टिकिट मांगने का हक सभी को : खराड़ी

उदयपुर। उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को अध्यक्ष फतहसिंह राठौड़ के नेतृत्व में सूचना केंद्र सभागार में आयोजित की गई। बैठक का विषय आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए आवेदनकर्ताओं से आवेदन लेने का था। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त लोकसभा क्षेत्र पर्यवेक्षक कांतिभाई खराड़ी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त उदयपुर शहर विधानसभा प्रभारी राजस्थान सरकार के मंत्री भजनलाल जाटव, मुरारीलाल मीणा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और सह प्रभारी असरार अहमद मौजूद थे।
पर्यवेक्षक खराड़ी और प्रभारी मंत्री जाटव और मीणा ने कहा कि टिकट मांगने का हक सबको है। हर कार्यकर्ता जो पार्टी में काम करता है उसे टिकट मांगने का हक है परंतु टिकट एक को ही मिलता है और सबको एकजुट होकर उसे जिताना है। सभी पार्टी के प्रति समर्पण और त्याग की भावना रख समर्पित रहे। कभी न कभी पार्टी उन्हें भी मौका देती है। सभी शालीनता और गरिमापूर्ण तरीके से अपनी दावेदारी पेश करें। टिकट मांगे। आलाकमान तय करेंगे कि टिकट किसे देना है। हम सारे आवेदन जयपुर, दिल्ली पहुंचा देंगे। टिकट वहां से तय होगा और जिसको भी टिकट मिले हम सभी को एकजुट होकर उसे जिताना है।
इस अवसर पर कुल 33 दावेदारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। इस मौके पर पूर्व सांसद व पूर्व सीडबल्यूसी सदस्य रघुवीरसिंह मीणा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव गोपाल कृष्ण शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश श्रीमाली, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दिनेश श्रीमाली, पूर्व अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा, राजीव सुवालका, ए ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा, बी ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, पार्षद अरुण टॉक, केजी मूंदड़ा, विनोद पानेरी, खूबीलाल मेनारिया, हरीश शर्मा, दिनेश दवे, मोहसिन खान, प्रकाश श्रीमाल, दिलीप प्रभाकर, सीताराम चौधरी, पार्षद शंकर चंदेल, गौरव प्रताप सिंह, रेखा डांगी, गिरीश भारती, रविंद्र पाल सिंह कप्पू, बतुल हबीब, उषा गुप्ता, मधु सालवी, चंदा सुवालका, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नजमा मेवाफरोश, बबलू टांक, तीरथ सिंह खेरोलिया, रियाज हुसैन, मोहम्मद अयूब, धर्मेश मालवीय, ऋतुराज मिश्रा, राजेश दया, दीपक सुखाडिय़ा सहित कई कांग्रेस जन और दावेदारों के समर्थक मौजूद थे।

Related posts:

‘एलजीबीटीक्यूआईए समुदाय की वर्तमान स्थिति तथा मीडिया और समाज की भूमिका’ पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

श्री महालक्ष्मी कोटि कुंकुमार्चन यज्ञ पूजा विराट महोत्सव

Hindustan Zinc’s Samadhan generates Diversified Farm Income of over ₹192 Cr for 1.4 Lakh Farmers

हिंदुस्तान जिंक भारत की एकमात्र खनन कम्पनी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक-2020 में शामिल

HDFC Bank opens branch at Kavaratti Island, Lakshadweep

Vedanta Udaipur World Music Festival and Hindustan Zinc Limited together launch the Vedanta Talent H...

इंडियन बैंक ने कृत्रिम अंगों के लिए दी मदद

हिंदुस्तान जिंक 14वें सीआईआई नेशनल एचआर अवार्ड में एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित

शीतला माताजी को लगाये ठण्डे नैवेद्य के भोग

अब पेटीएम पर उपलब्ध है आईसीआईसीआई प्रू आईप्रोटेक्ट स्मार्ट

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने सांवलिया सेठ के दर्शन कर कन्नौज में महाराणा प्रताप की प्रतिमा और निम्बाहेड़ा म...

पिम्स हॉस्पिटल में विश्व रेडियोलॉजी दिवस मनाया