कानोड़ मित्र मंडल, उदयपुर द्वारा कानोड़ में 710 स्वेटर वितरित

उदयपुर। कानोड़ मूल के उदयपुर में निवासरत सदस्यों के मैत्री संगठन कानोड़ मित्र मंडल की वर्तमान कार्यकारिणी ने सेवा कार्यों की श्रृंखला में इस सर्दी में अपनी जन्म भूमि कानोड़ नगर के आसपास के ग्रामीण सरकारी विद्यालयों में निर्धन छात्रों को ठंड से बचाव के लिए स्वेटर वितरण कार्य का बीड़ा उठाया तथा 13 स्कूलों रा.प्रा.वि. वार्ड 15, केसरपुरा, रेगर मोहल्ला, संजय कालोनी, करूमडीया, वार्ड 10, कुडीया, देवलिया, आकोला, अचलाना, बडललीफला, केरपुरा, चतुर माध्यमिक, कानोड़ में 710 निर्धन एवं जरूरतमंद छात्र छात्राओं को स्वेटर प्रदान किए।
अध्यक्ष दिलीपकुमार भानावत ने बताया कि कानोड़ मित्र मंडल उदयपुर का सबसे वरिष्ठ संगठन होकर पिछले 40 वर्षों से सेवा कार्य करता आ रहा है। रक्तदान शिविर, मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप, गर्मियों में पानी की कुंडियों की व्यवस्था एवं योग शिविरों आदि के आयोजनों के साथ ही कानोड़ मित्र मंडल ने कोविड महामारी के दौरान भी जिला प्रशासनों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया था। इसी श्रृंखला में इस वर्ष मित्र मंडल की कार्यकारिणी ने इस अभूतपूर्व कार्य का बीड़ा उठाकर मानव सेवा की राह में एक और सेवा कार्य करने का प्रयास किया है।
महामंत्री संजय अलावत ने बताया कि मित्र मंडल ने सेवा कार्य का यह बीड़ा अपने जन्म स्थल की ओर करने का उठाया है जिसे सफल बनाने में कार्यकारिणी सदस्य एवं संरक्षक का पूरा सहयोग रहा। उदयपुर में निवासरत कानोड़ के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर अर्थ सहयोग प्रदान किया। कानोड़ मित्र मंडल की टीम को कानोड़ प्रवास के समय जवाहर विद्यापीठ के फार्मेसी कालेज, स्किल डवलपमेंट प्रोग्राम के अवलोकन का अवसर भी मिला। संचालक नरेंद्र धींग ने पूरा सहयोग प्रदान किया गया। इस कार्य में कार्यकारिणी के तेजसिंह पोखरना, चंद्रकला पोखरना, दिनेश जारोली, गिरिराज सोनी, दिनेश नन्दावत, स्वीटी भानावत, उषा नन्दावत, हिम्मतसिंह पोखरना, दिलीप दक, मनोज दक आदि का पूर्ण सहयोग रहा।

Related posts:

Vedanta Udaipur World Music Festival 2025 kicks off with soulful folk music, bollywood beats, and gl...

Zinc City set to groove to the tunes of Nitin Mukesh at Hindustan Zinc supported Srajan The Spark

तेरापंथ कन्या मंडल की जस्ट वन मिनट प्रतियोगिता संपन्न

कतिपय लोग युवाओं को भ्रमित कर पत्थरबाज बना रहेः सांसद डॉ मन्नालाल रावत

खान सुरक्षा महानिदेशालय ने हिंदुस्तान जिंक की सुरक्षा उत्कृष्टता के लिए की सराहना

प्रो. चूण्डावत स्टेहाएका के उपाध्यक्ष नियुक्त

हिन्दुस्तान जिंक ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्र के विकास हेतु दृढ़ संकल्पित

मुदित व अदिति ने सूचना केन्द्र में भेंट की 16 उपयोगी पुस्तकें

दिव्यांग कन्या पूजन रविवार को

अमरचंदिया तलाब से सटी पहाडिय़ों पर 500 पौधों का रोपण

53वीं अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता में हिन्दुस्तान जिंक की लगातार तीसरी जीत

ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट का आगाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *