एक प्रमुख केंद्र रहा है, जिसने कुशल खिलाड़ियों को तैयार किया है और खेल के लिए गहरा जुनून पैदा किया है। हिन्दुस्तान जिंक इस विरासत को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिंक फुटबॉल अकादमी जैसी पहलों के माध्यम से स्थानीय युवाओं को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण और संसाधनों तक पहुंच प्रदान करता है। जिंक फुटबॉल एकेडमी जैसी पहल, जिसमें भारत की पहली ऑल-गर्ल्स रेजिडेंशियल फुटबॉल एकेडमी भी शामिल है, युवा एथलीटों – खासकर बालिकाओं को आधुनिक ट्रेनिंग सुविधाएं और प्रोफेशनल कोचिंग देती है, जिससे खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी तैयार हो रही है।
एमकेएम टूर्नामेंट, क्षेत्र का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जो खेल का जश्न मनाने और भारतीय फुटबॉल में जावर के महत्वपूर्ण योगदान को उजागर करने के लिए पूरे भारत से टीमों को एक साथ लाता है। अपने निरंतर समर्थन के माध्यम से, हिंदुस्तान जिंक, स्थानीय संगठनों के सहयोग से यह सुनिश्चित करता है कि जावर एक संपन्न फुटबॉल केंद्र बना रहे, जो भावी पीढ़ियों को प्रेरित करे और खेल के लिए समुदाय के संबंधों को मजबूत करे।

Related posts:

51 दिव्यांग-निर्धन जोड़े बने हमसफ़र

'सनातन हिन्दू धर्म के पुनरुत्थान' हेतु अनुष्ठान

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज

ENLARGED PROSTATE CAN BE THE CAUSE OF URINATION PROBLEMS

जिंक को ‘डॉउ जोन्स’ सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में 5 वां स्थान

हिन्दुस्तान जि़ंक ने बड़े पैमाने पर शुरु किया वृक्षारोपण अभियान 'वन-महोत्सव'

युवा राष्ट्र निर्माण में मेहनत और लगन से अपना योगदान सुनिश्चित करें: अरूण मिश्रा

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 के फाइनल मुकाबले होंगे रोमांचक

पिम्स हॉस्पिटल में दक्षिणी राजस्थान में पहला दोनों कानों का कांकलियर इम्प्लान्ट का सफल ऑपरेशन

‘‘चंद्रयान 3 के बाद इसरो का अंतरिक्ष अन्वेषण’’ विषय पर तकनीकी वार्ता आयोजित

LG Electronics India and ITC Foods join forces to transform cooking and simplify consumer life

वीआईएफटी में दीपावली महोत्सव आयोजित