वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में जेके टायर के शुद्ध लाभ में उछाल

समेकितQ1FY24रु. करोड़
शुद्ध राजस्व3,726
एबिडिटा465
एबिडिटा  मार्जिन12.5%
कर पूर्व लाभ242
कर पश्चात लाभ159

उदयपुर : भारत की अग्रणी टायर निर्मात कम्पनी जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जेके टायर) ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के लिए अपने अनऑडिटेड परिणामों की घोषणा कर दी है। पहली तिमाही के दौरान  कंपनी ने 3726 करोड़ रुपये के शुद्ध राजस्व पर 242 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ एवं 159 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ अर्जित किया है। चेयरमैन एण्ड मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा, प्रोडेक्ट मिक्स के प्रीमियमीकरण पर हमारे निरंतर ध्यान रखने के कारण बेहतर लाभप्रदता के मामले में वित्तीय वर्ष 2024 की शुरुआत सकारात्मक रही है। हकीकत में देखा जाए तो इससे स्थिर इनपुट लागत से सहायता मिली है। उन्होंने कहा कि हम स्वस्थ मैक्रो इकोनॉमिक माहौल के कारण सभी उत्पाद श्रेणियों में रिप्लेसमेंट और ओईएम सेगमेंट में मांग में उछाल देख रहे हैं। उन्होंने आने वाले महीनों में निर्यात मांग भी बढ़ने की उम्मीद भी जताई। डॉ, सिंघानिया ने कहा अच्छे मानसून, बुनियादी ढांचे पर निरंतर जोर और त्योहारी सीजन के साथ, हम टायरों की मांग को लेकर आशावादी बने हुए हैं, उन्होंने कहा जेके टायर की सहायक कंपनियों कैवेंडिश इंडस्ट्रीज लिमिटेड और जेके टॉर्नेल, मैक्सिको ने कंपनी के समग्र राजस्व और लाभप्रदता में स्वस्थ योगदान के साथ अच्छा प्रदर्शन जारी रखा, उन्होंने आगे कहा, हमें विश्वास है कि भारत की विकास कहानी हमें जबरदस्त अवसर प्रदान करेगी और हम आने वाले वर्षों में त्वरित विकास का मार्ग प्रशस्त करने के लिए अपनी रणनीतियों को समुचित बना रहे हैं।

Related posts:

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने की कुलदेवी बाण माताजी की विशेष पूजा-अर्चना
यूएसएफबीएल और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल बैंकिंग का इनोवेटिव प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रोग्राम
एचडीएफसी बैंक और फ्लाईवायर में गठबंधन
हर प्राणी के घट में बिराजमान ईश्वर को पहचानने की सीख देती हैं पुराणों की कथाएं - त्रिपाठी
“स्मृतियों की सुगंध से” पुस्तक का विमोचन
जिंक द्वारा सीसी रोड और पेयजल की सौगात पाकर खुश हुए ग्रामीण
स्टाइल एन सीज़र्स हेयर, ब्यूटी एंड मेकअप सैलून का शुभारंभ रविवार को
दो दिवसीय संगोष्ठी एवं कला सृजन कार्यशाला शुरू
एचडीएफसी बैंक द्वारा उदयपुर में ब्लड स्टोरेज यूनिट का उद्घाटन
HDFC Bank Organises Grameen Loan Mela at Bundi
Flipkart strengthens its Kirana Delivery Program for the upcoming festive season
SUNDELI, a young B2B brand has tied up with NAVITAS Solar as their sole distributor in Rajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *