पिडिलाइट के प्रभावी टाइल फिक्सिंग एडहेसिव ब्रांड रॉफ ने उपभोक्ता जागरूकता अभियान शुरू किया

उदयपुर : पिडिलाइट, कंस्ट्रक्शन और स्पेशिलिटी कैमिकल्स के प्रमुख निर्माता ने टाइल फिक्सिंग के लिए पुराने विकल्पों की बजाए अपने प्रभावी टाइल फिक्सिंग एडहेसिव ब्रांड रॉफ की ‘मगर की जकड़‘ जैसी मजबूती को लेकर नया उपभोक्ता जागरूकता अभियान शुरू किया है। ये कैम्पेन सीमेंट सहित पारंपरिक टाइल फिक्सिंग प्रोसेस के परिणामस्वरूप टूटी हुई टाइलों, डिबॉन्डिंग, गिरने वाली टाइलों और ऊबड़-खबड़ लगी टाइलों के साथ ग्राहक की हताशा को भी सामने लाएगा। इसमें साफ दिखाया गया है कि गलत टाइल लगाने के कारण ग्राहक लगातार परेशानियों का सामना करता है। पिछले कुछ दशकों में टाइलों के उपयोग में काफी तेजी से बदलाव आया है, और पारंपरिक टाइल फिक्सिंग विधियों का पालन करना आज के ग्राहकों की उभरती जरूरतों के अनुरूप नहीं हो सकता है।
इसके अलावा, अधिकांश अन्य फिक्सिंग एजेंट पानी से सुरक्षित होते हैं और उनमें नमी काफी तेजी से वाष्पीकरण होकर उड़ जाती है। नतीजे में वे जल्दी टूट जाती है और मौसम में लगातार बदलाव के चलते वे अपनी पकड़ खो देते हैं और उखड़ने लग जाते हैं। हालांकि, रॉफ एडहेसिव्स मौसम के अनुसार कैमिकली रिएक्ट करते हैं और इसलिए वे मौसम में आने वाले बदलावों से भी प्रभावित नहीं होते हैं।
सुधांशु वत्स, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस नए कैम्पेन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिडिलाइट, हमेशा से ही तेजी से विकसित होती नई कैटेगरीज में नए उत्पादों को लाकर लीडरशिप हासिल करता है और ये कंपनी की कोर वैल्यू है। इसके चलते हुए पिडिलाइट लगातार आगे बढ़ रही है। हमारे ब्रांड रॉफ का उद्देश्य भारत में टाइल्स लगाने के तरीके को बदलना है। हमारे इस नए अभियान का राष्ट्रव्यापी लॉन्च टाइल फिक्सिंग को लेकर जागरूकता बढ़ाने और ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। रॉफ उत्पादों में अत्याधुनिक तकनीक शामिल है, जो लोकल इंटेलिजेंस के साथ ग्लोबल विशेषज्ञता को शामिल करती है। वे ठेकेदारों, आर्किटेक्चर्स को बिना किसी चिंता के लंबे समय तक चलने वाली खूबसूरत टाइल्स और स्टोन्स बनाने में सक्षम बनाते हैं। इस पहल के माध्यम से हमारा उद्देश्य ग्राहकों को अच्छी तरह से जानकारी आधारित विकल्प बनाने के लिए जागरूक और सशक्त बनाना है।
इन चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, कंपनी ने उपभोक्ताओं को इस संबंध में हर जानकारी प्राप्त कर सही विकल्प चुनने में मदद करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। रॉफ टाइल एडहेसिव विशेष रूप से उन आम समस्याओं को कम करने और खत्म करने के लिए डिजाइन किए गए हैं जिनका सामना लोग टाइल लगाते समय करते हैं। रॉफ टाइल एडहेसिव्स को हाई बॉन्ड स्ट्रेंथ प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है जिसके परिणामस्वरूप टाइलों को बेहतर फिक्सिंग और अधिक से अधिक समतल रखा जा सकता है।
दरअसल, सिरेमिक टाइलों के पीछे मिट्टी की सतह होती है जो सीमेंट के साथ अच्छी तरह से बंध जाती है, विट्रीफाइड टाइलें, जो आज सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली टाइलें हैं, के पीछे एक चिकनी, सपाट और बिना किसी छेदवाली सतह होती है जो अकेले सीमेंट के साथ मजबूती से बंध पाना मुश्किल होता है। साथ ही अलग अलग जगहों पर लगने वाली टाइल का आकार भी बड़ा होता जा रहा है। टाइल लगाने की पारंपरिक विधि उनकी पकड़ की ताकत को काफी कम कर देती है। लगातार बेहतर होती मॉडर्न टाइलों और पत्थरों को अधिक मजबूती के साथ पकड़ बनाए रखने के लिए हाई पावर एडहेसिव्स की आवश्यकता होती है जो सही फिक्सिंग के लिए समान रूप से फैलते हैं।

Related posts:

BSL Ltd commissions ₹150 crore state-of-the-art Cotton Spinning Unit in Bhilwara

साहित्यकार पुरुषोत्तम पल्लव की 21वीं पुस्तक ‘मां शबरी’ का विमोचन

एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न समितियों की बैठक आयोजित

पूर्व राजपरिवार के राजनीति में जुड़ाव की सुगबुगाहट तेज

उदयपुर जिला तैराकी संघ की नई कार्यकारिणी घोषित

जिंक स्मेल्टर देबारी की घाटावाली माताजी किसान उत्पादक कंपनी द्वारा वार्षिक आम सभा आयोजित

मुख्यमंत्री ने किया किसान प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

पेट, आंत, लिवर व मूत्र रोगियों के लिए नि:शुल्क परामर्श शिविर आज से

विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ली अधिक...

भारतीय सिनेमा कला का एक अलग ही क्षेत्र है : डॉ. मृत्युंजयसिंह

लाभकारी कीटों के संरक्षण पर जागरूकता अभियान

Kotak Mahindra Bank Launches Merchant One Account -a Comprehensive Solution for MSMEs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *