टिकिट मांगने का हक सभी को : खराड़ी

उदयपुर। उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को अध्यक्ष फतहसिंह राठौड़ के नेतृत्व में सूचना केंद्र सभागार में आयोजित की गई। बैठक का विषय आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए आवेदनकर्ताओं से आवेदन लेने का था। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त लोकसभा क्षेत्र पर्यवेक्षक कांतिभाई खराड़ी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त उदयपुर शहर विधानसभा प्रभारी राजस्थान सरकार के मंत्री भजनलाल जाटव, मुरारीलाल मीणा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और सह प्रभारी असरार अहमद मौजूद थे।
पर्यवेक्षक खराड़ी और प्रभारी मंत्री जाटव और मीणा ने कहा कि टिकट मांगने का हक सबको है। हर कार्यकर्ता जो पार्टी में काम करता है उसे टिकट मांगने का हक है परंतु टिकट एक को ही मिलता है और सबको एकजुट होकर उसे जिताना है। सभी पार्टी के प्रति समर्पण और त्याग की भावना रख समर्पित रहे। कभी न कभी पार्टी उन्हें भी मौका देती है। सभी शालीनता और गरिमापूर्ण तरीके से अपनी दावेदारी पेश करें। टिकट मांगे। आलाकमान तय करेंगे कि टिकट किसे देना है। हम सारे आवेदन जयपुर, दिल्ली पहुंचा देंगे। टिकट वहां से तय होगा और जिसको भी टिकट मिले हम सभी को एकजुट होकर उसे जिताना है।
इस अवसर पर कुल 33 दावेदारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। इस मौके पर पूर्व सांसद व पूर्व सीडबल्यूसी सदस्य रघुवीरसिंह मीणा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव गोपाल कृष्ण शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश श्रीमाली, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दिनेश श्रीमाली, पूर्व अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा, राजीव सुवालका, ए ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा, बी ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, पार्षद अरुण टॉक, केजी मूंदड़ा, विनोद पानेरी, खूबीलाल मेनारिया, हरीश शर्मा, दिनेश दवे, मोहसिन खान, प्रकाश श्रीमाल, दिलीप प्रभाकर, सीताराम चौधरी, पार्षद शंकर चंदेल, गौरव प्रताप सिंह, रेखा डांगी, गिरीश भारती, रविंद्र पाल सिंह कप्पू, बतुल हबीब, उषा गुप्ता, मधु सालवी, चंदा सुवालका, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नजमा मेवाफरोश, बबलू टांक, तीरथ सिंह खेरोलिया, रियाज हुसैन, मोहम्मद अयूब, धर्मेश मालवीय, ऋतुराज मिश्रा, राजेश दया, दीपक सुखाडिय़ा सहित कई कांग्रेस जन और दावेदारों के समर्थक मौजूद थे।

Related posts:

‘एलजीबीटीक्यूआईए समुदाय की वर्तमान स्थिति तथा मीडिया और समाज की भूमिका’ पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

नारायण सेवा संस्थान के शिविर में 593 दिव्यांग कृत्रिम अंग से चले, राज्यपाल ने दिया आशीर्वाद

सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा अभियान के तहत सीपीआर फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यशाला एवं सम्मान समारोह आयोजित

सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु हिन्दुस्तान जिंक सम्मानित

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किसानों के लिये कृषि सेवा केंद्र का शुभारंभ

इल्युमिनाती फैशन शो के प्री ऑडिशंस सम्पन्न

Hindustan Zinc's four business units bags 19 awards at the 33rd MEMC (Mines Environment & Mineral Co...

बैंक संबंधी जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैठक में वार्षिक साख योजना 2024-25 पर हुई चर्चा

राज्य सरकार करेंगी माटी के लाल का सम्मान - टाक

पोषकता से भरपूर मोटे अनाज के पीछे भागने लगा है अमीर आदमी: डाॅ. कौशिक

Road Safety Session for Deaf and Mute Students by Hindustan Zinc

HDFC Bank Crosses Landmark Milestone of 2 Crore Credit Cards in Force