8 साल की बच्ची से बलात्कार, लोगों ने पुलिस की गाड़ी तोड़ी

उदयपुर : जिले के डबोक थाना क्षेत्र में एक 8 साल की बच्ची से बलात्कार के बाद लोग उग्र हो गए और डबोक थाने के सामने बड़ी संख्या में लोग जुट गए। लोगों ने एसडीएम, पुलिस सहित अन्य प्राइवेट गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उदयपुर-डबोक सर्विस रोड जाम कर दिया। सूचना पर तीन थानों की पुलिस मौके पर तैनात की है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि डबोक थाना क्षेत्र में एक 8 साल की बच्ची रविवार की शाम 7:30 बजे खेत पर गई थी। तभी एक व्यक्ति वहां आया और मुंह दबाकर बच्ची को पास की झाड़ियों में ले गया। फिर डरा-धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। बदहवास बच्ची जैसे-तैसे घर पहुंची। परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी । बच्ची की हालत बिगड़ता देख उसे एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति सामान्य है।
इधर सोमवार सुबह 10 बजे बड़ी संख्या में गांव वाले डबोक थाने पहुंच गए । उन्होंने आरोपी को जल्दी पकड़ने की मांग की। इसी दौरान भीड़ भड़क गई और उदयपुर-डबोक सर्विस लेन से निकल रही बसों में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। कुछ ही देर बाद रोड जाम कर दिया जिससे गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। माहौल गर्माता देख एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, एसडीएम रमेश सिरवी सहित घासा, मावली और फतहनगर थानों से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। मौके से एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की टीम ने सबूत जुटाए। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। एसपी योगेश गोयल ने मामले की जांच एएसपी हितेश मेहता को सौंपी है। पुलिस ने जनता के आक्रोश को देखते हुए आरोपी मंदेसर निवासी रामलाल प़ुत्र दूदा भील को गिरफ्तार कर लिया है।

Related posts:

पिम्स मेवाड़ कप क्रिकेट : टाइटन व स्पार्टन ने दर्ज की जीत

Hindustan Zinc Supported Farmers Achieve INR 5 Cr Revenue Through Five Farmer Produce Organizations

एचडीएफसी बैंक ने मध्य भारत और महाराष्ट्र में मेगा कार लोन मेले का शुभारंभ किया

श्री गुंसाईजी महाराज के उत्सव पर विशाल बावा ने किया लालन बगीची के जीर्णोद्वार का लोकार्पण

वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के सहयोग में जिंक परिवार के 1600 से अधिक सदस्य बने प्रतिभागी

जगुआर लैंड रोवर इंडिया और टाटा पावर ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिये भागीदारी की ...

डॉ. सामौर राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल में शामिल

भारत में किडनी खराब होने का प्रमुख कारण डायबिटीज व हायपरटेंशन: डॉ. बकुल गुप्ता

फेडकुटा के राष्ट्रीय सचिव बनने पर प्रो तीर्थंकर का अभिनंदन

सातवें पेसिफिक क्रिकेट कप का आगाज

Mobil signs Hrithik Roshan as new brand ambassador

Step into the World of Wonder: Nexus Celebration Udaipur Presents the 360 Immersive Dome Experience