श्रीमाली समाज की 800 सुहागनें एक साथ करेंगी करवाचौथ पूजन

उदयपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ द्वारा करवाचौथ का सामूहिक उद्यापन श्री संस्कार भवन में आयोजित होगा। इस भव्य आयोजन में 51 महिलाएं करवाचौथ व्रत का उद्यापन करेगी। इस दौरान एक साथ 800 महिलाएं सामूहिक रूप से चंद्रमा की अर्घ्य देकर सुहाग की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करेगी।
श्रीमाली समाज के द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित किए जा रहे करवाचौथ उद्यापन कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। संस्था के सांस्कृतिक मंत्री जमनालाल श्रीमाली ने बताया कि यह उद्यापन अब तक समाज द्वारा किया जा रहा सबसे बड़ा उद्यापन कार्यक्रम होगा जिसे और भव्य बनाने के लिए विभिन्न समितियां दिन रात मेहनत में जुटी है। 20 अक्टूबर को चंद्रोदय के साथ सामूहिक रूप से संस्कार भवन में महिलाएं चन्द्रमा की पूजा करते हुए अर्घ्य देगी। एक साथ 800 महिलाओं द्वारा पूजन किया जाना सभी को आकर्षित करेगा। महिला पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर संस्कार भवन में पहुंचेगी। उनके साथ आने वाले परिवार के सदस्यों को मिलकर करीब 2500 समाज के लोगो का संगम होगा।
श्री श्रीमाली भ्रमण समाज संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम शंकर श्रीमाली ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज की महिलाओं, युवाओं, और वरिष्ठजनों की अलग अलग समितियां बनाई गई है। यह समितियां अपनी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी पूरा करने में जुटी है। श्रीमाली समाज द्वारा उद्यापन करने वाली महिलाओ को 51 साड़ी के साथ अन्य सभी महिलाओं को करीब 800 महिलाओं को 800 करवा, 800 लौठा और प्रत्येक उद्यापन करने वाली महिला के साथ आने वाले परिवारजनों के लिए सामूहिक भोजन की भी व्यवस्था की है।
समाज के संयुक्त महामंत्री भावप्रकाश दशोत्तर ने बताया कि सामूहिक प्रयासों से ही यह भव्य आयोजन सफल हो सकेगा। इसके लिए संस्कार भवन में तैयारिया की जा रही है जिससे एक साथ करीब 2500 समाजजनों के इक्कठा होने से व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल सके।

Related posts:

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4

1400 दिन से अनवरत चल रही योग-यात्रा

हिन्दुस्तान जिंक़ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के लिये की गयी पहल अनुकरणीय : वीरेन्द्रसिंह यादव

पिम्स हॉस्पिटल में बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद बंद किया

सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने की रेल मंत्री से मुलाकात, रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग रखी

Hindustan Zinc’s double sweep at the People First HR Excellence Award 2022

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में उदयपुर संभाग के 9 लोगों की मौत

Hindustan Zinc Ushers in an Era of Online Metal Buying via Digital Auctions

विश्व आदिवासी दिवस पर संगोष्ठी एवं प्रतियोगिता आयोजित

वार्षिक एम्पॉवर यू कार्यक्रम सम्पन्न

प्रो. सारंगदेवोत दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, भारत सरकार के क्षेत्रीय स...

जिसमें मदद का भाव नहीं, वही गरीब : प्रशांत अग्रवाल