8 साल की बच्ची से बलात्कार, लोगों ने पुलिस की गाड़ी तोड़ी

उदयपुर : जिले के डबोक थाना क्षेत्र में एक 8 साल की बच्ची से बलात्कार के बाद लोग उग्र हो गए और डबोक थाने के सामने बड़ी संख्या में लोग जुट गए। लोगों ने एसडीएम, पुलिस सहित अन्य प्राइवेट गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उदयपुर-डबोक सर्विस रोड जाम कर दिया। सूचना पर तीन थानों की पुलिस मौके पर तैनात की है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि डबोक थाना क्षेत्र में एक 8 साल की बच्ची रविवार की शाम 7:30 बजे खेत पर गई थी। तभी एक व्यक्ति वहां आया और मुंह दबाकर बच्ची को पास की झाड़ियों में ले गया। फिर डरा-धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। बदहवास बच्ची जैसे-तैसे घर पहुंची। परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी । बच्ची की हालत बिगड़ता देख उसे एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति सामान्य है।
इधर सोमवार सुबह 10 बजे बड़ी संख्या में गांव वाले डबोक थाने पहुंच गए । उन्होंने आरोपी को जल्दी पकड़ने की मांग की। इसी दौरान भीड़ भड़क गई और उदयपुर-डबोक सर्विस लेन से निकल रही बसों में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। कुछ ही देर बाद रोड जाम कर दिया जिससे गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। माहौल गर्माता देख एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, एसडीएम रमेश सिरवी सहित घासा, मावली और फतहनगर थानों से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। मौके से एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की टीम ने सबूत जुटाए। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। एसपी योगेश गोयल ने मामले की जांच एएसपी हितेश मेहता को सौंपी है। पुलिस ने जनता के आक्रोश को देखते हुए आरोपी मंदेसर निवासी रामलाल प़ुत्र दूदा भील को गिरफ्तार कर लिया है।

Related posts:

पेप्सी ने रणवीर सिंह के साथ एक ब्लॉकबस्टर गठजोड़ की घोषणा की

2nd ASEAN-India Artists’ Camp celebrates 30 years of ASEAN-India ties with Music, Art & Dance

हिंदुस्तान जिंक की जावर माइंस को पर्यावरण के क्षेत्र में सीआईआई राष्ट्रीय पुरस्कार

भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस: दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू

ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बना उज्जवल भविष्य का सपना साकार कर रहे जिंक कौशल केंद्र

राजस्थान के अपने खास को राष्ट्रीय स्तर पर मिला प्रतिष्ठित अवार्ड

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन: लिबर्टी व दिल्ली चैलेंजर्स के बीच होगा खिताबी मुकाबला

कारदेखो को मिली 70 मिलियन डॉलर की फंडिंग, चीन और यूरोप के निवेशकों ने किया कंपनी में निवेश

जिले भर में मनाया 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

महावीर युवा मंच द्वारा ‘सावन सुहाना’ उत्सव आयोजित

पं. चतुरलाल की स्मृति में ‘स्मृतियां’ कार्यक्रम कल

‘डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए’ पर परिचर्चा आयोजित