नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने ‘द ग्लॉस बॉक्स’ की घोषणा की

उदयपुर। तेजी से बदलती दुनिया में ब्यूटी एवं वैलनेस यूं ही बातचीत में इस्तेमाल होने वाले शब्द नहीं रह गए हैं बल्कि इनकी अहमियत बहुत बढ़ गई है। विविध प्रकार के कॉस्मेटिक्स और वैलनेस ब्रांडों के बीच से अपने मन मुताबिक उत्पाद चुनना चाहते हैं तो नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल वो जगह है जहां 8 सितंबर को आना चाहिए। त्योहारों का मौसम है और ऐसे में सितंबर माह में जानेमाने ब्यूटी ब्रांड शानदार डील्स प्रस्तुत कर रहे हैं। भारत का सबसे बड़ा रिटेल प्लैटफॉर्म नेक्सस मॉल्स ‘द ग्लॉस बॉक्स’ की शुरुआत करने को बिल्कुल तैयार है। नेक्सस ब्रांड के पोर्टफोलियो में मौजूद सभी 17 मॉल्स के माध्यम से देशभर में एक अभूतपूर्व कॉस्मेटिक्स, ग्रूमिंग और वैलनेस कैम्पेन चलाई जा रही है जो ब्यूटी एवं वैलनेस इंडस्ट्री के भविष्य को नए आयाम देगी और आपके लिए सुंदरता का एक अनूठा अनुभव लेकर आएगी।
‘द ग्लॉस बॉक्स’ कैम्पेन 8 सितंबर से लाइव हो जाएगी और इसका लक्ष्य है ब्यूटी एवं वैलनेस के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करना। इसमें बहुत से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय वैलनेस ब्रांड, मशहूर मेकअप आर्टिस्ट, ब्यूटी ऐक्सपर्ट और ब्लॉगर भाग लेंगे और नेक्सस मॉल्स पोर्टफोलियो में मौजूद सभी मॉल्स में आगंतुकों को एक शानदार अनुभव प्राप्त होगा। प्रीमियम कॉस्मेटिक्स और वैलनेस उत्पादों का सावधानी पूर्वक तैयार किया गया संग्रह सबसे लोकप्रिय ब्रांडों को नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में एकजुट करने जा रहा है। बाकी ब्यूटी फैस्ट के मुकाबले जो चीज ‘द ग्लॉस बॉक्स’ को अलग करती है वह है ‘फिजिटल’ कन्वज्र्ड ऐक्सपीरियेंसिस का समूह जिसे इस प्रकार क्यूरेट किया गया है कि उपभोक्ता स्किनकेयर, मेकअप, हेयरकेयर, स्पा, वैलनेस आदि जानेमाने ब्रांडों को महसूस कर सकें। ग्राहक लाइव डैमॉन्स्ट्रेशन में भाग ले सकते हैं अथवा अपने जैसे विचार वाले लोगों से कनेक्ट कर के मजेदार अनुभव ले सकते हैं। इस कैम्पेन के तहत जो कार्यक्रम होने हैं उनमें शामिल है- विशेषज्ञों के साथ स्पेशल मास्टर क्लास सैशन जो ब्यूटी एवं वैलनेस इंडस्ट्री के बदलाव और उसके असर पर चर्चा करेंगे तथा संपूर्ण स्वास्थ्य से संबंधित नये रुझानों व तकनीकों पर बहुमूल्य जानकारी साझा करेंगे। ‘द ग्लॉस बॉक्स’ में भाग लेने वाले ब्रांडों में नायका लक्स, स्मिटेन, द बॉडी शॉप, स्विस ब्यूटी, कलरबार, शुगर, फेसिस, प्लम, मामा अर्थ, बिलीव और द मैन कंपनी शामिल हैं ।

Related posts:

सांसद मीणा ने ढेलाणा में 80 परिवारों को बाटी राशन सामग्री
राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
मानव सेवा समिति के प्रकाश वर्डिया अध्यक्ष, शिवरतन तिवारी सचिव बने
फतहनगर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प
कलेक्टर और खान निदेशक ने किया कला प्रदर्शनी का  शुभारंभ
Hindustan Zinc’s Sakhi women moving towards new horizon for greater good
रामभक्ति और आनन्द में झूमा नारायण सेवा संस्थान, प्रशान्त अग्रवाल ने मेवाड़वासियों के लिए की मंगलकामन...
डॉ. कमलेश शर्मा और अमित शर्मा को मिला ‘लाइफ टाइम मरु रत्न 2023’ पुरस्कार
कोविड-19 से राहत के प्रयासों में जेके टायर्स अपनी प्रतिबद्धता पर कायम
नरेन्द्रकुमार जैन महावीर युवा मंच के अध्यक्ष निर्वाचित
बाल दिवस एवं नेशनल पीडोडोंटिस्ट डे मनाया
वेदांता ने की डिमर्जर की घोषणा, पांच नई कंपनियां लिस्टेड होंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *