कानोड़ मित्र मंडल, उदयपुर द्वारा कानोड़ में 710 स्वेटर वितरित

उदयपुर। कानोड़ मूल के उदयपुर में निवासरत सदस्यों के मैत्री संगठन कानोड़ मित्र मंडल की वर्तमान कार्यकारिणी ने सेवा कार्यों की श्रृंखला में इस सर्दी में अपनी जन्म भूमि कानोड़ नगर के आसपास के ग्रामीण सरकारी विद्यालयों में निर्धन छात्रों को ठंड से बचाव के लिए स्वेटर वितरण कार्य का बीड़ा उठाया तथा 13 स्कूलों रा.प्रा.वि. वार्ड 15, केसरपुरा, रेगर मोहल्ला, संजय कालोनी, करूमडीया, वार्ड 10, कुडीया, देवलिया, आकोला, अचलाना, बडललीफला, केरपुरा, चतुर माध्यमिक, कानोड़ में 710 निर्धन एवं जरूरतमंद छात्र छात्राओं को स्वेटर प्रदान किए।
अध्यक्ष दिलीपकुमार भानावत ने बताया कि कानोड़ मित्र मंडल उदयपुर का सबसे वरिष्ठ संगठन होकर पिछले 40 वर्षों से सेवा कार्य करता आ रहा है। रक्तदान शिविर, मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप, गर्मियों में पानी की कुंडियों की व्यवस्था एवं योग शिविरों आदि के आयोजनों के साथ ही कानोड़ मित्र मंडल ने कोविड महामारी के दौरान भी जिला प्रशासनों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया था। इसी श्रृंखला में इस वर्ष मित्र मंडल की कार्यकारिणी ने इस अभूतपूर्व कार्य का बीड़ा उठाकर मानव सेवा की राह में एक और सेवा कार्य करने का प्रयास किया है।
महामंत्री संजय अलावत ने बताया कि मित्र मंडल ने सेवा कार्य का यह बीड़ा अपने जन्म स्थल की ओर करने का उठाया है जिसे सफल बनाने में कार्यकारिणी सदस्य एवं संरक्षक का पूरा सहयोग रहा। उदयपुर में निवासरत कानोड़ के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर अर्थ सहयोग प्रदान किया। कानोड़ मित्र मंडल की टीम को कानोड़ प्रवास के समय जवाहर विद्यापीठ के फार्मेसी कालेज, स्किल डवलपमेंट प्रोग्राम के अवलोकन का अवसर भी मिला। संचालक नरेंद्र धींग ने पूरा सहयोग प्रदान किया गया। इस कार्य में कार्यकारिणी के तेजसिंह पोखरना, चंद्रकला पोखरना, दिनेश जारोली, गिरिराज सोनी, दिनेश नन्दावत, स्वीटी भानावत, उषा नन्दावत, हिम्मतसिंह पोखरना, दिलीप दक, मनोज दक आदि का पूर्ण सहयोग रहा।

Related posts:

पिम्स उमरड़ा ने जीता पेसिफिक मेडिकॉर्प टूर्नामेंट

विश्व जल दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

एनएसएस के जयपुर शिविर से 400 दिव्यांग लाभान्वित

नि:शुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर 01 नवंबर को

Zinc wins 12th CII National HR Excellence Award

कानोड़ मित्र मंडल के वार्षिक चुनाव 19 को

तीन संतों का आध्यात्मिक मिलन

जिंक वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम के तहत् 118 अधिकारियों को उच्च शिक्षा का अवसर

कलाकारों को संबल देने के लिए कश्ती फाउंडेशन बना रहा ‘तैराकी’ फीचर फिल्म

इंदिरा आईवीएफ ने वाराणसी में मैटकेयर मैटरनिटी एंड चाइल्ड हॉस्पिटल शुभारंभ किया  

उदयपुर के कराते खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 4 लाख से अधिक घरों को बिजली देने के बराबर जीएजी उत्सर्जन की बचत