विक्रमादित्य रैकेटलॉन विश्व चैंपियनशिप में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

उदयपुर। उदयपुर के विक्रमादित्य चौफला (Vikramaditya Chowfla) को तीसरी बार रैकेटलॉन विश्व चैंपियनशिप (Racketlon World Championships) में भारत (Indain) का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया। यह चैंपियनशिप 2 से 6 अगस्त 2023 तक विक्टोरिया, रॉटरडैम (नीदरलैंड) में खेली जाएगी। पिछले साल टीम ने रैकेटलॉन के इतिहास में पहली बार द नेशन्स कप में स्वर्ण पदक जीता था। फील्ड क्लब सदस्य विक्रमादित्य राजस्थान के उन दो खिलाडिय़ों में से एक हैं जिन्होंने 2012 में दक्षिण कोरिया (ग्वांगजू) में आयोजित वल्र्ड यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *