जिंक स्मेल्टर देबारी में 51वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह आयोजित

जिंक प्रबंधंन द्वारा सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए किये गये प्रयास सराहनीय – पवनकुमार गोयल
उदयपुर : हिंदुस्तान जिंक के जिंक स्मेल्टर देबारी परिसर 51वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पवनकुमार गोयल उपनिरीक्षक कारखाना तथा बॉयलर उदयपुर, सूरजप्रकाश सहनिरक्षक कारखाना तथा बॉयलर, यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी मांगीलाल अहीर, प्रकाश श्रीमाल और एसबीयू हेड लीलाधर पाटीदार ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सुरक्षा शपथ दिलाई।
गोयल ने कहा कि उद्योगों का राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है, वर्तमान में नवीनतम तकनीक के साथ ही जोखीम भी बढ़ा है जिसका सही आंकलन कर सुरक्षित कार्य हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने हिन्दुस्तान जिंक को सुरक्षा के प्रति सजगता के लिए अनुकरणीय बताते हुए देबारी जिंक स्मेल्टर के सुरक्षा मानकों और जागरूकता की सराहना की।
प्रकाश श्रीमाल ने युवा संस्कृति में सुरक्षा को पोषित करने की बात की। मांगीलाल अहीर ने जिंक स्मेल्टर देबारी के सुरक्षा आयामों तथा विगत वर्षो में हुए परिवर्तनों पर प्रकाश डाला। एसबीयू हेड लीलाधर पाटीदार ने कहा की सुरक्षा सदैव तथा सर्वत्र है और इसे अपने दैनिक व्यव्हार में लाये। सुरक्षा को अपना धर्म मानकर किसी भी असुरक्षित कार्य को ना करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति सशक्त है तथा वह स्वयं सदैव सुरक्षित कार्यो को प्राथमिकता देते है तथा देते रहेंगे। सुरक्षा तथा पर्यावरण प्रमुख दिगंबर पाटिल ने वर्ष भर के मानकों, उपलब्धियों तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह में किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला। सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं सुरक्षा पोस्टर, सुरक्षा स्लोगन, सुरक्षा क्विज, गृह सुरक्षा, प्राथमिक उपचार तथा सीपीआर, सुरक्षा मैराथॉन का आयोजन किया गया। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में कर्मचारियों द्वारा जिंक स्मेल्टर देबारी के शोले नामक सुरक्षा नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें जीवन रक्षक नियमो की अनुपालना तथा जनरल इलेक्ट्रिकल सेफ्टी मैनेजमेंट पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन सुरक्षा अधिकारी श्रीमती उषा शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिंक स्मेल्टर देबारी के सभी पदाधिकारी भास्करन सेतुपति , राकेश रोहिला, नरेशकुमार अग्रवाल, अमित वाली, विभोर सिंघल, अनूपकुमार, राहुल यादव एवं कर्मचारी उपस्तिथ थे।

Related posts:

Vedanta readies for post-Covid economic recovery, strengthens its Advisory Board by appointing forme...

आरएमवी, रेजीडेंसी, धानमंडी स्कूल तथा महिला जेल में सैनेट्री नैपकीन बांटे

श्रीजी प्रभु के शीतकाल की सेवा में तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा पधारे नाथद्वारा

होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट

फतहसागर तक निकली रैली, बांटे नि:शुल्क पौधे

अमेजन डॉट इन द्वारा ‘राखी स्टोर’ की घोषणा

जार की पहल पर साहित्‍यकार की विधवा पत्‍नी की सहायतार्थ आगे बढे कई हाथ

जिओमार्ट ने फेस्टिवल फिएस्टा कीे शुरुआत की

जिंक की सभी ईकाइयों में पौधारोपण कर विश्व प्रकृति सरंक्षण का संकल्प

डॉ. सान्निध्य टांक निर्णायक के रूप में आमंत्रित

Flipkart brings exciting festive offerings with ‘Big Billion Days Specials’

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन शुरू